पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (18 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (18 अक्तूबर)

उचित प्रशिक्षण से होगा सुचारू निर्वाचन कार्य - श्री भदौरिया
प्रशिक्षण में मतदान से जुडे हर निर्देश की जानकारी दें-श्रीमती बालिम्बे 

panna news
पन्ना 17 अक्टूबर 13/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में विधान सभा निर्वाचन के संबंध में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए चुनाव सम्पन्न कराएं। चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण भाग प्रशिक्षण है। उचित प्रशिक्षण आधा कार्य पूरा कर देता है। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक मतदान कर्मी को निर्वाचन की प्रक्रिया, वोटिंग मशीन के संचालन तथा चुनाव के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूरी जानकारी दें। उनकी प्रत्येक शंका का समाधान करें। मतदान के संबंध में आयोग द्वारा विस्तृत निर्देश पुस्तिका में दिए गए हैं। इसका कई बार अध्ययन, मनन करके पूरी तरह आत्मसात कर लें। इसी के आधार पर मतदान की प्रक्रिया संचालित कराएं। मतदान के दौरान सुरक्षा के कडे प्रबंध किए जाएंगे। पीठासीन अधिकारी तथा सभी मतदान कर्मी निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने कहा कि मास्टर ट्रेनर मतदान कर्मियों को चुनाव से जुडी हर जानकारी का प्रशिक्षण दें। वोटिंग मशीन के संचालन, माकपोल तथा मतदान केन्द्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीठासीन अधिकारी को सचेत करें। प्रशिक्षण का कार्य ठीक तरह से सम्पादित होने पर ही निर्वाचन कार्य सुचारू संचालित होगा। आयोग के निर्देश, नियमों तथा कानूनी प्रावधानों की पूरी जानकारी देें। कई बार मौके पर व्यवहारिक कठिनाईयां आती हैं उनके समाधान के लिए उन्हें उचित मार्गदर्शन दें। वोटिंग मशीन, मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी, चुनाव सामग्री की सीलिंग, टेण्डर बोट, चेलेन्ज बोट तथा प्राक्सी मतदान के संबंध में बार-बार जानकारी दें। इस चुनाव में पीठासीन अधिकारी को आयोग द्वारा निर्धारित 16 बिन्दुओं के प्रपत्र पर मतदान की जानकारी देना अनिवार्य है। इस प्रपत्र के बिना मतदान सामग्री जमा नही की जाएगी। सभी मास्टर ट्रेनरों को मुख्य प्रशिक्षक, प्रोफेसर एच.एस. शर्मा तथा डाॅ0 एस.पी. सिंह ने मतदान की पूरी प्रक्रिया का सिलसिलेवार प्रशिक्षण दिया। डाॅ0 शर्मा ने कहा कि आयोग द्वारा मतदान की सरल प्रक्रिया निर्धारित की गई है। सभी निर्देशों को यदि ध्यान से पढ कर और समझकर उनका पालन करें तो मतदान में किसी तरह की कठिनाई नही होगी। वोटिंग मशीन का संचालन बहुत सरल है। मास्टर ट्रेनर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देते समय आयोग की निर्देश पुस्तिका के प्रत्येक बिन्दु की जानकारी दें। छोटी-छोटी सावधानियों की भी चर्चा करें। मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण के दौरान मतदाता सूची, मतदान केन्द्र की व्यवस्था, मतदान केन्द्र सुरक्षा, दिखावटी मतदान, एजेण्ट की नियुक्ति तथा मतपत्र लेखा तैयार करने की जानकारी दी गई। उन्हें विकलांग मतदाताओं के लिए सहयोगी की नियुक्ति, टेण्डर बोट, निर्वाचन में तैनात मतदान कर्मियों द्वारा मतदान, डाक मत पत्र, अमिट स्याही लगाने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण मंे बताया गया कि अब मतदाता के लिए किसी को भी वोट न देने का भी विकल्प मशीन में दिया गया है। उम्मीदवारों के नाम के बाद सबसे अन्त में उपरोक्त में से कोई नही का बटन रहेगा। यदि किसी मतदान केन्द्र में किसी विशेष कारण से मतदान का वाहिष्कार किया गया है तो भी मतदान की निर्धारित अवधि तक मतदान केन्द्र खुला रहेगा तथा सभी मतदान कर्मी अपने-अपने कार्य में तैनात रहेंगे। मतदान के समय किसी तरह की वाधा आने, उपद्रव अथवा हिंसा होने पर तत्काल उसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय एवं पुलिस को दें। प्रशिक्षण में सभी मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे। 

मशीनों का प्रथम चरण का रेण्डमाईजेशन सम्पन्न

panna news
पन्ना 17 अक्टूबर 13/आगामी विधान सभा चुनाव में मतदान इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों से कराया जाएगा। इनकी जांच का कार्य सम्पन्न किया जा चुका है। वोटिंग मशीनों के प्रथम चरण का रेण्डमाईजेशन कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में मान्यता प्राप्त राजनैतिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रदीप अहिरवार द्वारा कम्प्यूटर के द्वारा रेण्डमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रथम चरण के रेण्डमाईजेशन के बाद विधान सभा क्षेत्र पन्ना के लिए 262, पवई के लिए 317 तथा गुनौर के लिए 246 मशीनों का चिन्हांकन कर लिया गया है। इन्ही 825 मशीनों से मतदान कराया जाएगा। इसमें कुल मतदान केन्द्रों की मशीनों के साथ 15 प्रतिशत सुरक्षित मशीनें भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल होने तथा उम्मीदवार तय होने के बाद वोटिंग मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन चुनाव प्रेक्षक तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पुनः किया जाएगा। तब इन मशीनों को कम्प्यूटर प्रोग्राम के आधार पर मतदान केन्द्र निर्धारित कर दिए जाएंगे। मतदान केन्द्रों के लिए मशीन का नम्बर निर्धारित हो जाएगा। उसी मशीन से मतदान कराया जाएगा। रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चिन्हित मशीनों के नम्बर की विधान सभावार सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान की गई। इस अवसर पर एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

सुपरवाईजर का कटा 7 दिन का वेतन

पन्ना 17 अक्टूबर 13/गत दिवस जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा पवई क्षेत्र के आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाडी केन्द्र सुनेही, बिरसिंहपुर, दीवई तथा सिमराबहादुर में दर्ज बच्चों की तुलना में उपस्थिति कम पाई गई। इन केन्द्रों मे नवजात शिशुओं का बजन दर्ज नही किया गया है। इन केन्द्रों का सुपरवाईजर द्वारा गत 3 महीनों में निरीक्षण नही किया गया है। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी बी.एल. विश्नोई ने सुपरवाईजर श्रीमती कृष्णा सेन का 7 दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं। 
समाचार क्रमांक 1770-89

नामांकन से पहले खोलना होगा बैंक में खाता

पन्ना 17 अक्टूबर 13/जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों में एक नवंबर से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने के पूर्व प्रत्येक उम्मीदवार को नया बैंक खाता खोलकर उसकी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया ने बताया कि उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र के साथ बैंक खाते की अनिवार्य रूप से जानकारी प्रस्तुत करें। बैंक खाते के बिना नामांकन पत्र मान्य नही किया जाएगा। इस बैंक खाते से ही उम्मीदवार चुनाव खर्च के लिए राशि का भुगतान करेंगे। उम्मीदवार के लिए चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 16 लाख रूपये निर्धारित की गई है। इसमें वाहन, सभा, विज्ञापन, बैनर, पोस्टर सहित चुनाव से जुडा सभी तरह का खर्च शामिल है। खर्च में निगरानी रखने के लिए वीडियो दल, उडनदस्ता, निर्वाचन प्रेक्षक तथा व्यय लेखा दल तैनात कर दिए गए हैं। इनके द्वारा उम्मीदवार के चुनाव प्रचार में किए जा रहे खर्च की सतत निगरानी रखी जाएगी। 
समाचार क्रमांक 1771-90

उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर रहेगी पूरी निगरानी-श्री भदौरिया

पन्ना 17 अक्टूबर 13/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में व्यय परीक्षण दलों को प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया ने कहा कि चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर निगरानी के लिए पूरे प्रबंध किए हैं। जिला तथा रिटर्निंग आफीसर स्तर पर अलग-अलग व्यय, लेखा दल तैनात किए गए हैं। इनके द्वारा प्रतिदिन चुनाव खर्च की जानकारी निर्धारित प्रपत्रों में संकलित की जाएगी। सभी व्यय पे्रक्षक तथा लेखा परीक्षण से जुडे अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित प्रपत्रों एवं आयोग के निर्देशों की पूरी जानकारी लेकर आवंटित विधान सभा में जाकर अपना कार्य करें। व्यय लेखा की पूरी जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रतिदिन प्रस्तुत करें। उन्होंने संभागीय लेखा अधिकारी पीएचई मर्तण्ड द्विवेदी को प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उम्मीदवार केवल एक बैंक खाते से ही पूरा चुनाव खर्च का भुगतान करेंगे। इसकी निगरानी के लिए वीडियो सर्विलेन्स दल, उडनदस्ता, जिला स्तरीय मीडिया, निगरानी समिति तथा व्यय लेखा दल तैनात किए गए हैं। विज्ञापन, पेड न्यूज, सभा, जुलूस, पोस्टर, बैनर, दीवार लेखन, लाउड स्पीकर, वाहन आदि सहित सभी तरह का चुनाव खर्च दर्ज किया जाएगा। इसका पूरा विवरण व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा इस चुनाव में कई नई व्यवस्थाएं की गई हैं। इनके अनुरूप समस्त गतिविधियां संचालित होंगी। व्यय लेखा प्रभारी तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने वीडियोग्राफी सहित निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि व्यय लेखा दल से जुडे हुए विभिन्न दल प्रतिदिन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में पूरी जानकारी प्रस्तुत करें। नामांकन पत्र दाखिल होने के दिन से ही चुनाव खर्च का विवरण दर्ज करना अनिवार्य होगा। सभी संबंधित अधिकारी आयोग के निर्देशों के अनुरूप समस्त पंजियां तैयार कर लें। बैठक में मास्टर ट्रेनर एच.एस. शर्मा तथा एस.पी. सिंह सहित व्यय लेखा निगरानी दल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।   समाचार क्रमांक 1772-91

मतदान दलों प्रथम चरण का प्रशिक्षण 21 अक्टूबर से

पन्ना 17 अक्टूबर 13/विधान सभा चुनाव के लिए तैनात मतदान दलों को 21 से 23 अक्टूबर तक 13 प्रशिक्षण केन्द्रों में चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए मास्टर ट्रेनर तैनात कर दिए गए हैं। इस संबंध में एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा। इसमें पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 1,2 एवं 3 शामिल रहेंगे। डाइट पन्ना में डाॅ. सी.एम. अग्रवाल तथा योजना अधिकारी शिक्षा के.के. खरे एवं प्रदीप खरे प्रशिक्षण देंगे। छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में प्राध्यापक डाॅ. पी.पी. गौर, व्याख्याता आर.पी. खरे एवं संतोष खरे प्रशिक्षण देंगे। शासकीय आर.पी.उ.मा.वि. पन्ना में डाॅ. ए.के. खरे, प्राचार्य आर.पी. शुक्ला तथा डाॅ. संजय जडिया एवं उ.मा.वि. अजयगढ में प्राध्यापक अरबिल हुजूर, व्याख्याता एन.पी. सिंह तथा व्याख्याता एस.बी. गर्ग प्रशिक्षण देंगे। शासकीय कन्या उ.मा.वि. अजयगढ में प्रो. एस.एस. राठौर, प्राचार्य आर.के. रैकवार तथा शिवगोपाल सिंह प्रशिक्षण देंगे। शा.बा.उ.मा.वि. देवेन्द्रनगर में डाॅ. एम.के. सिन्हा, आर.एल. शुक्ला तथा शिवजी राय एवं उ.मा.वि. गुनौर में डाॅ. जे.के. वर्मा, डाॅ. आर.एन. शर्मा एवं प्राचार्य एम.एल. पाण्डेय प्रशिक्षण देंगे। आईटीआई गुनौर में डाॅ. विनय श्रीवास्तव, रमजान खान तथा राकेश खरे, बालक उ.मा.वि. अमानगंज में प्रोफेसर बी.के. दीक्षित, प्रमोद अवस्थी तथा एम.सी. जैन प्रशिक्षण देंगे। उ.मा.वि. सिमरिया में नरेश पटेल, एम.एल. तिवारी तथा एस.के. शर्मा, उ.मा.वि. रैपुरा में आर.एम. दत्ता, एच.के. शुक्ला तथा एस.के. खरे प्रशिक्षण देंगे। उ.मा.वि. शाहनगर में एस.एन. त्रिपाठी, डाॅ. राजीव सिंह तथा पवन शर्मा एवं उ.मा.वि. पवई में एस.के. पटेल, पी.पी. मिश्रा तथा प्रमोद खरे प्रशिक्षण देंगे। श्री बालिम्बे ने मतदान दल के सभी सदस्यों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 
समाचार क्रमांक 1773-92

कोई टिप्पणी नहीं: