ईवीएम से मतदान कराने के व्यवहारिक तरीके बताये, मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण आज जतारा में संपन्न
टीकमगढ़, 20 अक्टूबर 2013 । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2013 जिले में निष्पक्ष और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप संपन्न हो सकें इस हेतु जिले में प्रथम चरण में 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक निर्वाचन कार्य में लगने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपादित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जतारा के बालक हायर सेकेण्ड्री में संपन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन में लगे अधिकारियों को ई.व्ही.एम. मशीन से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने और निर्वाचन जानकारी संधारित करने संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया । प्रथम चरण के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक एक को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को खास तौर पर ई.व्ही.एम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) के बारे में तकनीकी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण विस्तार से दिया गया है। मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण देकर तैयार किये गये मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान मशीन सहित सम्पूर्ण मतदान सामग्री के बारे में उपयोगी जानकारी दी। इस प्रशिक्षण के जरिए पीठासीन अधिकारी को मतदान केन्द्र की स्थापना, मतदान शुरू होने से पूर्व की जाने वाली घोषणा, एजेन्टो की मौजूदगी में मोकपोल ग्रीन पेपर सील लगाना, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए उपाय, मतदान केन्द्र में और बाहरी 200 मीटर की परिधि में प्रतिबंधात्मक आदेशों के पालन आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारियों को समझाइश दी गई कि निर्वाचन सामग्री प्राप्त करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि सूची के अनुसार सभी सामग्री उन्हें मिल गई है। मुख्य रूप से मतदान यूनिट, नियंत्रण यूनिट, निविदŸा मतपत्र, मतदाताओं का रजिस्टर, निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति और नामावली की अतिरिक्त प्रतियाँ, ग्रीन पेपर सील, सीलिंग वैक्स एवं अमिट स्याही महत्वपूर्ण सामग्री में शामिल है।
रूचि से लिया प्रशिक्षण
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल ंिसंह ने बताया कि इस बार अलग-अलग कमरों में 50-50 के समूह में प्रशिक्षण दिया गया जिससे लोगों ने रूचि के साथ प्रशिक्षण लिया। उन्होंने प्रशिक्षण कक्ष में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के बीच बैठकर प्रशिक्षण की बारीकियाँ समझीं। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे सभी अधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से मतदान से संबंधित सभी पहलुओं को ली�भाँति समझ लें, जिससे मतदान संपादित कराने में कोई दिक्कत न आए।
डाक मत पत्र के लिये फाॅर्म भरवाए
मतदान दलों में शामिल किए गए सभी अधिकारी व कर्मचारी भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिये प्रशिक्षण के दौरान डाक मत पत्र के लिये उनसे फाॅर्म-12 भरवाए गए। डाक मत पत्र के नोडल अधिकारी एवं ई.ई.पी.एच.ई. श्री महेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के पहले दिन एक हजार से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने डाक मत पत्र के लिये फाॅर्म भरे हैं। मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के समय अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपाल सिंह, एस.डी.एम. एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री एस.एल.सोनी, तहसीलदार श्री राजेन्द्र पवार, नायब तहसीलदार श्री एन.के. शुक्ला, मास्टर ट्रेनर्स (निर्वाचन प्रशिक्षण अधिकारी) सहित मतदान दलांे के गठन व प्रशिक्षण से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।
पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आज टीकमगढ़ में
टीकमगढ़, 20 अक्टूबर 2013 । अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2013 जिले में निष्पक्ष और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप संपन्न हो सकें इस हेतु जिले में प्रथम चरण में निर्वाचन कार्य में लगने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपादित किया जा रहा है । इसी क्रम में 21 अक्टूबर को टीकमगढ़ में विधानसभा क्षेत्र टीकमगढ़ के पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से आरंभ होगा।
व्यय लेखा दल का प्रशिक्षण 22 को
टीकमगढ़, 20 अक्टूबर 2013 । अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2013 में अभ्यर्थियों के द्वारा रिर्टर्निंग आॅफीसर के स्तर पर जमा की किये जाने वाले व्यय लेखा के संबंध में पूर्व में बैठक/प्रशिक्षण आयोजित किये गये । इसी क्रम में रिटर्निंग आॅफीसर के स्तर पर गठित किये गये व्यय लेखा दल का प्रशिक्षण 22 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में रखा गया है । सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।
निर्वाचन आयोग के पास 89 लाख से अधिक मतदाताओं के मोबाइल नंबर एकत्रित
टीकमगढ़, 20 अक्टूबर 2013 । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश में 89 लाख मतदाताओं के मोबाइल नंबर एकत्रित किये जा चुके हैं । मतदान के पहले मतदाताओं को मोबाइल पर एसएमएस भेजकर वोट अवश्य डालने का कहा जायेगा। सबसे अधिक मोबइल नंबर इंदौर जिले के मतदाताओं के एकत्रित किये गये हैं, जिसकी संख्या 10 लाख 87 हजार 682 है । इसके बाद के क्रम में 7 लाख 98 हजार 816 भोपाल, 5 लाख 63 हजार 45 सीहोर, 4 लाख 86 हजार 70 जबलपुर, 4 लाख 42 हजार 185 ग्वालियर, 4 लाख 3 हजार 231 छतरपुर, 3 लाख 19 हजार 566 भिंड, 2 लाख 78 हजार 896 सागर, 2 लाख 19 हजार 721 रमलाम प्रमुख रूप से शामिल हैं, जो मतदाताआंे के मोबाइल नंबर संग्रहीत किये गये हैं। इसी क्रम में टीकमगढ़ जिले के 13 हजार 701 मतदाताओं के मोबाइल नंबर एकत्रित किये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें