भाजपा के लोग झूठ की खेती बंद करें : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 12 नवंबर 2013

भाजपा के लोग झूठ की खेती बंद करें : नीतीश

भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भाजपा को झूठ बोलना बंद करने की नसीहत देते हुए आरोप लगाया कि वे लोग अपने खोखलेपन को उजागर कर रहे हैं।

नीतीश ने कहा कि भाजपा के लोग झूठ की खेती बंद करें। सच सुनने का साहस करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग भाजपा के लोग करते हैं उसमें सच्चाई का कहीं नामो निशान नहीं है। बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश ने वे (भाजपा) पॉलिटिकल पार्टी चलाते हैं तो हम लोग भी पॉलिटिकल पार्टी चलाते हैं।

नीतीश ने कहा कि आप आरोप लगाएंगे तो उसका उत्तर मिलेगा इसलिए तथ्यों पर बात कीजिये। भाजपा नेताओं पर प्रहार करते हुए नीतीश ने कहा कि उनकी बातों में खोखलापन है। कुछ है नहीं, एक प्रचार का आडंबर है। वे प्रतिदिन अपने खोखलेपन को उजागर कर रहे हैं। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर झूठ की खेती करने में माहिर होने की नीतीश की टिप्पणी पर पार्टी की प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कल कहा था कि मैं केवल यही कह सकती हूं कि जो उनकी (नीतीश) मानसिक स्थिति और मन: स्थिति है वही प्रश्नचिन्ह लगाने वाली चीज है और चीजों की तरह बिहार में मानसिक स्वास्थ्य संस्थाओं की भी बहुत कमी है। लगता है राज्य को और मानसिक संस्थाओं की आवश्यकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: