उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी पेरू, क्यूबा और ब्रिटेन की अपनी आठ दिवसीय सरकारी यात्रा संपन्न होने के बाद शनिवार को भारत के लिए रवाना हो गए। प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड सेन्टर फॉर इस्लामिक स्टडीज में नागरिकता और पहचान विषय पर व्याख्यान देने के बाद अंसारी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
वह क्यूबा से शुक्रवार रात यहां आए थे। क्यूबा की राजधानी हवाना में उन्होंने वहां प्रख्यात क्रांतिकारी नेता फिडेल कास्त्रो से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने करीब 65 मिनट तक भारत-क्यूबा संबंधों पर चर्चा की। अंसारी ने 87 वर्षीय फिडेल कास्त्रो के छोटे भाई और क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो से भी मुलाकात की थी। इससे पहले वह लातिन अमेरिकी देश पेरू गए थे।
इस यात्रा के दौरान भारत ने पेरू के साथ रक्षा सहयोग सहित चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए ताकि नई दिल्ली और लातिन अमेरिकी देश के रिश्तों को और अधिक मजबूत किया जा सके।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें