हेमंत सोरेन ने उद्योग जगत को झारंखड में निवेश करने का न्योता देते हुए कहा है कि झारखंड ने कभी उद्योग जगत को निराश नहीं किया है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में निवेश आमंत्रित करते हुए उद्योग जगत को सोमवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया जिसमें उनकी परियोजनाओं को त्वरित मंजूरी शामिल है.
सोरेन उद्योग मंडल फिक्की की संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा झारखंड ने कभी उद्योग जगत को निराश नहीं किया है. मुझे लगता है कि कुछ पुरानी बातों के कारण निवेश पर थोड़ा भ्रम है, यह सब बीत चुका है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी उद्योगों से हमारे राज्य में आने की अपील करते हैं वहां व्यापक अवसर है. सरकार आपको हर तरह की मदद के लिए उपलब्ध है. भूमि अधिग्रहण से जुड़े मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह बड़ा मुद्दा नहीं है और पहले भी अनेक कंपनियों को सरकारी भूमि दी गई है. उन्होंने कहा कि उद्योग जगत से जुड़े मुद्दों को निपटाने के लिए सरकार उनके साथ मिलकर काम करेगी. उन्होंने कंपनियों को कृषि, खाद्य प्रसंस्करण तथा मत्स्य में निवेश की अपील की.
उल्लेखनीय है कि झारखंड खनिज संसाधनों के लिहाज से काफी संपन्न राज्य है. लेकिन राजनीतिक अस्थिरता, सरकारी मंजूरियों में देरी, अवैध खनन तथा भूमि अधिग्रहण में दिक्कत जैसी समस्याओं के चलते यहां निवेश प्रभावित हुआ है. इनके चलते आर्सेलरमित्तल की 50,000 करोड़ रुपये की इस्पात परियोजना सहित कई बड़ी परियोजनाओं पर काम शुरू नहीं हो पाया है. राज्य के मुख्य सचिव राम सेवक शर्मा ने कहा कि सरकार उद्योगों के मुद्दे तथा शिकायतों को सुलझाने की कोशिश कर रही है.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें