पकिस्तान मुंबई हमले के सरगनों को कठघरे में लाए : अमेरिका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 26 नवंबर 2013

पकिस्तान मुंबई हमले के सरगनों को कठघरे में लाए : अमेरिका

अमेरिका ने पाकिस्तान से मंगलवार को कहा कि वह 2008 के मुंबई हमलों के सरगनों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को इंसाफ के कठघरे में लाए। अमेरिकी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने बताया कि जैसा राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि मुंबई हमलों के सरगनों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को अवश्य ही इंसाफ के कठघरे में लाया जाना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के आतंकवादी हमले हम सभी की सामूहिक सुरक्षा पर एक हमला है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकारें वैश्विक आतंकवाद के खतरों से निबटने के लिए नजदीकी से सहयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई पर आतंकवादी हमले के पांच साल बाद अमेरिका इस हमले में मारे गए निर्दोषों के शोक में और इंसाफ मांगने में भारत के अवाम के साथ है। अधिकारी ने कहा कि नवंबर के उस भयानक दिन, दुनिया ने दहशत में देखा जब आतंकवादी दुनिया के महानतम शहरों में से एक में छह अमेरिकी समेत सैकड़ों निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की हत्या कर दी और घायल कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: