सोमवार को राजगीर से दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में एक लावारिस बैग में बम होने की सूचना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई थी। दानापुर जीआरपी को किसी बड़े अधिकारी से सूचना मिली कि उस ट्रेन के कोच नं. एस 5 में एक लावारिस बैग है। फिर क्या था जीआरपी ट्रेन को दानापुर स्टेशन पर रोक जांच करने लगी। तभी ट्रेन के कोच एस 5 की बर्थ 34 पर एक लावारिस बैग मिला। बैग के बारे में पूछने पर किसी यात्री ने बैग को अपना नहीं बताया।
सभी यात्री डर कर ट्रेन से नीचे उतर गए। यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इधर, रेल पुलिस ने डॉग स्क्वायड को लेकर एसी बोगी से लेकर पूरी ट्रेन छान मारी लेकिन कुछ नहीं मिला। इतने में एक व्यक्ति पहुंचा और उस बैग को अपना बताया। वह सीआरपीएफ का हेड कांस्टेबल था जो दिल्ली में पदस्थापित है। उसका नाम निरंजन शर्मा है। उसने बताया कि वह अपना बैग बर्थ पर छोड़ कर स्टेशन पर पेपर सोप खरीदने गया था। दानापुर से करीब एक घंटे देर से गाड़ी स्टेशन से खुली। दानापुर रेल थानाध्यक्ष रामप्रबोध यादव ने बताया कि आला अधिकारी के सूचना पर जांच-पड़ताल की गई।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें