भारत रत्न के लिए चुने गए और प्रख्यात वैज्ञानिक सीएनआर राव और वरिष्ठ पत्रकार एन राम को कोट्टायम के महात्मा गांधी विश्वविद्यालय ने मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है. साथ ही जाने माने पेंटर ए रामचंद्रन और संगीत निदेशक स्वर्गीय वी दक्षिणमूर्ति को भी मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया.
राव को डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि से सम्मानित किया गया तो वहीं अन्य तीन हस्तियों को डी लिट की उपाधि दी गयी. उपाधि प्रदान करते हुए केरल के राज्यपाल निखिल कुमार ने ऐसी चार हस्तियों को सम्मानित करने के लिए विश्वविद्यालय को बधाई दी जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में शानदार उपलब्धि हासिल की है.
देश के सर्वोच्च सम्मान की घोषणा किए जाने के बाद राव के लिए यह पहला सार्वजनिक समारोह था. उन्होंने अपने भाषण में भारतीय विश्वविद्यालय से शोध पर अधिक ध्यान केंद्रित करने को कहा ताकि देश वि के अन्य हिस्सों में विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे घटनाक्रम के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें