टाइम की पर्सन ऑफ द इयर सूची में मोदी का भी नाम. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 26 नवंबर 2013

टाइम की पर्सन ऑफ द इयर सूची में मोदी का भी नाम.

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का नाम टाइम मैगजीन ने 'पर्सन ऑफ द इयर' के लिए 42 नेताओं की सूची में शामिल किया है। टाइम मैगजीन ने पूरी दुनिया से 42 नेताओं, उद्यमियों और सिलेब्रिटीज को चुना है। इसके विजेता की घोषणा अगले महीने होगी। टाइम मैगजीन द्वारा शामिल किए गए अन्य उम्मीदवारों में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, पाकिस्तान की मलाला युसूफजई, अमेजन के सीईओ जैफ बिजोस और एनएसए विसल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडन शामिल हैं। मैगजीन ने इस लिस्ट में ब्रिटेन के नए राजकुमार प्रिंस जॉर्ज तक को शामिल किया है।

मोदी के बारे में टाइम ने कहा है, 'विवादास्पद हिंदू राष्ट्रवादी और भारतीय राज्य गुजरात के मुख्यमंत्री भारत की सत्तारुढ़ पार्टी कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए संभावित उम्मीदवार हैं।' इस सूची में शामिल किए गए मोदी एकमात्र भारतीय हैं। 'पर्सन ऑफ द इयर' का चुनाव हालांकि टाइम के संपादकों द्वारा किया जाएगा लेकिन इसमें पाठकों से भी अपना मत देने को कहा गया है कि वे किसे 'इस साल सुर्खियों में सबसे अधिक छाए रहने वाले व्यक्ति के रूप में चुनेंगे, फिर चाहे यह लोकप्रियता अच्छी रही हो या बुरी।

अभी तक मोदी को 2650 वोट मिले हैं और करीब 25 फीसदी मतों के साथ वह ऑनलाइन रीडर पोल में आगे चल रहे हैं। मोदी स्नोडेन से काफी आगे हैं जिन्हें 20 नवंबर तक करीब सात फीसदी मत मिले हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं। दो बार इस उपाधि के लिए चुने जा चुके ओबामा को अमेरिकी मैगजीन ने यह कहते हुए सूची में शामिल किया है कि राष्ट्रपति का दूसरा कार्यकाल उनकी अपने आप को खुद ही पहुंचाई गई चोटों के घावों तथा अधूरे वादों के साथ शुरू हुआ है।

सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद भी दावेदारों में शामिल हैं। अन्य उम्मीदवारों में न्यू जर्सी के गर्वनर क्रिस क्रिस्टी, ट्विटर के सीईओ डिक कोस्टोलो, जेपी मॉर्गन चेस के सीईओ जैमी डिमोन, पोप फ्रांसिस और ऑस्कर विजेता ऐंजलीना जोली शामिल हैं।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्द, याहू के सीईओ मारिसा मेयर, जर्मनी की पुनर्निर्वाचित चांसलर एंजेला मर्केल, रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के नामों को भी इस सूची में जगह दी गई है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी सूची में शामिल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: