महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और गृहमंत्री आर आर पाटिल ने आज मुंबई आतंकी हमले की पाचवीं बरसी पर यहां एक पुलिस स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। चव्हाण और पाटिल ने यहां मरीन लाइंस स्थित पुलिस जिमखाना में शहीदों को श्रद्धांजलि दी, जहां आतंकियों से लड़ते हुए अपने प्राण न्यौछावर वाले पुलिसकर्मियों की याद में एक 26/11 स्मारक बनाया गया है।
इस दौरान मुंबई पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह और बहादुर जवानों एवं पीड़ितों के परिजनों ने भी 26 नवंबर, 2008 को हुए इस हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस हमले के बाद जिंदा बचे एकमात्र पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को पुणे की यरवदा जेल में पिछले वर्ष 21 नवंबर को फांसी दे दी गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें