कल होगा शंकररामन हत्याकांड पर फैसला. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 26 नवंबर 2013

कल होगा शंकररामन हत्याकांड पर फैसला.

पुडुचेरी की एक अदालत 2004 की बहुचर्चित शंकररामन हत्याकांड का फैसला कल सुनाएगी, जिसमें कांची मठ के मठाधीश जयेन्द्र सरस्वती और विजयेन्द्र सरस्वती प्रमुख आरोपी हैं।
      
पुडुचेरी मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश सी़ एस़ मुरूगन कल मामले का फैसला सुनाएंगे। इसकी सुनवाई नौ साल से ज्यादा समय तक चली। पहले मामले की सुनवाई तमिलनाडु की चेंगलपेट अदालत में चल रही थी। बाद में जयेन्द्र के आग्रह पर उच्चतम न्यायालय ने मामले की सुनवाई पुडुचेरी में करने का निर्देश दिया। जयेन्द्र का आरोप था कि तमिलनाडु का वातावरण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सुनवाई के लिए उपयुक्त नहीं है।
      
उल्लेखनीय है कि कांचीपुरम के वरदराजापेरूमल मंदिर के प्रबंधक शंकररामन की हत्या कथित रूप से 3 सितंबर 2004 को मंदिर परिसर में कर दी गई थी। इस मामले में कुल 24 लोग (अब 23 लोग) आरोपित किए गए। जयेन्द्र और विजयेन्द्र सरस्वती को प्रमुख आरोपी ए-1 और ए-2 बनाया गया। कांची मठ के एक अन्य प्रबंधक सुंदरेसन और जयेन्द्र सरस्वती के भाई रघु को सह-आरोपी के रूप में आरोपित किया गया। उल्लेखनीय है कि 24 आरोपियों में से एक कथिरवन की हत्या इस साल मार्च में यहां क़े क़े नगर में कर दी गई। सुनवाई के दौरान 2009 और 2012 के बीच 189 गवाहों से जिरह की गई। उनमें 83 मुकर गए।

कोई टिप्पणी नहीं: