प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार दोपहर तीन बजे रामलीला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भी आज मिजोरम में एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। जयपुर के रामलीला मैदान में प्रस्तावित पीएम की इस रैली को लेकर राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने एडवायजरी रिपोर्ट भी जारी की है। एडवायजरी में सुरक्षा एंजेसियों ने रैली के दौरान गड़बड़ी की आशंका जताई है।
एडीजी इंटेलिजेंस दलपत सिंह दिनकर ने बताया कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव और गुरुवार को जयपुर के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने भी एडवाइजरी रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में पीएम की सभा में असामाजिक तत्वों की ओर से गड़बड़ी फैलाने की आशंका भी जताई गई है। इस आधार पर जयपुर कमिश्नर को भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
चेतावनी मिलने के बाद कमिश्नर और जिला पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतने का दावा किया है। जिले की सीमाएं सील कर नाकेबंदी की जा रही हैं। यातायात पुलिस के साथ विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सीआईडी और खुफिया एजेंसियां एसपीजी के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाए हुए है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें