हैदराबाद में होगा ए॰आई॰एस॰एपफ॰ का राष्ट्रीय सम्मेलन, 16.18 नवम्बर, 2013 को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 नवंबर 2013

हैदराबाद में होगा ए॰आई॰एस॰एपफ॰ का राष्ट्रीय सम्मेलन, 16.18 नवम्बर, 2013 को

  • राज्य सम्मेलन दरभंगा में, राज्य सम्मेलन में भी  कई राष्ट्रीय स्तर के षिक्षाविद पहुँचेंगे दरभंगा

aisf logo
पटना 12-13 अगस्त, 1936 को स्थापित देष के राष्ट्रीय स्तर के प्रथम छात्र संगठन आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेषन ( ।प्ैथ्) अपने 77 वर्षों के सफर पूरा करने के बाद अपना 28 वाँ राष्ट्रीय सम्मेलन 28-30 नवम्बर को हैदराबाद में करेगी। इस सम्मेलन में समान जनपक्षीय षिक्षा नीति बनाने, निजीकरण व बाजारीकरण के खिलाफ, छात्रों पर बढ़ते हमले पर पूर देष भी से चुने हुए 1000 छात्र प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। बिहार से भी 50 छात्रों का दल राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने हैदराबाद जाएगा। इस सम्मेलन में कई देषों के छात्र प्रतिनिधि भी हिस्सा लेने पहुँचेंगे। वही इससे पूर्व ए॰आई॰एस॰एफ॰ का 30वाँ बिहार राज्य सम्मेलन 16-18 नवम्बर, 2013 को दरभंगा में होगा। सम्मेलन में भाग लेने कई राष्ट्रीय स्तर के षिक्षाविद् दरभंगा पहुँचेंगे जिसमें बिहार के अन्दर बने समान स्कूल प्रणाली आयोग के सदस्य व दिल्ली वि॰वि॰ के षिक्षा विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो॰ अनिल सदगोपाल, जवाहर लाल नेहरू वि॰वि॰ के प्रो॰ सुबोध मालाकार प्रमुख है। 

17 नवम्बर को सांप्रदायिकता के बढ़ते खतरे और छात्र विषय पर सेमिनार भी होगा एवं इसके पूर्व राज्य सम्मेलन के पहले दिन 16 नवम्बर को विषाली रैली का आयोजन किया जाएगा। 17 नवम्बर को आयोजित सेमिनार को प्रो॰ अनिल सदगोपाल, प्रो॰ सुबोध मालाकार के अलावा एल॰एन॰एम॰यू॰ दरभंगा के इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो॰ धर्मेन्द्र कुँवर भी 500चुने हुए छात्र प्रतिनिधियों को सम्बोधित करेंगे। सम्मेलन को ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राष्ट्रीय महासचिव अभय टकसाल व पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विजेन्द्र केषरी  भी संबोधित करेंगे। राज्य सम्मेलन में राज्य के अन्दर व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, छात्राओं पर बढ़ते हमले, समान षिक्षा व रोजगार देने, सांप्रदायिक उन्माद की साजिष षिक्षा के निजीकरण व बाजारीकरण के खिलाफ राज्य भर से चुने हुए 500 प्रतिनिधि षिरकत कर आन्दोलन की रणनीति तैयार करेंगे। इसकी जानकारी आजा अदालगंज स्थित जनषक्ति प्रेस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव विष्वजीत कुमार एवं राज्य सचिवमंडल सदस्य सुषील कुमार ने दी। इनके अलावा संवाददाता सम्मेलन में निषा कुमारी, सत्यम मिश्रा भी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: