उत्तराखंड की विस्तृत खबर (02 नवम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 नवंबर 2013

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (02 नवम्बर )



पुलिस ने पकड़ी 30 लाख की स्मैक

देहरादून, 2 नवम्बर (राजेन्द्र जोशी)। नशे की एक बड़ी खेप पकड़ने में रायवाला पुलिस को सफलता मिली है। चार आरोपियांे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायवाला पुलिस को एक बड़े गैंग को दबोचने मंे सफलता मिली है जो नेपाल से माल लाकर उसे मुज्जफरनगर में स्टोर करते थे और बाद में यहां से उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें तीन नेपाली हैं। इन लोगों के पास से कुल तीन सौ ग्राम स्मैक एवं दो सौ ग्राम चरस भी बरामद की गयी है। एसएसपी केवल खुराना ने जानकारी देते हुए बताया कि रायवाला पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कुछ लोग बड़ी मात्रा में स्मैक की खेप लेकर दून पहुंच रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने चैकिंग शुरू की तो चार लोगों की संदिग्धों हरकतों पर उन्हें हिरासत में लिया गया। तलाशी ली गयी तो इनके पास मिले माल से पुलिस के भी होश पफाख्ता हो गए। इन लोगों के पास अलग-अलग पैकेटों में छिपा कर रखी गयी कुल तीन सौ ग्राम स्मैक बरामद की गयी, जिसकी कीमत 30 लाख रूपए की बताई जा रही है। इधर पूछताछ में पता लगा कि इस स्मैक की खेप को नेपाल से लाया गया था तथा मुज्जपफरनगर से लेकर इसे आज देहरादून लाया जा रहा था। नशे के हर पुराने कारोबारियों की तरह यह लोग भी इस स्मैक को अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करने वाले थे जहां से यह नशा पूरे जनपद में जहर घोलने वाला था। पुलिस पकडे गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि यह माल एक ही व्यक्ति को सप्लाई किया जाना था या फिर इसे अलग-अलग स्थानों पर बेचा जाना था। पुलिस के अनुसार इस डील से जुड़े कई अन्य नाम भी सामने आ सकते हैं। पकडे गए आरोपियों के नाम शमीम निवासी टर्नर रोड, महेश निवासी भट्टोवाला पटेलनगर, सोहन पुत्र बृजपाल निवासी चरथावल एवं लक्ष्मण पुत्र रोहिला निवासी चरथावल मुज्जफरनगर है। रायवाला पुलिस के अनुसार यह पकड़ी गयी स्मैक की कीमत लगभग तीस लाख रूपए है।

लाखों लेकर बंटी-बबली हुए फरार

देहरादून, 2 नवम्बर (राजेन्द्र जोशी)। एक पति-पत्नी ने कोतवाली क्षेत्र में कमेटी का काम शुरू किया और लम्बे समय तक लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके लाखों रुपये लेकर वह अचानक फरार हो गये। जिससे लूट का शिकार हुए लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने कोतवाली में प्रदर्शन करते हुए इस बंटी बबली को गिरफ्तार करने की मांग की। शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत त्यागी रोड़ निवासी राजेन्द्र कौर व उनके साथ कई लोग थाना कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कहा कि राध देवी उर्फ नौनी एवं महक सिंह जोकि पति-पत्नी हैं तथा काफी समय से कमेटी का काम कर रहे हैं। इन्होंने अपने निवास स्थान एमडीडीए लोहियांपुरम त्यागी रोड़ पर यह कार्य प्रारम्भ किया। यह दोनो पति-पत्नी लोगों का 70 लाख रुपया लेकर तीन-चार दिन पूर्व घर से फरार हो गये। जिन्हें खोजने का अभियान चलाया गया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया था। उन्होंने पुलिस कप्तान से आग्रह किया है कि वह इस बंटी-बबली को गिरफ्तार करा कर उनका पैंसा दिलवाये, क्योंकि वे सभी लोग करीब व मेहनतकश हैं और उन्होंने अपना पेट काटकर यह रुपया जमा करवाया था। कोतवाली पुलिस ने इन्हें आश्वासन दिया कि वे जल्द इस मामले में कार्रवाई कर बंटी-बबली को गिरफ्तार कर लेंगे।

50 क्विंटल नकली मावा पकड़ा

देहरादून, 2 नवम्बर (राजेन्द्र जोशी)। दून पुलिस अब मिलावटखोरों से निपटने के पूरे मूड में नजर आ रही है। मिलावटखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पचास क्विंटल मावा बरामद किया। यह मावा एक वाहन में भरा हुआ पाया गया। दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है लेकिन यह पता नहीं लग पाया है कि इस माल किसे सुपुर्द किया जाना था। कोतवाली पुलिस के अनुसार पकडे गए लोगों से पूछताछ की जा रही है जिसके बाद राजधानी में चल रहे इस अवैध कारोबार से जुड़े कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आने की संभावना है। दीपावली पर मिलावट खोरों ने पूरे जनपद को मिलावट के समुद्र में डुबो दिया है। हर तरफ मिलावटी पदार्थो की भरमार है लेकिन संबंधित विभाग का काम पुलिस को करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा अब तक ऐसी कोई बड़ी खेप नहीं पकड़ी गयी है जिससे कि यह लगे कि विभाग वाकई मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। अवैध शराब के मामले हों या फिर मिलावटखोरी, सारी भागदौड़ पुलिस द्वारा ही की जा रही है जबकि विभाग महज चंद वस्तुओं के सैंपल लेकर अपनी औपचारिकताएं पूरी कर रहा है। कोतवाली पुलिस ने कल देर रात गश्त के दौरान मिलावटाोरी के एक ऐसे ही बड़े मामले का खुलासा किया। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जेपी जुयाल के नेतृत्व में पुरानी सब्जी मंडी पर एक टाटा 407 को संदिग्ध हालत में खडे़ देखा गया। कोतवाली पुलिस ने जब इस वाहन की तलाशी ली तो इसमें पचास क्विंटल मावा बरामद किया गया। ट्रक लेकर आए मुजफ्फरनगर निवासी इकराम एवं एजाज नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की जो यह केवल इतना ही बता पाए कि उन्हें इस माल को छोटी सब्जी मंडी में पहंुचाने के लिए आर्डर दिया गया था, इसके अलावा यह माल कौन ले जाने वाला था इस बारे में दोनों से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस के अनुसार इस प्रकार की डील में माल विभिन्न ट्रांसपोर्टरांें के माध्यम से भेजा जाता है जिसे चालक एवं परिचालक तय स्थान पर उतार देते हैं। इसके बाद डिलीवरी लेने वाले इस माल को ले जाते हैं। आज बरामद माल भी इसी डील का एक हिस्सा था जिसके बारे में फिलहाल चालक-परिचालक से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। डिलीवरी लेने वालों की पुलिस ने कल रात काफी देर तक प्रतीक्षा भी की लेकिन जब माल को लेने कोई नहीं आया तो पुलिस ने सारे माल को जब्त कर लिया। संभवतः डिलीवरी लेने वालों को भी पुलिस के पहुंचने की भनक लग चुकी थी। कोतवाली पुलिस के अनुसार दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है और इसके लिए मुज्जफरनगर से इस माल को लोड कराने वालों के बारे में भी जानकारी जुटाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

महंगी विदेशी शराब का जखीरा पकड़ा

विदेशी शराब
देहरादून, 2 नवम्बर (राजेन्द्र जोशी)। शनिवार को पुलिस ने लगभग एक लाख रूपए की विदेशी शराब के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब में शैंपेन जैसी महंगे ब्रांड हैं। पुलिस ने एक महंगी कार भी इस शराब की तस्करी में जब्त की है। वहीं अवैध शराब की तस्करी मंें लिप्त दो महिलाओं को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह दोनों महिलाएं लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार को चला रही थीं और विभिन्न ठेकांे से शराब खरीदने के बाद उसे महंगे दामों पर बेचने का काम करती आ रही थीं। दोनों महिलाओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। कोतवाल जेपी जुयाल के एक बार फिर से कोतवाली का चार्ज लेने के साथ ही कोतवाली पुलिस ने  गांधी पार्क के आगे से मुखबिर की सूचना पर महंगी विदेशी शराब का जखीरा बरामद किया है। शुक्रवार देर रात गांधी पार्क के आगे खड़ी एक ओपेल कोर्सा कार की तलाशी लेने पर इसमें 49 विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गयीं। मौके से ही पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसका नाम अश्विनी गांधी निवासी त्यागी रोड है। बताया जा रहा है कि यह महंगी शराब दीपावली के अवसर परकुछ खास लोगों को जिनमंे कुछ अध्किारी भी शामिल हैं, उपहार स्वरूप देने के लिए लाई गयी थी। बरामद शराब की कीमत लगभग एक लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चैकिंग के दौरान रेस्ट कैंप मद्रासी कॉलोनी से गीता पत्नी राजकुमार एवं श्रीमती रेखा पत्नी रोहताश के पास से यह शराब बरामद की गयी। बताया जा रहा है कि उक्त दोनो महिलाएं लंबे समय से इस शराब के कारोबार को चला रही हैं।

टावर पर चढ़े कर्मचारी

देहरादून, 2 नवम्बर (राजेन्द्र जोशी)। अपनी मांगों के निदान के लिए उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ने उग्र रूप अख्तियार करते हुए विधानसभा के पास लगे टावर पर चढ गये और वहां पर सरकार व विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सुबह आठ बजे से चार संविदा कर्मीे समाचार लिखे जाने तक चढे रहे और इस दौरान विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं पहंुच पाये और सिटी मजिस्ट्रेट ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और कहा कि जब तक उनकी मांगों का निदान नहीं होता तब तक हडताल को जारी रखा जायेगा। यहां संगठन से जुडे हुए कर्मचारी सुबह ही धरना स्थल पर पहंुचे और वहां से रणनीति के तहत विधनसभा के पास लगे हुए टॉवर पर चार संविदा कर्मचारी कंचन जोशी, दर्शन भंडारी, रणवीर पुंडीर, के पांडे चढ गये और वहां पर उन्होंने सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। इस दौरान सुबह संविदा कर्मचारियों के टॉवर पर चढने से हडकंप मच गया और वहां पर सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहंुच गई और पुलिस कर्मचारियों ने भी उन्हें नीचे उतरने का अनुरोध किया। इस दौरान उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं हो जाता तब तक वह टॉवर पर चढे रहेंगे। उनका कहना है कि पूर्व में संगठन, सरकार व निगम प्रबंधन के बीच वार्ता के दौरान सहमति बनी लेकिन आज तक उस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे वह आंदोलन व हडताल करने के लिए विवश है। तीन माह में नियमितीकरण करने का भरोसा दिया गया लेकिन कार्यवाही नहीं की गई है जबकि तीनों निगमों के प्रबंध निदेशक एवं अधिकारी इस वार्ता में मौजूद थे। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष योगेन्द्र विश्राल ने कहा कि लगातार उन्हें छलने का कार्य किया जा रहा है और अब जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं हो जाता तब तक हडताल को यथावत जारी रखा जायेगा। उनका कहना था कि पूर्व में मिले आश्वासन के बाद उन्होंने आंदोलन नहीं किया लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं होने से अब सब्र का बांध टूट चुका है और जब तक मांगों का निदान नहीं हो जाता तब तक सभी चार संविदा कर्मचारी टॉवर पर चढे रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग को तत्काल उनकी मांगों पर कार्यवाही करने की जरूरत है अन्यथा और उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान अनेक संविदा कर्मचारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: