दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नहीं भरा नाम निर्देशन पत्र
- 4 नवम्बर को स्थानीय अवकाश के दिन भी लिये जायेंगें नाम निर्देशन पत्र
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 01 नवम्बर 2013 को जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन के लिए निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही प्रत्याशी अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। आज द्वितीय दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है। प्रथम दिन 01 नवम्बर को भी कोई नामांकन पत्र नहीं भरा गया था। जिले में दीपावली के दूसरे दिन 4 नवम्बर 2013 को कलेक्टर द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित गया है । स्थानीय अवकाश लोक अवकाश की श्रेणी में नहीं होने के कारण 4 नवम्बर 2013 को निर्वाचन की निर्धारित प्रक्रिया के तहत नामांकन पत्र प्राप्त करने का कार्य निर्धारित समयानुसार किया जायेगा । नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 8 नवम्बर 2013 रखी गई है। प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 9 नवम्बर को किया जायेगा। जो प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ना चाहते है वे 11 नवम्बर को अपने नाम ले सकेगें। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 11 नवम्बर को ही चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगें। आवश्यक होने पर 25 नवम्बर को मतदान कराया जायेगा। अपने प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 8 दिसम्बर 2013 को की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें