टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (02 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 नवंबर 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (02 नवम्बर)

विधानसभा निर्वाचन 2013.......... मतदान हेतु 23 दिन शेष 
  • अभ्यथियों द्वारा किये जा रहे खर्चों पर बारीकी से नजर रखें, व्यय प्रेक्षकों ने की समीक्षा

tikamgarh news
टीकमगढ़, 2 नवंबर 2013। विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिये संयुक्त कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार शाम को विधानसभा क्षेत्र 43-टीकमगढ़, 44-जतारा, 45-पृथ्वीपुर, 46-निवाड़ी एवं 47-खरगापुर के लिये निर्वाचन आयोग से नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री एच.के. धर्मादर्शी एवं श्री अजीत पाल सिंह ने निर्वाचन के दौरान व्यय पर निगरानी हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह, आर.ओ., ए.आर.ओ., एफ.एस., एस.एस.टी., एवं संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की । व्यय प्रेक्षक श्री एच.के. धर्मादर्शी के द्वारा समीक्षा उपरांत निर्देशित किया गया कि व्यय लेखा अनुवीक्षण का कार्य सभी पूर्णनिष्ठा एवं तत्परता से करें साथ ही प्रतिदिन की गई कार्यवाही की रिपोर्टिग करें। एफ.एस. एवं एस.एस.टी. सघनता से अपने-अपने क्षेत्र में वाहन आदि की चैकिंग करें । यदि किसी के घर पर प्रचार सामग्री व नगर राशि की जानकारी प्राप्त होती तो ऐसी स्थिति में एस.एस.टी. के और अतिरिक्त दल की तैनाती करें जिससे कि अनाधिकृत रूप से एकत्रित की गई साम्र्रगी/नगद राशि घर से बाहर आने पर चैक की जा सके। साथ ही आयकर विभाग को भी सूचित किया जाये । बैठक में व्यय प्रेक्षक दल को निर्वाचन व्यय लेखा अनुवीक्षण के लिये अभी तक की गई तैयारियों की जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गई । व्यय प्रेक्षक दल को आयकर अधिकारियों की टीम के संबंध में जानकारी दी गई । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में सभी को विस्तृत रूप से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। साथ ही उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रपत्र 12 भरकर जमा करने के निर्देश दिये । 

व्यय प्रेक्षकों के क्षेत्र एवं संपर्क आवंटित 
बैठक में व्यय प्रेक्षक द्वय को आवंटित क्षेत्र तथा मोबाइल नं. बताये गये । तदनुसार टीकमगढ़ जिले की पृथ्वीपुर एवं निवाड़ी विधानसभा क्षेत्रों में श्री अजीत पाल सिंह निर्वाचन व्यय लेखा की समीक्षा करेंगे । उनका मोबाइल नं0 07354114949 हैं । साथ ही टीकमगढ़, जतारा तथा खरगापुर विधानसभा क्षेत्रों में श्री एच.के. धर्मादर्शी निर्वाचन व्यय लेखा की समीक्षा करेंगे। उनका मोबइल नं. 08720083088 है ।

जिला कंट्रोल रूम टीकमगढ़ का टोल फ्री नंबर 18002332242
टीकमगढ़, 2 नवंबर 2013। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय, टीकमगढ़ द्वारा संयुक्त कलेक्ट्रेट कैम्पस में निर्वाचन कंट्रोल रूम व हेल्प लाईन सेल स्थापित किया गया है । जो निर्वाचन संबंधी/सूचनाओं/शिकायतों व सहायता हेतु स्थापित किया गया है। जिले में निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना/शिकायत कन्ट्रोल रूम में सीधे फोन के माध्यम से दर्ज कराई जा सकता है । इसके लिए टोल फ्री नंबर 18002332242 पर काॅल किया जा सकता है । निर्वाचन कंट्रोल रूम निर्वाचन समय अवधि में 24 घंटे चालू रहेगा । अतः कोई भी व्यक्ति कभी भी सूचना, शिकायत दर्ज करा सकता है । जिस पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारी श्री डी.के. ठाकुर, जिला रोजगार अधिकारी को नियुक्त किया गया है । जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम 14 अक्टूबर से निरंतर कार्यरत है। व्यक्ति अपनी सूचना/शिकायतें कंट्रोल रूम के ई-मेल अे2013जाह/हउंपसण्बवउ पर भी भेज सकते हैं । 

मतदान एवं मतगणना के दौरान शुष्क दिवस घोषित 
टीकमगढ़, 2 नवंबर 2013। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने जिला टीकमगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दिनांक 23.11.2013 की सांय 5 बजे से दिनांक 25.11.2013 को मतदान समाप्ति तक की अवधि में शुष्क दिवस घोषित करते हुए जिला टीकमगढ़ क्षेत्र की सीमा की परिधि में स्थित सभी मदिरा दुकान को मतदान समाप्ति तक तथा दिनांक 8.12.2013 को मतगणना प्रारंभ से मतगणना समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया है। इस अवधि में किसी भी प्रकार की मदिरा का क्रय एवं विक्रय प्रतिबंधित है । उन्होंने निर्देशित किया कि शुष्क दिवस में मदिरा का अवैध रूप से निर्माण अधिपत्य एवं विक्रय न होने का समुचित ध्यान रखा जाये । साथ ही संबंधित वृत्त प्रभारियों/थाना प्रभारियों/चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी प्रकार की मदिरा का क्रय-विक्रय होने की स्थिति में वह व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होगे । 

एक शातिर अपराधी जिला बदर घोषित
टीकमगढ़, 2 नवंबर 2013। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे ने एस0पी0 श्री अमित सिंह की अनुशंसा पर जिले के एक शातिर अपराधी को एक वर्ष के लिये जिला बदर घोषित किया है। तदनुसार जसवंत सिंह उर्फ बाबूजी तनय धनीराम यादव निवासी बपरौली थाना सेंदरी को एक-एक वर्ष के लिये जिला बदर घोषित किया गया है। इन अपराधियों को आदेश जारी होने के दिनांक से एक वर्ष के लिये टीकमगढ़ एवं समीपवर्ती जिलों की राजस्व सीेमाओं से बाहर जाने तथा इस दौरान बिना सक्षम अनुमति के इन सीमाओं में वापस न आने के लिये निर्देशित किया गया है।

पृथ्वीपुर से एक अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल किया

टीकमगढ़, 2 नवम्बर 2013। विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान जिले में 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन संपन्न कराये जा रहे है । नामांकन जमा करने के दूसरे दिन आज 2 नवम्बर को 45-पृथ्वीपुर  विधानसभा क्षेत्र से एक अभ्यर्थी श्रीमती अनीता नायक ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निग अधिकारी पृथ्वीपुर के समक्ष प्रस्तुत किया है । आज दूसरे दिन जिले की अन्य 4 विधानसभा क्षेत्रों से किसी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किये है ।

सर्वाधिक मत पाने वाला उम्मीदवार ही जीतेगा, मतदाताओं को मिला नोटा का अधिकार 

टीकमगढ़, 2 नवम्बर 2013। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने नोटा के संबंध में बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई.व्ही.एम. में अंतिम बटन ’’ नोटा ’’ का होगा। उन्होंने बताया कि नोटा का अर्थ है ’ नन आॅफ द अवव ’ या उपरोक्त में से कोई नहीं । आपने बताया कि इस का मतलब यह है कि यदि मतदाता चुनाव में खड़े उम्मीदवारों में से किसी को भी नहीं चुनना चाहता है तो वह इस बटन को दबाकर अपना अभिमत व्यक्त कर सकता है । उन्होंने कहा कि ’’नोटा’’ में डाले गये मतो की संख्या यदि अधिक भी होती है तो भी चुनाव में भाग ले रहे उम्मीदवारों में से सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को ही विजयी घोषित किया जायेगा ।

नेशनल लोक अदालत अब 30 नवम्बर को

टीकमगढ़, 2 नवम्बर 2013। जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के.गुप्ता ने बताया है कि मुख्य न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षण मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण टीकमगढ़ व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रद्युम्न सिंह के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय टीकमगढ़ एवं तहसील न्यायालयों में 30 नवम्बर 2013 दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है । ज्ञातव्य है कि पूर्व में यह लोक अदालत 23 नवंबर को आयोजित की जानी थी । श्री गुप्ता ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रिलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबिल इंस्टूमेंट एक्ट, उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा अन्य समस्त राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह व समझौते के आधार पर किया जायेगा।
उन्होंने पक्षकारों से अपील की है कि वे अपने मामलों का निराकरण आपसी सुलह-समझौता के आधार पर करवाकर नेशनल लोक अदालत का लाभ उठायें ।

कोई टिप्पणी नहीं: