पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (02 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 नवंबर 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (02 नवम्बर)

निर्वाचन कार्यालय में नोइन्टी से मचा बवाल लोग परेशान, मीडिया कर्मी भडके प्रशासन का सामूहिक बहिष्कार 
  • अधिवक्ता संघ ने की निर्वाचन आयोग से शिकायत, निर्वाचन कार्य की निष्पक्षता पर उठे सवाल,

panna news
पन्ना। पन्ना जिले में आचार संहिता के नाम पर आम लोगो पर ज्यादती लगातार जारी है। और जिला प्रशासन की इस कार्यवाही का खामियाजा पन्ना जिले की सीधी साधी जनता तो भुगत ही रही है। लेकिन आज पन्ना जिला न्यायालय परिसर और कलेक्टेट में प्रवेश रोंक दिये जाने पर अधिवक्ताओं को भुगतना पडा है। आज निर्वाचन नामांकन जमा करने का दूसरा दिन था। रूपचर्तुदश का शुभ मूहूर्त देखकर बडी संख्या में लोग फार्म खरीदने कोर्ट का अवकाश होने के बावजूद अपने मूअकीलो का काम निपटाने बडी संख्या में अधिवक्ता गण पहुचे थे। अधिकांश अधिवक्ता 2013 के महासमर में कूदने के लिए लोगो का फार्म खरीदना चाहता थे लेकिन फार्म खरीदने का मूहूर्त उस समय धरा का धरा रह गया। जब पुलिस अधिकारियो ने डन्डे की नोक पर निर्वाचन कार्यालय व जिला न्यायालय परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया। इतना ही नही आम तौर सभी की आवाजाही के लिए खुले रहने वाले गेट के सामने लोगो को खडा भी नही होने दिया जा रहा था। नामांकन फार्म जमा करने का समय भले ही 11 बजे से रहा हो सुबह 10 से ऐसा लगा कि गेट में लठेत राज शुरू हो गया है गेट में लगे पुलिस कर्मियों ने किसी को ना तो समझाईस दी सीधे भगाना शुरू कर दिया। गेट मे लगे पुलिसकर्मियों को आदेश देने वाले हुक्कुमरानो तनिक भी नही सोचा अगर किसी को भी सहयोग नही देगे जिस कार्य के लिए यह व्यवस्था लगाई गई है वह कार्य कैसे होगा। लिहाजा चुनाव लडने की मंशा रखने वाले बहुत सारे लोग बिना नामांकन खरीदी वापस चले गये। इस परिसर में 15 से अधिक सरकारी कार्यालय संचालित है और इन कार्यालयों में काम कराने की मंशा लेकर आये लोगो को निराशा हाथ लगी। अधिवक्ताओं ने पुलिस और जिला प्रशासन से खूब गुहार लगाई पर किसी ने एक भी नही सुनी। नाराज होकर सभी अधिवक्ता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जे के राव के पास पहुचे और कहा कि न्यायालीन कार्य के लिए प्रवेश न दिये जाने से हमारा कार्य ठप हो गया है। और अन्याय पूर्ण लागू किये गये इस आदेश में परिवर्तन कराया जाना चाहिए जिससे अधिवक्ताओं में खाशी नाराजगी थी। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जे के राव गेट पर पहुचे पर उन्हे भी प्रवेश नही दिया गया। इस बीच श्री राव ने जिला सत्र न्यायधीश जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियो को समस्या से अवगत कराया। एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे अपने दल बल के साथ गेट पर आये और उन्होने स्वयं व्यवस्था को देखकर कहा कि इस तरह रोका जाना ठीक नही है प्रवेश दिया जाना चाहिए और उन्होने सभी अधिवक्ताओ मुवकिलो सहित मीडियाकर्मी को प्रवेश करने के आदेश भी दिए लेकिन डन्डे की नोक पर जिले की व्यवस्था सुधारने की कोशिस में जुटी पुलिस ने एक भी नही सनी और श्री राव सहित किसी वकील को अन्दर घुसने नही दिया गया। अतः वकीलो सहित सभी पर हो रहे अन्याय को देखकर जे के राव आहत हुए और दुखी मन से मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय दिल्ली के निर्वाचन के पदाधिकारी विनोद ज्योतिषी को फोन लगाकर आचार सहिता के नाम पर हो रही गुन्डा गर्दी से अवगत कराया श्री राव ने निर्वाचन कमीशन से कहा कि आज कई प्रत्याशी फार्म खरीदना चाहता थे लेकिन फार्म खरीदने वालो को रोक देने से कई प्रत्याशी को बेरंग लौटना पडा इस पर श्री ज्योतिषी ने तत्काल संज्ञान लेने की बात कही। वकीलो को अपमान जनक तरीके से रोके जाने से नाराज अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने लिखित रूप  से मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी दिल्ल्ी व भोपाल से फैक्स कर शिकायत की है। शिकायती पत्र में लिखा गया है कि जिला प्रशासन की मनमानी से न्यायालय और कलेक्टेट के प्रवेश में रोक के कारण नामांकन नही खरीद पा रहे है। सभी को बलात रूप् से रोका जा रहा है। शीघ्र इस व्यवस्था में परिवर्तन कर निर्वाचन प्रक्रिया को शुचारू रूप् से संचालित करने के लिए उचित कार्यवाही की जानी चाहिए इधर पुलिस के रोके जाने से मीडिया कर्मीयो में खाशा आक्रोश देखने को मिला है। और मीडिया से जुडंे लोगो ने पूरी निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाये है। कहा कि अगर नामांकन फार्म भरते समय प्रवेश नही दिया जा रहा है तो निर्वाचन आयोग की निर्देशो की अवेहना ही नही है बल्कि सच्चाई व पर्दा डालने की कोशिश है। जिले की मीडिया कर्मीयो ने इस व्यवस्था पर कमीशनर एस के माथुर, कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियो से नाराजगी व्यक्त कर प्रवेश दिलाये जाने की बात की और बार बार शिकायत दर्ज कराने के बाद जिले के गैर जिम्मेदार अधिकारियो ने सात मीडिया कर्मीयो की लिस्ट पुलिस को पकडाकर आग में घी डालने का काम किया है। इससे नाराज सभी मीडिया कर्मीयो ने सामूहिक रूप् से फैसला किया है कि सच्चाई का गला घोटने के लिए जिस तरीके से जिला प्रशासन के अधिकारियो द्वारा सणयंत्र रचा जा रहा है इसका विरोध किया जाना अति आवश्यक है। और अगर इसका विरोध नही किया गया तो निष्पक्ष रूप् से जिले के चुनाव नही हो सकेगे। मीडियकर्मीयो ने जिला प्रशासन को याद दिलाया कि देश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी एस सम्पत ने सामूहिक रूप् से कहा कि आचार संहिता के नाम पर आम लोगो को परेशान नही किया जाना चाहिए और इस आदेश से सबसे ज्यादा आम आदमी ही परेशान हो रहा है। और मीडिया कर्मीयो के समाचार संकलन में भारी व्यवधान पैदा हुआ है। इस कारण से जिले के समस्त मीडियाकर्मीयो ने तत्कालिक रूप् से 11 नवबंर से जिला और पुलिस प्रशासन के समस्त शासकीय कार्यो का बहिष्कार किया जायेगा। और अपने समाचार पत्रो और टीवी चैनलो में जिला प्रशासन के तानाशाही के कारण उनको समाचारो का प्रकाशन नही करेगे। मीडिया कर्मीयो ने कहा कि समाचारो के लिए प्रत्याशियो के फार्म भरने की फोटेा और वीडियो की आवश्यकता पडती है जब हमे निर्वाचन कार्यालय में प्रवेश नही दिया जा रहा तो ऐसे में समाचार की सत्यतता पर प्रश्न चिन्ह लगते है ऐसे समाचारो का प्रकाशन नही करेगे जिसकी सच्चाई में प्रश्न चिन्ह उठते हो। समस्त मीडियो ने एक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए जिला प्रशासन और मीडियाकर्मीयो के बीच नो इन्टी के कारण पैदा हुए गतिरोध पर अ गर चर्चा करने की आवश्यकता हो तो चार पत्रकारो का दल अरूण सिंह, मनीष मिश्रा, शिव कुमार त्रिपाठी, राकेश शर्मा प्रशानिक स्तर पर चर्चा करेगे। और कोई भी अग्रिम निर्णय सामूहिक रूप् से ही लिया जायेगा। और अगर जिला प्रशासन के अधिकारियो ने सत्यता को छिपाने के लिए मीडिया पर प्रतिबंध लगाने की कोशिस की तो उसे बर्बाद नही किया जायेगा। सामूहिक रूप से निर्णय लेने वालो में अरूण सिंह, मनीष मिश्रा, सुरेश पाण्डेय, जगदीश नामदेव, शिव कुमार त्रिपाठी, बृजेन्द्र गर्ग, करण त्रिपाठी, राकेश शर्मा नई दुनिया, नईम खान, सादिक खान, राकेश शर्मा, नदीम खान, दिनेश शर्मा, महबूब खान, अमित खरे, मुकेश विश्वकर्मा, रविकांत चैरसिया, मनोज रावत, सतीष जयसवालरामदास शर्मा, दीपान्त शर्मा, अनिल तिवारी, कैलाश रैकवार, आशीष शर्मा, विकास सेन, सौरभ साहू सहित कई पत्रकार गण शामिल रहे। 

दूसरे दिन दाखिल हुए तीन नामांकन पत्र


पन्ना 02 नवंबर 13/विधान सभा चुनाव के लिए एक नवंबर से नामांकन पत्र भरने का क्रम शुरू हो गया है। नामाकंन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन तीनों विधान सभा क्षेत्रों में कुल तीन नामांकन पत्र दाखिल किए गए। पन्ना, पवई तथा गुनौर विधान सभा में आज एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इसके साथ अब तक विधान सभा क्षेत्र पन्ना में एक, पवई में दो तथा गुनौर एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र पन्ना में श्री महेन्द्र पाल ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। विधान सभा क्षेत्र पवई से श्री फेरन सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार तथा विधान सभा क्षेत्र गुनौर से श्री देवीदीन ने बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। उम्मीदवारों के साथ दाखिल नामांकन पत्र के अनुसार श्री महेन्द्र पाल यादव की शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर है। उनके विरूद्ध धारा 325, 323, 504, 506, के तहत मामला सीजेएम न्यायालय बांदा उत्तर प्रदेश में नियत है। जिसमें अभी तक संज्ञान नही लिया गया है। उनके पास 2 लाख 50 हजार रूपये नगद तथा धर्मपत्नी के पास एक लाख रूपये एवं आश्रितों के पास 60 हजार रूपये नगद राशि है। बैंक खाते में 40910 रूपये जमा है। उनके पास एक बुलेरो जीप, 500 ग्राम सोने के आभूषण तथा पत्नी के पास 500 ग्राम सोने एवं 5 किलो चांदी के आभूषण तथा आश्रितों के पास 10 ग्राम सोने के आभूषण है। उनके पास कुल 23 लाख 90 हजार 910 रूपये की चल सम्पत्ति स्वयं के नाम तथा पत्नी के पास 19 लाख 60 हजार रूपये एवं आश्रितों के पास 3 लाख 80 हजार रूपये की चल सम्पत्ति है। श्री महेन्द्रपाल के पास वित्तीय संस्थाओं में 2 लाख रूपये, बैंक में 2 लाख रूपये तथा 3 करोड 61 लाख 80 हजार रूपये की अचल सम्पत्ति है। इसमें कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, व्यवसायिक भवन, आवासीय भवन, एक रायफल तथा एक रिवाल्वल शामिल है। उम्मीदवार श्री फेरन सिंह द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र के अनुसार उनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। उनके विरूद्ध कोई प्रकरण न्यायालय में लंबित नही है। उनके पास 20 हजार रूपये नगद तथा पत्नी के पास 5 हजार रूपये नगद है। बैंक स्वयं के नाम 6 लाख रूपये तथा पत्नी के नाम एक लाख रूपये एवं 30 ग्राम सोना तथा एक किलो चांदी के आभूषण है। उनके पास स्वयं के नाम 1.7 एकड तथा पत्नी के नाम 4 एकड भूमि एवं 2500 वर्गफीट आवासीय भूमि है। विधान सभा क्षेत्र गुनौर प्रत्याशी श्री देवीदीन की शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्ड्ररी उत्तीर्ण है। उनके विरूद्ध कोई प्रकरण दर्ज नही है। उनके स्वयं के पास 20 हजार रूपये तथा पत्नी के पास 10 हजार रूपये नगद राशि है। उनके बैंक खाते में 10230 रूपये तथा पत्नी के नाम 500 रूपये जमा है। उनके पास 5 ग्राम सोने के आभूषण तथा पत्नी के पास 10 ग्राम सोने एवं 125 ग्राम चांदी के आभूषण है। श्री देवीदीन की कुल चल सम्पत्ति 96230 रूपये स्वयं के नाम 144250 पत्नी के नाम है। उनके पास तीन लाख रूपये की अचल सम्पत्ति भूमि के रूप में है। 

कोई टिप्पणी नहीं: