बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (11 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 11 नवंबर 2013

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (11 नवम्बर)

13 प्रत्याशियों  ने लिये नाम वापस, नाम वापसी  के बाद शेष बचे 68 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित

balaghat map
आगामी 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव  के लिए जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 87 प्रत्याशियों द्वारा 01 से 8 नवम्बर 2013 तक अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये थे। 09 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद छ: प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र त्रुटिपूर्ण होने के कारण निरस्त कर दिये गये है। जबकि शेष 81 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये थे । 11 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक 13 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिये है। नाम वापसी के बाद शेष बचे 68 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है। विधानसभा क्षेत्र  क्रमांक-108 बैहर से श्रीमती  अनुपमा नेताम एवं श्री जी.एस. कुसरे, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-109 लांजी से ताराचंद भंडारकर एवं राजेन्द्र भैयालाल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-110 परसवाड़ा से रूपाबाई, रामभाऊ हीरालाल व विशाल बिसेन, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-111 बालाघाट से रूपलाल कुतराहे, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-112 वारासिवनी से प्रदीप चौबे, संदेश बिसेन व देवनाथ पंचेश्वर तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-113 कटंगी से ज्ञानेश्वर रंजन व नरेन्द्र कुमार/सूरजभान ने अपना नाम वापस ले लिया है। इस प्रकार अब विधानसभा क्षेत्र बैहर से 9, लांजी से 14, परसवाड़ा  से 9, बालाघाट से 16, वारासिवनी से 10 तथा कटंगी से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान शेष रह गये है।  इन 68 प्रत्याशियों को 11 नवम्बर को ही चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये गये है। अपने प्रतिनिधि  के निर्वाचन के लिए मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 8 दिसम्बर 2013 को की जायेगी। जिले के बैहर, लांजी एवं परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 704 मतदान केन्द्रों पर 25 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराया जायेगा। शेष तीन विधानसभा क्षेत्र बालाघाट, वारासिवनी एवं कटंगी के 636 मतदान केन्द्रों पर प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराया जायेगा।

फेसबुक  पर बिना अनुमति के प्रचार का मामला, भाजपा प्रत्याशियों को नोटिस जारी करने के निर्देश

विधानसभा  निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर बिना अनुप्रमाणन के चुनाव  प्रचार किये जाने पर कलेक्टर  एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी, परसवाड़ा, बालाघाट, वारासिवनी एवं कटंगी के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्राप्त करें कि क्या उनके पक्ष में फेसबुक पर किया जा रहे प्रचार की सक्षम प्राधिकारी से अनुमति से ली गई है। यदि बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार किया जा रहा है तो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाये। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोशल मीडिया को इलेक्ट्रानिक मीडिया मानते हुए उस पर एम.सी.एम.सी. कमेटी के अनुप्रमाणन के बगैर प्रचार पर रोक लगाई गई है। जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. कमेटी ने सोशल मीडिया फेसबुक पर बी.जे.पी. आई.टी. सेल लांजी, अमित सिंह बैस, बी.जे.पी. आई.टी.सेल मंडल लालबर्रा, कन्हैयालाल नगपुरे, अभय सेठिया, नीतिश बर्डे एवं हेमंत डेकाटे द्वारा बिना अनुप्रमाणन के चुनाव करते पाया है और प्रमाण के रूप में फेसबुक पर डाली गई पोस्ट की सी.डी. भी तैयार की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन  कर सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार करते पाये जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर को प्रत्याशियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर उनके चुनाव व्यय में सोशल मीडिया का व्यय शामिल करने के निर्देश दिये गये है।

पेड न्यूज  के मामलों में वारासिवनी एवं बालाघाट के प्रत्याशियों को नोटिस  जारी करने के निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव-2013 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक  ढंग से सम्पन्न कराने  के लिए पेड न्यूज पर कड़ी  निगरानी रखने के निर्देश  दिये गये है। इसी कड़ी  में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने वारासिवनी एवं बालाघाट के रिटर्निंग आफिसरों को निर्देशित किया है कि वे कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल एवं सपा की प्रत्याशी अनुभा मुंजारे को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्राप्त करें कि क्यों न कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित पेड न्यूज का व्यय उनके चुनाव व्यय में शामिल किया जाये। दैनिक  समाचार पत्र जबलपुर एक्सप्रेस, दैनिक जनपक्ष एवं दैनिक  ब्लिटज मीमांसा के दिनांक 10 नवम्बर 2013 के अंक में बालाघाट  विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी  अनुभा मुंजारे के पक्ष में समाचार प्रकाशित किया गया है। इन पेड न्यूज इसका अनुमानित व्यय 27 हजार 767 रु. लगाया गया है। इसी प्रकार दैनिक स्वतंत्र मत, जबलपुर एक्सप्रेस, ब्लिटज मीमांसा, दैनिक प्रदेश टूडे में वारासिवनी के प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल के पक्ष में समाचार प्रकाशित किया गया है। इसका अनुमानित व्यय 18 हजार 129 रु. लगाया गया है। कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बालाघाट एवं वारासिवनी  के रिटर्निंग आफिसरों को निर्देशित किया गया है कि वे पेड न्यूज के इन प्रकरणों में संबंधित प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करें कि क्यों न पेड न्यूज का यह खर्च उनके चुनाव व्यय में शामिल किया जाये।

कोई टिप्पणी नहीं: