होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (11 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 11 नवंबर 2013

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (11 नवम्बर)

आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन पर त्वरित कार्यवाही करें-कलेक्टर श्री जैन
होशंगाबाद/11,नवम्बर,2013/ आदर्श आचरण संहिता एव संपति विरूपण अधिनियम के उल्लंघन पर त्वरित कार्यवाही करें। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल जैन ने आज समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सजगता के साथ काम करें, सजगता से कई समस्याओं का निराकरण हो जाता है। कलेक्टर श्री जैन ने निर्देशित किया कि जहाँ कही आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन होना पाया जाता है, वहाँ अनुविभागीय दण्डाधिकारी तत्काल कार्यवाही करें। सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निगाह रखें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को प्रचार के लिए वाहनों के उपयोग की अनुमति लेना अनिवार्य है। उम्मीदवार के प्रचार के दौरान काफिले में एक साथ केवल तीन वाहन चल सकते है। स्टार प्रचारकों के काफिले में 10 वाहन चल सकते है। इसमे सुरक्षा के लिए प्रयुक्त वाहन शामिल नही है। 

मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाएं बेहतर बनाए
मतदान केन्द्रों में साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं जनपद पंचायत सीईओ एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बेहतर करें। मतदान केन्द्रों पर मतदान केन्द्र का नाम, नंबर एवं अनुभाग दर्शाए। जल संसाधन विभाग सुनिश्चित करें कि मतदान दिवस पर सिंचाई के कारण मतदाताओं को आवागमन में दिक्कत न हो। 

प्रशिक्षण के दौरान इव्हीएम का परिचालन भी बताए
जिला मुख्यालय पर 15 से 18 नवंबर को होने वाले मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान इव्हीएम के परिचालन से अवगत कराए। इसके लिए प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र पर इव्हीएम मशीन रखें और उसे मतदान दलों को कनेक्ट करना सिखायें। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स निर्वाचन से जुड़ी छोटी-छोटी बातों से अवगत कराएं। सेक्टर अधिकारी ऐसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित करें, जहाँ 1200 से अधिक मतदाता हों, ऐसे मतदान केन्द्रों पर रिजर्व दल के कर्मचारी को तैनात करें। 

प्रदूषण रोकने के लिए कारगर उपाय करें
समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री जैन ने नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि नगर में प्रदूषण को रोकने के लिए 40 माइक्रोग्राम से कम की पॉलिथिन के उपयोग पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करें। उन्होंने कहा कि पॉलिथिन के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए कपड़े की थेलियों के उपयोग का व्यापक प्रचार करें। 

रैली, सभा एवं लाऊड स्पीकर की अनुमति के लिए रिटर्निंग आफीसर्स प्राधिकृत

होशंगाबाद/11,नवम्बर,2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल जैन ने विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान जिले की चारो विधानसभा क्षेत्रों के  लिए अभ्यर्थियों, राजनैतिक पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित रैली, सभा एवं लाऊड स्पीकर की अनुमति के लिए संबंधित विधानसभा के लिए नियुक्त रिटर्निंग आफीसर्स को प्राधिकृत किया गया है। जारी आदेश में संबंधित रिटर्निंग आफीसर्स से कहा गया है कि यदि तत्संबंध में आवेदन अन्य अनुविभागीय दंडाधिकारी से संबंधित हैं, तो रिटर्निंग आफीसर अनुमति जारी करने से पूर्व संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी से उस स्थान एवं समय के लिए कोई प्रतिबंध, निषेधाज्ञा तो लागू नहीं हैं, उक्त स्थिति का दूरभाष पर समाधान कर अनुमति जारी करेंगे। यदि अनुमति के लिए इसी आशय के आवेदन पत्र जिले के किसी अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय में प्राप्त होते हैं तो संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी तत्काल आवश्यक कार्यवाही के लिए आवेदन पत्र अपने प्रतिवेदन सहित विधानसभा के लिए नियुक्त रिटर्निंग आफीसर्स को भेजेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राधिकृत अधिकारियों से कहा है कि वे अनुमति जारी करने हेतु एक पंजी का संधारण करेंगे तथा आवेदन का पंजीयन प्रथम आओ-प्रथम पाओ के सिध्दांत पर कर अनुमति जारी करेंगे। 

धार्मिक त्यौहारों एवं मेलों का उपयोग राजनीति के लिए न हो – कलेक्टर श्री जैन
  • शांति समिति की बैठक संपन्न

hoshangabad news
होशंगाबाद/11,नवम्बर,2013/ विधानसभा निर्वाचन-2013 के लिए लागू आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक त्यौहारों एवं मेलो का उपयोग राजनीति के लिए न हो इस बात का ध्यान आयोजको को रखना होगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राहुल जैन ने आज शांति समिति की बैठक के दौरान दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आई.पी.अरजरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि अखाड़ो में किसी भी प्रकार के धारदार हाथियारों का प्रयोग नहीं होगा और न ही डीजे साउंड का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आचार संहिता को देखते हुए रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की अनुमति  नहीं दी जाएगी। मुहर्रम के जुलूस का रूट चार्ट प्राप्त कर नगरपालिका, लोक निर्माण विभाग तथा विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी रूट का निरीक्षण करें। सड़क के गङ्ढों का भराव करें। आवारा पशुओं एवं सुअर के पकड़ने का अभियान नगर पालिका चलाए। नर्मदा नदी के किनारे घाटों पर वाहनों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाए। सड़कों पर अतिक्रमण कर रखी गई गुमठियों को हटाए। उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे स्वयं अनुशासन निर्मित करें और सड़कों पर दुकान की सामग्री न रखें। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी को निर्देश दिए कि त्यौहारों के दौरान विद्युत प्रदाय निर्वाध रहे। बांदराभान मेले के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मेले में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने मेला अधिकारी को निर्देश दिए कि पर्याप्त पार्किंग स्थल बनाकर वहां दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग कराए। मेले के दौरान अफवाह नही फैले इस बात का भी पुख्ता इंतजाम करे। लाउड स्पीकर से निरन्तर सूचनाओं का प्रसार किया जाए। पार्किंग शुल्क एवं बसो के किराये की सूची बड़े-बड़े अक्षरों में प्रदर्शित करें। मेले के दौरान वाहनों से अवैध वसूली न हो। होमगार्ड का कैम्प नदी के किनारे रहेगा। मेले के दौरान मंच से गैर राजनीतिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है। इस मंच का उपयोग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भी किया जाएगा। नगर पालिका अधिकारी एवं सीईओ जनपद पंचायत होशंगाबाद मेले के दौरान साफ-सफाई, शौचालय निर्माण आदि की व्यवस्था करेंगे। सड़कों की पर्याप्त चौड़ाई रखे। मेले के दौरान दुकानों के लिए आवंटित स्थल पर ही दुकाने लगे। कलेक्टर ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि त्यौहारों एवं मेले के दौरान व्यवस्थाए निर्मित करने के लिए सहयोग प्रदान करें। माहौल को बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों को सदस्यगण रोके। उन्होंने सभी सदस्यों एवं आमजनता को त्यौहारों के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।

मोहर्रम पर सार्वजनिक अवकाश 15 नवम्बर को

होशंगाबाद/11,नवम्बर,2013/ मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में मोहर्रम पर्व के उपलक्ष्य में घोषित 14 नवम्बर 2013 का सामान्य तथा सार्वजनिक अवकाश निरस्त करते हुए यह अवकाश 15 नवम्बर 2013 को घोषित किया । यह अवकाश निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के अंतर्गत घोषित किया गया है।

नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के उपरांत 34 उम्मीदवार मैदान में

होशंगाबाद/9,नवम्बर,2013/ विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत नामनिर्देशन पत्रों की नाम वापसी के उपरांत सिवनीमालवा में 9, होशंगाबाद  में 05, सोहागपुर  में 11 तथा पिपरिया में 09 अभ्यथी चुनाव मैदान में हैं। अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किये गये।  नाम वापसी के अंतिम दिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 136 सिवनीमालवा से श्री राजेन्द्र कुमार साध, श्री राममोहन एवं श्री गंभीर सिंह रघुवंशी द्वारा अभ्यर्थिताएं वापस ली। 138 सोहगापुर से श्री बृजेश कुमार शर्मा, श्री दिनेश कुमार शर्मा एवं श्री उमेश कुमार मित्तल नाम वापस लिय गये। 137 होशंगाबाद एवं 139 पिपरिया से किसी भी अभ्यर्थी ने नाम वापस नही लिए है।

कोई टिप्पणी नहीं: