भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेता विजय जॉली ने दिल्ली निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली की जनता से सत्ता में आने पर लोकपाल विधेयक पारित कराने का झूठा वादा करने का आरोप लगाया है। जॉली ने कहा है कि दिल्ली में चार दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हाने के बावजूद आप ने पोस्टरों में 29 दिसंबर को लोकपाल विधेयक पारित करने का वादा किया है जो वैधानिक रूप से संभव नहीं है।
जॉली ने कहा, "झूठे आश्वासन देकर आप राजनीतिक लाभ लेने के फेर में जुटी है। वे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।" उन्होंने कहा है, "भारतीय कानून के तहत किसी भी तरह से दिल्ली विधानसभा लोकपाल विधेयक पारित नहीं कर सकती है। इस तरह का विधेयक पारित करना भारतीय संसद के अधिकार क्षेत्र में आता है।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें