चंपारण (बिहार) की खबर 22 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 22 नवंबर 2013

चंपारण (बिहार) की खबर 22 नवम्बर)

आंगनबाड़ी सेविका बहाली में अनियमितता, डीपीओ से शिकायत

नरकटियागंज(पच) अनुमण्डल के गौनाहा प्रखण्ड के धनौजी-बलुआ निवासी आशीष कुमार ने समेकित बाल विकास परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बेतिया को आवेदन देकर गौनाहा प्रखण्ड के प्रभारी सीडीपीओ सह बीडीओ द्वारा सेविका/सहायिका की बहाली में आईसीडीएस निदेशालय के निर्देशों का खुला उलंघन किये जाने से अवगत कराते हुए, किये गये बहाली को रद्द करते हुए, पूरे प्रकरण की जाँच की मांग की है। श्री कुमार द्वारा आवेदन में कहा गया है कि गौनाहा में परियोजना के पोषाहार जैसे कल्याणकारी योजना विगत चार माह से बन्द पड़ा है, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई जबकि सेविका/सहायिका की बहाली आनन-फानन में कर दी गयी। आशीष कुमार ने प्रभारी सीडीपीओ सह बीडीओ पर सेविका/सहायिका की बहाली में अनियमितता का आरोप लगाते हुए 14 विन्दुओ पर अपना विरोध जताते हुए कहा है कि प्रभारी सीडीपीओ को वित्तीय प्रभार नहीं मिला उसके बावजूद बिना कैश बुक, बहाली प्रक्रिया कैसे पूरी कर ली गयी। श्री कुमार ने अपना विरोध जताते हुए उक्त आवेदनपत्र की प्रतिलिपि सचिव समाज कल्याण विभाग पुराना सचिवालय पटना, निदेशक आईसीडीएस इन्दिरा भवन पटना, आयुक्त तिरहुत प्रमण्डल, जिला पदाधिकारी बेतिया और उपविकास आयुक्त बेतिया तथा अनुमण्डल पदाधिकारी नरकटियागंज को प्रेषित किया हैं।

फुट ओवर ब्रीज विस्तार पर होगा विचार: दोहरे

नरकटियागंज(पच) स्थानीय रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो से तीन पर जाने वाले पैदल उपरगामी पुल को बढा कर टूरिस्ट साइड प्लेटफार्म तक पहुँचाने के लिए डीइएन से वार्ता कर विचार किया जाएगा। रेलवे आरक्षण काउन्टर को दो शिफ्ट में चलाने के लिए काॅमर्शियल शाखा से वार्ता कर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रीहित में सभी संभव विस्तार हम करेंगे। उपर्युक्त बाते नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सहायक रेल मंडल प्रबंधक बी एस दोहरे ने कहा। उनके साथ एसडीएसओ अनिल कुमार, डीएमई वेद प्रकाश, एसडीईएन अमीत कुमार भी वार्ता के दौरान रहे। नरकटियागंज से सुबह 8.40 के बाद शाम 5.20 में सवारी गाड़ी है। इस दौरान मझौलिया, सुगौली, सेमरा, जीवधारा और पिपरा जाने वालों के लिए कोई सीधा साधन रेलवे को छोड़ नहीं है। एडीआरएम ने या़त्रीहित पर बल देते हुए कहा कि रेलवे के पास पर्याप्त डिब्बे नहीं है। नरकटियागंज से रेलवे राजस्व में वृद्धि को सहायक रेल मण्डल प्रबंधक बीएस दोहरे ने स्वीकार करते हुए कहा कि पर्याप्त संसाधन का आभाव है जिसके कारण अतिरिक्त गाडि़यों का परिचालन संभव नहीं है।

भारतीय रेलवे संरक्षा की नुक्कड़ प्रस्तुति, छुक-छुक रेल चली

narkatiaganj news
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) आये दिन समाचारपत्र के माध्यम से यह खबर आती है कि मानव रहित समपार पर दुर्घटना, लावारिस वस्तु से विस्फोट, यात्री हुए नशाखुरानी के शिकार वगैरह। इन घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के समस्तीपुर रेलवे डिविजन के संरक्षा विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक छुक-छुक रेल चली के माध्यम से संरक्षा, सुरक्षा जन जागरण अभियान के तहत रेल यात्रियों  को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान समस्तीपुर रेल मण्डल के मुख्य संरक्षा निरीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बेगूसराय के हमराही सांस्कृतिक संस्था के कलाकारों का उत्साहवर्द्धन किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टेªेनों में नशाखुरानी, तोड़-फोड़, ज्वलनशील पदार्थ जैसे-डीजल, पेट्रोल, मिट्टी तेल, पेट्रोमेक्स, पटाखा, गैस सिलिण्डर लेकर यात्रा करना और समपार पर दुर्घटना, रेल परिसर में पड़ी लावारिस वस्तु, बिना टिकट यात्रा, सामान बिना बुकिंग का लेकर चलने के नुकसान के प्रति यात्रियों को जाकरूक करने का प्रयास किया गया। नुक्कड़ नाटक को देखने वालों में रेल यात्रियों के अलावे एडीआरएम बीएस दोहरे, एईएन कुणाल, एएसटीई पंकज कुमार, एएमई मोहन राम, एईई आर एस पाण्डेय, डीएसटी भगवान झा, डीएमओ अमागत पद्मा मघावत और स्टाफ नर्स सरोज कुमारी मुख्य रही। इस अवसर पर श्री दोहरे ने कहा कि स्वच्छता हमारा प्रयास है जिसमे यात्रियों की सहभागिता आवश्यक है।

एडीआरएम का निरीक्षण, सीएचआई की हुई क्लास

narkatiaganj news
नरकटियागज(पच) समस्तीपुर रेल मंडल के सहायक प्रबंधक  बीएस दोहरे ने नरकटियागंज रेलवे का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वच्छता पर उनका विशेष ध्यान रहा । उन्होने रनिंग रूम और क्रू नियंत्रण केन्द्र का निरीक्षण किया तो सीएचआई रामनारायण प्रसाद की जमकर क्लास लगायीं। गंदगी और पर्याप्त सफाई नही देख कर वे भड़क उठे, उन्होंने रनिंग स्टाफ के आराम पर विशेष नज़र रखा और कहा कि संरक्षा की दिशा में आराम मुख्य कारक है। रनिंग रूम के पेय जल, शौचालय, दीवार, कमरे, प्रकाश व्यवस्था और भोजन कक्ष को उन्होंने व्यक्तिगत रूप से देखा और उसमें सुधार लाने का निर्देश रनिंग रूम प्रभारी रामबाबू प्रसाद राय को दिया। उन्होंने सिग्नल विभाग का सूक्ष्तम निरीक्षण किया और स्टेशन प्रबंधक केशव कुमार पाण्डेय से सभी पुराने पटाखों की मांग कर स्वयं उसकी जाँच की। इन दिनों कोहरे का मौसम आ रहा है। जिसमें धुंध को लेकर दुर्घटना की आशंका ज्यादा रहती है। श्री दोहरे ने कहा कि सभी पटाखों की जाँच कर सभी स्टेशन सतर्क रहे ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे।

ज्यादा भार से ट्रान्सफर्मर जला

नरकटियागंज(पच) गौनाहा प्रखण्ड के बेलवा-बहुअरी गाँव में बिजली का ट्रांसफरमर एक सप्ताह पूर्व जल गया। ग्रामीण  शिवजी प्रसाद ने सहायक विद्युत अभियन्ता नरकटियागंज को लिखे अपने पत्र में कहा है कि बीपीएल धारको के लिए अलग से ट्रान्सफर्मर नहीं लगाये जाने के कारण उक्त 63 के वी ए के ट्रांसफर्मर पर अतिरिक्त बोझ बढने के कारण 15 नवम्बर 13 को जल गया है। छात्र समागम के सन्नी जायसवाल ने उक्त टाªन्सफर्मर के अतिरिक्त भार को देखते हुए ज्यादा शक्तिशाली ट्रान्सफर्मर लगाने की मांग करते हुए करीब पाँच दर्जन से ज्यादा लोगो के हस्ताक्षर युक्त आवेदनपत्र नरकटियागंज सहायक विद्युत अभियन्ता को दिया है।

विवेकानन्द संदेश यात्रा का नरकटियागंज में स्वागत

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थानीय इकाई ने स्वामी विवेकानन्द संदेश यात्रा का भव्य स्वागत किया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस बावत बताया कि स्वामी जी के व्यक्तित्व से सीख लेने की आवश्यकता है। वर्तमान हालात में स्वामी जी के विचार प्रासांगिक है। उन्होने उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति के बगैर नही रूको का संदेश पूरी मानवता के हित की है। विवेकानन्द जाति, धर्म के नही वरन पूरी मानवता के लिए समर्पित रहे। उन्होंने राष्ट्रीयता का जो अलख जगाया उसे हमे सम्भालना है। युवा पीढ़ी उनके विचारों को भूल गैर राष्ट्रवाद की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम का नेतृत्व रविकान्त परासर ने किया जबकि उनके साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं का जत्था स्वागत में लगा रहा तथा मोटरसाईकिल जुलूस में जुटे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: