हर्षोल्लास से मनाया गया प्रदेश का स्थापना दिवस समारोह
- कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
छतरपुर/01 नवंबर/म0प्र0 का 58वां स्थापना दिवस छतरपुर जिला मुख्यालय पर हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। मुख्य समारोह का आयोजन नगरपालिका प्रांगण में किया गया। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात् उपस्थित जनसमुदाय द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने इसके बाद मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया। समारोह में स्कूली छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सबसे पहले छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया। इसके बाद माॅडल बेसिक स्कूल, डिलाइट इंग्लिश स्कूल एवं मरिया माता स्कूल की छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतव नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल द्वारा मतदाताओं को वोट डालने का महत्व बताने के संबंध में गीत की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। समारोह में उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 की छात्राओं द्वारा मध्य प्रदेश गान का गायन किया गया। अंत में वंदे-मातरम् राष्ट्रगीत के गायन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन राजस्व निरीक्षक अनिल खरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री ज्योति कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे।
मतदान हेतु 26 सौ शपथ पत्र जमा कराये गये
छतरपुर/01 नवंबर/एकीकृत बाल विकास सेवा के जिला कार्यक्रम अधिकारी ए एस शिवहरे ने जानकारी देते हुये बताया है कि स्वीप प्लान के अंतर्गत विगत दिनों विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में महिलाओं से मतदान करने हेतु शपथ पत्र भरवाये गये थे, जिसके तहत जिला पंचायत में परियोजना कार्यालयवार 1850 शपथ पत्र जमा कराये गये हैं, जबकि पूर्व में 770 हस्ताक्षरयुक्त शपथ पत्र जमा करवाये गये थे। इस प्रकार कुल 2 हजार 620 शपथ पत्र जमा किये गये हैं। शेष परियोजनाओं से शपथ पत्र प्राप्त होने पर जमा कराये जा सकेंगे। परियोजना कार्यालय छतरपुर ग्रामीण क्रमांक 1 से 870 शपथ पत्र, छतरपुर शहरी से 800 शपथ पत्र, बक्स्वाहा से 150 तथा ईशानगर क्रमांक 2 कार्यालय से 800 शपथ पत्र जमा किये जाने हेतु भेजे गये थे।
जिला स्तरीय स्टैन्डिंग कमेटी गठित
छतरपुर/01 नवंबर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने विधानसभा निर्वाचन-2013 के दृष्टिगत् निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पादित कराने के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से जिला स्तरीय स्टैन्डिंग कमेटी गठित की है। कमेटी में जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर अध्यक्ष रहेंगे, जबकि पुलिस अधीक्षक, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, अपर कलेक्टर एवं समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है।
विधानसभावार आईटी टीम का गठन
छतरपुर/01 नवंबर/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2013 के संचालन हेतु विधानसभावार आईटी टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा रिटर्निंग अधिकारी को निर्वाचन प्रक्रिया में उपयोग होने वाले साफ्टवेयर एवं अन्य तकनीकों की जानकारी दी जायेगी। छतरपुर विधानसभा के लिये गठित टीम में जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर राहुल तिवारी 9993551020, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 शशांक निगम 9826644172, जिला चिकित्सालय में पदस्थ डाटा इंट्री आॅपरेटर ऋतुजीत सिंह 9575279384 एवं तहसील कार्यालय छतरपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 आलम खान की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार महाराजपुर विधानसभा के लिये गठित आईटी टीम में श्रीमती वंदना आर्य, कुलदीप कठैल, रजनीश खरे एवं दीपक नायर, चंदला विधानसभा हेतु वैभव सोनी, संजीव चैरसिया, प्रदीप कुमार अहिरवार एवं भूपेन्द्र सिंह परिहार, राजनगर विधानसभा हेतु कु0सारिका अग्रवाल, श्रद्धा श्रीवास्तव, नासिद अली एवं नसीम खान, बिजावर विधानसभा हेतु सुलभ खरे, राहुल मिश्रा, अंबर सोनी एवं गौरव भटनागर तथा बड़ामलहरा विधानसभा हेतु प्रेमचंद्र प्रजापति, मुकेश नामदेव, नितिन नामदेव एवं प्रदीप विश्वकर्मा को आईटी टीम में शामिल किया गया है।
अनगौर एवं मातगुवां में विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
छतरपुर/01 नवंबर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सत्येन्द्र सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरंतर जारी है। उपसंचालक, सामाजिक न्याय वीरेश ंिसंह बघेल के मार्गदर्शन में सामाजिक् न्याय विभाग के कलापथक दल के कलाकारों द्वारा मतदाताआंे को जागरूक किया जा रहा है। गत दिवस दल ने ग्राम अनगौर एवं मातगुवां में कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपना संदेश श्रोताआंे तक पहुंचाया। कलापथक दल की प्रस्तुतियों से प्रेरित ग्राम अनगौर में प्रधानाध्यापक विपिन बिहारी खरे एवं श्रीमती शांति सोनी तथा ग्राम मातगुवा में प्राचार्य प्रभुदयाल कुशवाह, सियाराम दुबे एवं अवध बिहारी शर्मा सहित ग्रामीण एवं स्वयंसेवियों के सहयोग से हजारों विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर मतदाताओं को जागृत किया साथ ही नौनिहाल बच्चों से प्रेरणा लेकर स्थानीय महिला एवं पुरूष मतदाताओं ने अगामी चुनाव में उत्साह पूर्वक मतदान करने की प्रतिज्ञा ली।
पूरी निष्पक्षता एवं कर्मठता से कार्य करें, व्यय लेखा प्रेक्षकों ने ली बैठक
छतरपुर/31 अक्टूबर/विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत अभ्यर्थियों के व्यय का लेखा रखने के लिये नियुक्त कर्मचारी पूरी निष्पक्षता एवं कर्मठता से कार्य करें। यह बात जिले में नियुक्त किये गये भारत निर्वाचन आयोग के व्यय लेखा प्रेक्षकों श्री मानवेश कुमार एवं श्री पीवीएन सुरेश बाबू ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नियुक्त किये गये कर्मचारियों पर ही है। इसलिये निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत व्यय लेखा का कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ किया जाये। उन्होंने सभी विधानसभाओं के लिये नियुक्त किये गये सहायक व्यय प्रेक्षकों, लेखा दल, उड़नदस्ता, स्थैतिक टीम, व्हीडियो सर्विलांस टीम एवं वीडियो व्यूइंग टीम की जानकारी ली और टीम के प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी कोई भी घटना की जानकारी तुरंत दी जाये। सभी कर्मचारी अपने मुख्यालय पर रहें। बिना अनुमति के कोई भी मुख्यालय न छोड़े। उन्होंने कहा कि स्थैतिक टीम द्वारा जिले में प्रवेश करने वाले विभिन्न नाकों पर बारी-बारी से निगरानी सुनिश्चित् की जाये। उन्होंने कहा कि उड़नदस्ता दल द्वारा कोई भी सूचना प्राप्त होने पर उसकी जानकारी तुरंत दी जाये। उन्होंने सभी टीमों को एक-दूसरे से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने टीम के प्रभारियों से कार्य करने के लिये उपलब्ध कराये गये सभी संसाधनों एवं समस्यायाओं के संबंध में भी चर्चा की। बैठक के प्रारंभ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने कहा कि व्यय लेखा के संबंध में कर्मचारियों को तीन बार प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस संबंध में बैंकर्स की भी बैठक आयोजित कर ली गई है।
राजनैतिक दलों एवं स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न, कलेक्टर ने नाम निर्देशन पत्र भरे जाने की दी जानकारी
छतरपुर/31 अक्टूबर/विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र भरे जाने के संबंध में 1 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र भरे जाने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। यह जानकारी कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजनैतिक दलों एवं स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों की बैठक के दौरान दी। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छतरपुर जिले के लिये नियुक्त किये गये व्यय प्रेक्षक श्री मानवेश कुमार एवं श्री पीवीएन सुरेश बाबू, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री जे के श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि छतरपुर एवं बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय में लिये जायेंगे। महाराजपुर विधानसभा के नाम निर्देशन पत्र नौगांव में, बिजावर विधानसभा के बिजावर में, राजनगर विधानसभा के राजनगर में एवं चंदला विधानसभा के लवकुशनगर में संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के यहां जमा होंगे। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र भरने के पूर्व बैंक में अलग से एक खाता खोलना पड़ेगा। अभ्यर्थियों द्वारा सभी चुनावी खर्च इसी खाते से करना होंगे। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन पत्रों के साथ शपथ पत्र में अभ्यर्थी कोई भी काॅलम खाली नहीं छोड़ें। यदि कोई काॅलम खाली रहेगा तो वह नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन पत्र भरने के दौरान एक अभ्यर्थी के साथ केवल 4 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दलों को आचार संहिता का पालन करना होगा। कोई भी सभा बिना अनुमति के नहीं आयोजित की जा सकेगी। लाउडस्पीकर के लिये भी अनुमति लेना होगी। रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा। इसलिये जिन व्यक्तियों ने अपने शस्त्र अभी तक जमा नहीं कराये हैं, तो वे तत्काल अपने शस्त्र संबंधित थानों में जमा करा दें। उन्होंने कहा कि कोई भी पोस्टर, बैनर, हैण्ड बिल छपवाने की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय में देना होगी। शासकीय सम्पत्तियों जैसे भवन, खंभे, पेड़ आदि पर कोई चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा। यदि निजी सम्पत्तियों पर कोई चुनाव प्रचार किया जाता है तो उसकी लिखित सहमति लेना होगी। इसी तरह चुनाव प्रचार में बिना अनुमति के वाहनों को नहीं लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों की वीडियाग्राफी कराई जायेगी और आचार संहिता का उल्लंघन होने पर कार्यवाही की जायेगी।
पेड न्यूज की माॅनिटरिंग हेतु कलेक्टर ने ली बैठक
आज मनाया जायेगा स्थापना दिवस
छतरपुर/31 अक्टूबर/नगर पालिका छतरपुर के प्रांगण में 1 नवंबर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जायेगा। स्थापना दिवस पर जिला स्तर पर आधे घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे, तत्पश्चात् राष्ट्रीय गान होगा। राष्ट्रीय गान के बाद 20 मिनट का स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। मध्य प्रदेश गान से कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम में जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रातः 8.45 बजे पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें