होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (01 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 1 नवंबर 2013

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (01 नवम्बर)

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया
  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कविता पाठ एवं छात्राओं द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत

hoshangabad news
होशंगाबाद/01,नवम्बर,2013/ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एक नवम्बर 2013 आज जिला मुख्यालय पर उत्साह के साथ मनाया गया। इस वअसर पर कलेक्टर श्री राहुल जैन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री आई.पी.अरजरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री के.जी.तिवारी, एडीएम श्री एच.एस.मीना, एएसपी श्री अमृत मीना भी उपस्थित थे। इस मौके पर मतदाता जागरूकता के लिए काव्यपाठ एवं विद्यालयीन छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर मतदाता जागरूकता के लिए जिले के आइकॉन श्री बी.के.पटेल ने“मत है अनमोल भैया, मत का तुम मान करना..”कविता प्रस्तुत की जिसकी सराहना उपस्थित जनों द्वारा की गई। इसी तरह कवि श्री नित्यगोपाल कटारे ने मतदान के लिए उत्सुक बहू की व्यथा पर आधारित कविता“अपनी अंगुरी में स्याही लगै हो, वोट डारन को जैय हों..”सुनाकर मंत्रमुग्ध किया। कवियत्री सारिका सरगम ने मधुर स्वर में “लोकतंत्र का मान करे, हम चिंता करे मतदान की...”प्रस्तुती दी। सेमेरिटन विद्यालय के छात्राओं ने राजस्थानी लोक नृत्य म्हारो गोरबंद नखरालो... पर आकर्षक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह का समापन मध्यप्रदेश गान के साथ हुआ। सभी उपस्थित जनों के प्रति अतिरिक्त कलेक्टर श्री एच.एस.मीना द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में मौजूद थे। 

कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानो को चने की बोनी करने की सलाह

होशंगाबाद/01,नवम्बर,2013/ उप संचालक कृषि बी.एल.पाठक ने जिले के किसानो को चने की बोनी करने की सलाह देते हुए किसानो से कहा है कि चने की बोनी सही समय पर करे, इस समय चने की बोनी करने का अच्छा समय है, मौसम बिल्कुल साफ है। निकट भविष्य में वर्षा की संभावना भी नही है, अत: किसान चने की बोनी शीघ्र करे। इसके अलावा किसानो से कहा गया है कि चने की फसल के पश्चात मूँग की फसल लेकर खेती से अधिक लाभ प्राप्त करे। मूंग फसल लेने हेतु विभाग द्वारा सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिले में नहरो में पानी चल रहा है जिन खेतो में पर्याप्त नमी है वहां एक पलेवा देकर चने की बोनी करने की सलाह किसानो को दी गई है। बताया गया है कि चना बीज सभी सहकारी समितियों, विपणन संघ गोदाम, बीज निगम केन्द्र एवं कृषि विभाग के ब्लाक मुख्यालय पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसानो को यदि इस संबंध में को समस्या हो तो वे अपने नजदीकी कृषि कार्यायल से संपर्क कर अपनी समस्या बताए। 

खाद्यान्न सामग्री के नमूने अमानक पाए जाने पर 5.50 लाख का अर्थदंड आरोपित

होशंगाबाद/01,नवम्बर,2013/ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं न्याय निर्णायक अधिकारी श्री एच.एस.मीना ने राजगिरा आटा एवं खजुराहो घी सेम्पल मिथ्याछाप पाए जाने के कारण पांच संस्थानो पर कुल 5 लाख 50 हजार रूपए का अर्थदंड आरोपित किया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार जयंत किराना एवं जनरल स्टोर्स के संचालक श्री रामकृष्ण गौर निवासी रसूलिया होशंगाबाद पर एक लाख रूपए, निर्माता एवं अनुज्ञप्तिधारी ऋषभ फूड प्रोडक्ट इंदौर पर एक लाख 50 हजार रूपए का अर्थदंड आरोपित किया गया है। इसी तरह अन्य प्रकरण में मेसर्स शिवम इंटरप्राइजेस बालागंज होशंगाबाद के प्रो.जवाहर गुप्ता पर 50 हजार रूपए एवं श्री मुकेश मालवीय महावीर फेब्रोकास्ट प्रा.लि.मंडीदीप पर एक लाख रूपए एवं निर्माता कंपनी पर 1 लाख 50 हजार रूपए का अर्थदंड आरोपित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: