छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 नवंबर 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 नवम्बर)

जिला दण्डाधिकारी ने की दो आरोपियों पर रासुका की कार्यवाही 

छतरपुर/02 नवंबर/जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर सेवा ग्राम खजुराहो निवासी 30 वर्षीय आरोपी शिन्कू उर्फ भूपेन्द्र सिंह चंदेल तनय राजेन्द्र सिंह चंदेल एवं राजनगर हाल मुकाम विद्याधर कालोनी, खजुराहो निवासी 35 वर्षीय वीरू पठान उर्फ फारूख खान तनय जमालुद्दीन के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक ने अपने प्रतिवेदन में लेख किया था कि आरोपी शिन्कू के वर्ष 2012 से जबकि वीरू पठान 2009 से आपराधिक एवं अनैतिक गतिविधियों में शामिल है। आरोपियों द्वारा अपना प्रभाव बढ़ाने के उद्देश्य से लोगों के साथ मारपीट, अवैध शस्त्र रखना, हत्या के प्रयास, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ रहना, अवैध हथियारों से सुसज्जित रहकर एवं गुण्डागर्दी करके भयभीत वातावरण बनाने का कार्य किया गया है। साथ ही आरोपी खजुराहो नगर एवं थाना सिटी कोतवाली खजुराहो क्षेत्र के अंतर्गत शांति व्यवस्था भंग करने, समाज के लिये आवश्यक सेवाओं की पूर्ति व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने एवं जुर्म घटित करने के आदी हो गये हैं। आरोपियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की विभिन्न धाराओं में समय-समय पर कोतवाली खजुराहो में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार भी किया गया, साथ ही जेल भेजने एवं बाउण्ड ओवर की कार्यवाही की गई। वर्तमान में दोनों आरोपी फ्रार हैं एवं पुनः खजुराहो क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में संलग्न हो गये हैं। अतः जिला दण्डाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा 2 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर यह कार्यवाही की गई है। इसके तहत दोनों आरोपियों को निरूद्ध कर जिला जेल छतरपुर में रखने के आदेश दिये गये हैं। 

कैण्डीडेट सेट एवं सीलिंग व्यवस्था हेतु दल गठित

छतरपुर/02 नवंबर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने विधानसभा निर्वाचन-2013 के संचालन हेतु अभ्यर्थी सेट एवं सीलिंग कार्य हेतु तत्काल प्रभाव से 20 दल गठित किये हैं। प्रत्येक दल में 5 अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी तय की गई है, साथ ही महाराजपुर विधानसभा के लिये महाराजा महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डाॅ. एल सी चैरसिया, चंदला विधानसभा के लिये डाॅ. सी एम शुक्ला, राजनगर विधानसभा के लिये डाॅ. आर सी पाठक, छतरपुर विधानसभा के लिये डाॅ. के बी एल सक्सेना, बिजावर विधानसभा के लिये डाॅ. के एस दांगी तथा मलहरा विधानसभा के लिये डाॅ. आर के पाण्डे को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। कैण्डीडेट सेट एवं सीलिंग कार्य 18 नवंबर से 21 नवंबर तक प्रातः साढ़े 10 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में किया जायेगा। इस कार्य हेतु 12 नवंबर को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है, जिसमें संबंधितों को उपस्थित रहना अनिवार्य है। 

बुलेरो वाहन एवं मोटर साइकिल की नीलामी के निर्देश

छतरपुर/02 नवंबर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने अवैध मदिरा का परिवहन करते पाये जाने पर जप्त की गई बुलेरो जीप क्रमांक यूपी 96-9744 एवं हीरो होण्डा डीलक्स मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-16 एमएफ 1170 को नीलाम कराकर प्राप्त राशि को शासकीय कोष में जमा कराने के निर्देश सहायक आबकारी आयुक्त को दिये हैं। उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा विगत् 14 जनवरी 2013 को महोबा रोड, प्रकाश ढाबा, पुराने महतो पेट्रोल पंप के पास बुलेरो वाहन में 194 लीटर अवैध मदिरा एवं थाना प्रभारी नौगांव द्वारा 13 जून 2013 को आम रोड, गायत्री मंदिर के पास, नौगांव कस्बे से 305 क्वार्टर सुपर मास्टर व्हिसकी मदिरा का अवैध परिवहन करते पाया गया था।  

68 अवैध मदिरा विक्रताओं के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

छतरपुर/02 नवंबर/विधानसभा निर्वाचन-2013 के दृष्टिगत् आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रताओं के विरूद्ध लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में विगत् 31 अक्टूबर को 144 स्थानों पर छापामार कर 407 लीटर बल्क मदिरा जप्त करने के साथ 68 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जप्त की गई मदिरा का बाजार मूल्य 75 हजार 870 रूपये है। सहायक आबकारी आयुक्त पी एल राकेश ने आमजन से अपील करते हुये कहा है कि कि अवैध मदिरा बिक्री संबंधी सूचना दूरभाष क्रमांक 07682-248281 पर अवश्य दें।   

मतदान हेतु अब तक साढ़े तीन हजार शपथ पत्र जमा कराये गये

chatarpur news
छतरपुर/02 नवंबर/एकीकृत बाल विकास सेवा के जिला कार्यक्रम अधिकारी ए एस शिवहरे ने जानकारी देते हुये बताया है कि स्वीप प्लान के अंतर्गत विगत दिनों विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में महिलाओं से मतदान करने हेतु शपथ पत्र भरवाये गये थे, जिसके तहत जिला पंचायत में परियोजना कार्यालयवार 3490 शपथ पत्र जमा कराये गये हैं, जबकि पूर्व में 770 हस्ताक्षरयुक्त शपथ पत्र जमा करवाये गये थे। इस प्रकार कुल 3 हजार 490 शपथ पत्र जमा किये गये हैं। शेष परियोजनाओं से शपथ पत्र प्राप्त होने पर जमा कराये जा सकेंगे। परियोजना कार्यालय छतरपुर ग्रामीण क्रमांक 1 से अब तक 570 शपथ पत्र, छतरपुर शहरी से 710 शपथ पत्र, ईशानगर क्रमांक 2 से 511, नौगांव क्रमांक 2 से 477 क्रमांक 1 से 150, लौंड़ी से 110, राजनगर क्रमांक 1 से 50, क्रमांक 2 से 95, बक्स्वाहा से 150, बड़ामलहरा क्रमांक 1 से 140, क्रमांक 2 से 125, बारीगढ़ से 165, बिजावर से 185 तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र नौगांव से 52 शपथ पत्र जमा कराये गये हैं।   

इस माह आयोजित होने वाले नसबंदी शिविरों की तिथियां निर्धारित

छतरपुर/02 नवंबर/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा नवंबर एवं दिसंबर माह के दौरान प्रेरणा अभियान के अंतर्गत आयोजित किये जाने वाले नसबंदी शिविरों की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। जिसके तहत जिला अस्पताल में प्रतिदिन एनएसव्ही एवं एलटीटी आॅपरेशन किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त 6 नवंबर को चंदला, लवकुशनगर, बिजावर, मातगुवां, बक्स्वाहा, बाजना, गौरिहार एवं सरवई, 7 नवंबर को सटर्ठ, देवरा, किशनगढ़, गुलगंज, बड़ामलहरा, बसारी, बमीठा एवं खजुराहो, 8 नवंबर को चंदला, लवकुशनगर, भगवा, घुवारा, राजनगर एवं चंद्रनगर, 9 नवंबर को लहेरापुरवा, हरपालपुर, नौगांव, सटई, अनगौर, बारीगढ़ एवं गौरिहार, 11 नवंबर को गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, ईशानगर, मातगुवां, बिजावर, बड़ामलहरा एवं रामटौरिया, 13 नवंबर को लवकुशनगर, चंदला, बिजावर, अनगौर, मातगुवां, बक्स्वाहा, बाजना, गौरिहार एवं सरवई, 14 नवंबर को सटई, देवरा, किशनगढ़, गुलगंज, बड़ामलहरा, बसारी, बमीठा एवं खजुराहो, 15 नवंबर को लवकुशनगर, चंदला, भगवा, घुवारा, किशनगढ़, झमटुली, चंद्रनगर एवं राजनगर, 16 नवंबर को लहेरापुरवा, हरपालपुर, नौगांव, सटई, अनगौर, ईशानगर, बारीगढ़ एवं गौरिहार, 18 नवंबर को गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, मातगुवां, बिजावर, बड़ामलहरा एवं रामटौरिया, 20 नवंबर को लवकुशनगर, चंदला, बिजावर, ईशानगर, मातगुवां, बक्स्वाहा, गौरिहार एवं सरवई, 21 नवंबर को सटई, किशनगढ़, गुलगंज, बड़ामलहरा, बसारी, बमीठा एवं खजुराहो, 22 नवंबर को लवकुशनगर, चंदला, भगवां, घुवारा, झमटुली, चंद्रनगर एवं राजनगर, 23 नवंबर को लहेरापुरवा, हरपालपुर, नौगांव, सटई, अनगौर, बारीगढ़ एवं गौरिहार, 25 नवंबर को गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, ईशानगर, बिजावर, बड़ामलहरा एवं रामटौरिया, 27 नवंबर को लवकुशनगर, चंदला, मातगुवां, बक्स्वाहा, गौरिहार एवं सरबई, 28 नवंबर को सटई, किशनगढ़, गुलगंज, बड़ामलहरा, बसारी, बमीठा एवं खजुराहो, 29 नवंबर को लवकुशनगर, चंदला, भगवां, घुवारा, झमटुली, चंद्रनगर एवं राजनगर तथा 30 नवंबर को लहेरापुरवा, हरपालपुर, नौगांव, सटई, अनगौर, बारीगढ़ एवं गौरिहार में इन शिविरों का आयोजन होगा। शिविर का समय प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक नियत किया गया है।  

कोई टिप्पणी नहीं: