जन-जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार
नीमच, 2 नवम्बर 2013. विधानसभा निर्वाचन 2013 के अन्तर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना नीमच शहरी द्वारा शुक्रवार एक नवम्बर 2013 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकाससिंह नरवाल के निर्देशन में मतदाता जागरूकता हेतु रैली आयोजित की गई। रैली में क्षेत्र के आंगनवाडि़यों की कार्यकर्ता, सहायिका एवं किशोरी बालिका एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया। मतदाता जागरूकता रैली को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतदाता जागरूकता प्रेक्षक श्री आशीष गोयल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला कार्यक्रम एवं परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नीमच शहरी श्रीमती गंगा रावत ने बताया कि रैली दशहरा मैदान से ‘‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो‘‘, ‘‘जन-जन की है यही पुकार-वोट डालो अबकी बार‘‘ जैसी प्रेरणादायी नारों के साथ हाथों में तख्तियां लिए 40 चैराहे होते हुए फंव्वारा चैक पर आई। वहां पर सभी कार्यकर्ता व किशोरी बालिकाओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई तथा आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के लिए बताया गया। साथ ही अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु जानकारी दी गई। परियोजना अधिकारी ने बताया कि 30 एवं 31 अक्टूबर 2013 को भी क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बाल चैपाल का आयोजन किया गया। साथ ही बाल चैपाल में माह अक्टूबर की थीम के अनुसार शालापूर्व शिक्षा की गतिविधियों का आयोजन किया जाकर बच्चों की माताओं को स्विप प्लान अंतर्गत मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली भी आयोजित की गई।
कन्ट्रोलरूम पर लगा नया टोल-फ्री नम्बर
नीमच, 2 नवम्बर 2013.विधानसभा निर्वाचन 2013 के अन्तर्गत सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय नीमच में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 07423-225633 है । कन्ट्रोल रूम पर नया टोल फ्री नम्बर लगाया गया है, जिसका नंबर 18002332561 है। इस पर निर्वाचन संबध्ंाी कोई भी सूचना एंव शिकायत की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें