नाम वापिसी के पश्चात 80 उम्मीदवार मैदान में
छतरपुर/11 नवंबर/विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान जिले में 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन सम्पन्न कराये जा रहे हैं। इसके तहत आज 11 नवम्बर को नाम वापिसी के आखिरी दिन 8 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिये हैं। जिसके तहत महाराजपुर विधानसभा से 4 उम्मीदवारों के नाम वापसी पश्चात् 15 अभ्यर्थी शेष बचे हैं, इसी प्रकार छतरपुर विधानसभा में 2 अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने के बाद 13 उम्मीदवार एवं बिजावर व मलहरा विधानसभा में 1-1 अभ्यर्थी द्वारा नाम वापसी के बाद क्रमशः 14 एवं 19 अभ्यर्थी शेष बचे हुये हैं। चंदला एवं राजनगर विधानसभा क्षेत्र से किसी अभ्यर्थी ने नाम वापस नहीं लिया है। यहां क्रमशः 7 एवं 12 उम्मीदवार शेष बचे हैं। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में जयश्री जैन एवं पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आवेदन भरने के पश्चात् आज अपना नाम वापस ले लिया है। अब 13 प्रत्याशियों में अब्दुल समीर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-चुनाव चिन्ह घड़ी, आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन भैया, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस-चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा, प्रह्लाद, बहुजन समाज पार्टी-चुनाव चिन्ह हाथी, श्रीमती ललिता यादव, भारतीय जनता पार्टी-चुनाव चिन्ह कमल, अरूण कुमार मिश्रा, समाजवादी पार्टी-चुनाव चिन्ह साइकिल तथा देवीदीन, अपना दल-चुनाव चिन्ह कप एवं प्लेट, चुनाव लड़ेंगे। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में डीलमणि सिंह उर्फ बब्बू राजा, चुनाव चिन्ह गिलास, पंकज पहारिया चुनाव चिन्ह पतंग, मुन्ना चुनाव चिन्ह चारपाई, मोहम्मद नवाब खान चुनाव चिन्ह सीलिंग फैन, राहुल राय चुनाव चिन्ह हाॅकी एवं गेंद, ललिता राजपूत चुनाव चिन्ह फल की टोकरी एवं संतोष कुमार चुनाव चिन्ह कैमरा शामिल हैं।
मलहरा प्रेक्षक का आज का भ्रमण कार्यक्रम
छतरपुर/11 नवंबर/भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मलहरा विधानसभा के लिये नियुक्त प्रेक्षक श्री ए एन शर्मा 12 नवंबर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 53 मलहरा के सेक्टर क्रमांक 1 बंधा एवं सेक्टर क्रमांक 2 भगवां के मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान प्रेक्षक श्री शर्मा द्वारा आदर्श आचरण संहिता के पालन संबंधी गतिविधियों का परीक्षण किया जायेगा। प्रेक्षक द्वारा मतदान केंद्रों पर पदस्थ बीएलओ से भी सम्पर्क किया जायेगा। भ्रमण के दौरान किसी भी राजनैतिक दल के अभ्यर्थी को निर्वाचन से संबंधित कोई शिकायत हो तो वह प्रेक्षक श्री शर्मा को अवगत करा सकता है। प्रेक्षक श्री शर्मा द्वारा सोमवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 53 मलहरा के सेक्टर क्रमांक 7 बरेठी के मतदान केंद्र बमनी, सेरौरा एवं टिकरी तथा सेक्टर क्रमांक 10 बंधा के मतदान केंद्र डिकौली, बोकना, देवरान एवं डोंगरपुरा का भ्रमण किया गया। उन्होंने मतदान केंद्रों का अवलोकन कर उपस्थित अमले को आवश्यक निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें