पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (11 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 11 नवंबर 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (11 नवम्बर)

पन्ना विधान सभा क्षेत्र में 12 उम्मीदवार के बीच मुकाबला

panna news
पन्ना 11 नवंबर 13/विधान सभा क्षेत्र पन्ना 60 नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटन की कार्यवाही रिटर्निंग आफीसर कार्यालय पन्ना में पे्रक्षक श्री व्ही.एन. कालम की उपस्थिति में पूरी की गई। विधान सभा क्षेत्र में नाम वापसी के अंतिम दिन एक उम्मीदवार आशू जैन ने नामांकन पत्र वापस लिया। अब इस विधान सभा क्षेत्र में 12 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। इन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। इस संबंध में रिटर्निंग आफीसर अशोक ओहरी ने बताया कि सुश्री कुसुम सिंह महदेले भारतीय जनता पार्टी को कमल, श्री महेन्द्र पाल बहुजन समाज पार्टी को हाथी, श्रीमती मीना सिंह यादव इण्डियन नेशनल कांगे्रस को हाथ, श्री कृष्णगोपाल समता समाधान पार्टी को बिजली का खम्भा, श्री जयराम गोणवाना गणतंत्र पार्टी को आरी, श्री राजकुमार जैन समाजवादी पार्टी को साइकिल चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों श्री इन्द्रपाल सिंह को सिलाई मशीन, श्री भोपाल सिंह को हरमोनियम, श्री रामअवतार उर्फ बबलू पाठक को फलों से युक्त टोकरी, श्री रामनाथ को आलमारी, श्री रामलाल को पतंग तथा श्री सौरभ उर्फ गुड्डा गुप्ता को आटो रिक्शा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।           

विधान सभा क्षेत्र गुनौर में 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

पन्ना 11 नवंबर 13/विधान सभा क्षेत्र गुनौर 59 में नामांकन पत्र वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इस विधान सभा क्षेत्र में कुल 13 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए। इनमें से दो उम्मीदवारों विमला बागरी निर्दलीय तथा राममिलन निर्दलीय नामांकन पत्र वापस लिए। विधान सभा क्षेत्र के पे्रक्षक श्री कृष्ण लाल की उपस्थिति में नामांकन पत्रों के वापसी तथा चुनाव प्रतीकों के आवंटन की कार्यवाही सम्पन्न की गई। इस संबंध में रिटर्निंग आफीसर एन.के. बीरवाल ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र गुनौर के सभी 11 उम्मीदवारों को चुनाव प्रतीक आवंटित कर दिए गए हैं। श्री देवीदीन बहुजन समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी, श्री महेन्द्र सिंह भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल, श्री शिवदयाल बागरी इण्डियन नेशनल कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ, श्रीमती सोमवती नेशनलिस्ट कांगे्रस का चुनाव चिन्ह घड़ी, श्री किशोरी लाल अपना दल का चुनाव चिन्ह कप और प्लेट, श्री धनीराम समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल, श्री प्रहलाद लोक जनशाक्ति पार्टी का चुनाव चिन्ह झोपड़ी, श्रीमती राधा बाई गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का चुनाव चिन्ह आरी आवंटित किए गए हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों में श्री गिरधारी लाल को अंगूर, श्री परशु को टोकरी तथा श्री फोई लाल को हान्डी चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।    

उम्मीदवारों के साथ बैठक आज

पन्ना 11 नवंबर 13/विधान सभा चुनाव के लिए तीनों विधान सभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। उम्मीदवारों के साथ 12 नवंबर को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठकें आयोजित की जा रही है। बैठकें संबंधित विधान सभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसरों की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने पन्ना, पवई तथा गुनौर सुरक्षित विधान सभा क्षेत्रों के सभी उम्मीदवारों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

पवई विधान सभा क्षेत्र में 11 उम्मीदवारों में होगा मुकाबला 

पन्ना 11 नवंबर 13/विधान सभा क्षेत्र पवई 58 में दाखिल उम्मीदवारों में से 6 उम्मीदवारों ने नाम वापसी के अंतिम दिन नाम वापस ले लिए। उम्मीदवारों श्री कालूराम, श्री हाकिम सिंह, श्री अनिल तिवारी टिकरिया, श्री अनिल तिवारी पुरैना, श्री नाथूराम सभी निर्दलीय तथा श्री कुलदीप तिवारी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ने नाम वापस लिए हैं। नाम वापसी की कार्यवाही श्री लोको पूनी की उपस्थिति में पूरी की गई। नाम वापसी के बाद विधान सभा क्षेत्र में 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। उम्मीदवारों की अंतिम सूची के प्रकाशन के साथ उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।  इस संबंध में रिटर्निंग आफीसर एम.एस. मरावी ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र पवई से श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी को कमल, श्री फेरन सिंह बहुजन समाज पार्टी को  हाथी, श्री मुकेश नायक इण्डियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, श्री घसोटी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आरी, श्री रोशन लाल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बाॅंसुरी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। निर्दलीय उम्मीदवारों श्रीमती कल्पना सिंह को सिलाई की मशीन, श्री छत्रपाल सिंह को काॅंच का गिलास, श्री जवाहर लाल को डीजल पम्प, श्री जीवन प्रसाद को फूलगोभी, श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा को नारियल तथा श्री मुकेश को अंगूठी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। 

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आज

पन्ना 11 नवंबर 13/विधान सभा चुनाव के लिए गठित जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 12 नवंबर को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जा रही हैं इसकी अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एम.सी. गुप्ता करेंगे। बैठक में तीनों विधान सभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में आयोजित की जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा समिति के सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

चुनाव खर्च का विवरण देने के दिन निर्धारित

पन्ना 11 नवंबर 13/विधान सभा चुनाव में चुनाव खर्च का निर्धारित अवधियों में प्रत्येक उम्मीदवार को विवरण देना अनिवार्य है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 एक के तहत नामांकन पत्र दाखिल करने के एक दिन से चुनाव परिणाम घोषित होने तक का प्रतिदिन चुनाव खर्च का विवरण देना अनिवार्य है। इस संबंध में रिटर्निंग आफीसर विधान सभा क्षेत्र पवई एम.एस. मरावी ने बताया कि उम्मीदवार दिनांक 15, 19, 23 और 27 नवंबर को अपने चुनाव खर्च का विवरण रिटर्निंग आफीसर कार्यालय पवई में प्रस्तुत करें। निर्धारित प्रपत्रों में ही चुनाव खर्च का विवरण स्वीकार किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप समस्त चुनाव खर्च का लेखा तैयार करें। इसका पालन न करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 के तहत कार्यवाही की जाएगी। 

वोटिंग मशीन में होगा नोटा का भी बटन

पन्ना 11 नवंबर 13/विधान सभा चुनाव के लिए इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से तीनों विधान सभा क्षेत्रों में 25 नवंबर से प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा। उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा वोटिंग मशीन में नोटा का भी बटन लगाया जाएगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि यदि कोई मतदाता मतदान केन्द्र में प्रवेश करने के बाद उसकी पहचान सुनिश्चित होने के बाद अपना मत किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में नही देना चाहता है तो उसके लिए उपरोक्त में से कोई नही नाॅन आफ दी एवव नोटा का बटन रहेगा। इसको दबाने पर किसी भी उम्मीदवार के पक्ष मंे मत अंकित नही होगा। इस बटन का उपयोग करने वाले मतदाताओं की गोपनीयता भंग नही की जाएगी। बटन पर हिन्दी भाषा में नोटा लिखा रहेगा। उम्मीदवारों की कुल संख्या यदि 10 है तो अगला 11वां बटन नोटा को होगा। मतगणना के समय भी नोटा में दर्ज मत अलग से प्रदर्शित किए जाएंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि नियम 49-ण के अनुसार यदि किसी मामले में नोटा के संबंध में दिए गए मतों की संख्या चुनाव में खडे अन्य उम्मीदवारों को प्राप्त मतों से अधिक है तो नियम 64 के प्रावधान के अनुसार अन्य उम्मीदवारों के बीच जिस उम्मीदवार को अधिक मत प्राप्त हुए है उसे निर्वाचित घोषित किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: