छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (20 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 20 नवंबर 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (20 नवम्बर)

पुलिस कर्मचारियों का हुआ रेण्डमाइजेशन

chhatarpur news
छतरपुर/20 नवंबर/विधानसभा निर्वाचन 2013 के तहत सुरक्षा व्यवस्था के उद्देश्य  से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा पुलिस के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन कर्मचारियों को किन मतदान केंद्रों पर जाना होगा, इसके लिये बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रेण्डमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रेक्षक श्री ओम प्रकाश सागर, मलहरा विधानसभा के प्रेक्षक श्री ए एम शर्मा, अपर कलेक्टर श्री ज्योति कुमार श्रीवास्तव, एएसपी श्री नीरज पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। रेण्डमाइजेशन जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभाओं के लिये नियुक्त पुलिस कर्मचारियों का रेण्डमाइजेशन किया गया है। इस रेण्डमाइजेशन के आधार पर ही पुलिस कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पर जाना होगा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन के तहत 25 नवंबर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा। 

माइक्रो आॅब्जर्वर का हुआ प्रशिक्षण, एसएमएस द्वारा संदेश भेजने की दी गई जानकारी

छतरपुर/20 नवंबर/विधानसभा निर्वाचन 2013 के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस प्रेक्षक श्री ओम प्रकाश सागर, व्यय प्रेक्षक श्री मानवेश कुमार एवं पीव्हीएन सुरेश बाबू तथा सभी विधानसभाओं के सामान्य प्रेक्षक सर्वश्री ए एम शर्मा-मलहरा, राम मोहन सक्सेना-महाराजपुर, आर एस खर्ब-राजनगर, के लाल नघिंगलोवा-छतरपुर, सुरेश चंद्रा-बिजावर एवं फद् विजय कुमार-चंदला, पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री ज्योति कुमार श्रीवास्तव, एएसपी श्री नीरज पाण्डेय एवं सभी विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान माइक्रो आॅब्जर्वर को निर्वाचन संबंधी जानकारी देने के उद्देश्य से प्रशिक्षित किया गया। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि निर्वाचन के दौरान कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार की जानकारी एसएमएस के माध्यम से देना होगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारी एक सूची में संबंधितों के मोबाइल नंबर भी अपने पास रखें। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव ने बैठक में संदेश भेजने का तरीका बताया। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर प्रस्थान करने, पहुंचने, माॅक पोल प्रारंभ एवं समाप्त होने, सामग्री जमा करने के स्थल पर प्रस्थान करने, पहुंचने, सामग्री जमा केंद्र में सामान जमा कर चुकने की जानकारी एसएमएस से देना होगी। इसके अलावा मतदान के दिन प्रातः 10, दोपहर 12 एवं 2 बजे तथा सायं 4 एवं 5 बजे पुरूष एवं महिला मतदान के आंकड़े एसएमएस द्वारा भेजना होंगे। मतदान समाप्ति पश्चात् लाइन में खड़े मतदाताओं की संख्या, आपात स्थिति, मदद की आवश्यकता आदि की जानकारी के लिये भी एसएमएस करना होंगे। बैठक में कहा गया कि जहां मोबाईल कनेक्टिविटी नहीं है, वहां वायरलेस की व्यवस्था की जाये। बैठक में विधानसभावार संवेदनशील मतदान केंद्रों पर चर्चा की गई। इनकी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक विचार-विमर्श हुआ। 

तीन दिन पहले करायें मुनादी 
बैठक में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व किसी प्रलोभन में न आने देने के लिये अधिकारियों द्वारा माइक से मतदान के 3 दिवस पूर्व मुनादी कराई जाये। उन्होंने कहा कि शराब, पैसे एवं अन्य सामग्री मतदाताओं को वितरित करना अपराध की श्रेणी में आता है। इसकी जानकारी माइक से मुनादी कराने के दौरान दी जाये। 

श्रमिकों को मतदान के लिये अवकाश देने के निर्देश, कामगारों को मतदान के लिये मिलेगा दो-दो घण्टे का अवकाश

छतरपुर/20 नवंबर/भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के परिपालन में श्रमायुक्त मध्य प्रदेश द्वारा कारखानों में कार्यरत कामगारों को विधानसभा निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने के लिये अवकाश देने की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश जारी कर दिए है। उन्होंने कारखाना प्रबंधकों को मतदान के दिन श्रमिकों को अवकाश मुहैया कराने के निर्देश परिपत्र के जरिए दिए हैं। विदित हो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 25 नवम्बर को मतदान होना है। श्रमायुक्त ने राज्य में स्थित समस्त कारखानों के अधिभोगीगण एवं प्रबंधकों से यह अपेक्षा की है कि कारखानों में कार्यरत कामगारों को 25 नवम्बर को मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिये अवकाश मुहैया कराएँ। इस कड़ी में श्रमायुक्त ने कामगारों के लिये कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 52 को प्रयोग में लाते हुए साप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित कर मतदान के दिन साप्ताहिक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं उनसे अपेक्षा की गई है कि पूर्व परिपाटी अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान हेतु दो-दो घण्टे की सुविधा देंगे। प्रथम पाली नियमित समय के दो घण्टे पूर्व बंद की जायेगी एवं दूसरी पाली निर्धारित समय के दो घण्टे पश्चात प्रारंभ की जायेगी, ताकि कामगारों को मतदान करने में कठिनाई न हो। निरंतर प्रक्रिया की श्रेणी वाले कारखानों में पूर्व परिपाटी के अनुसार श्रमिकों के देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहुँचाते हुए बारी बारी से मतदान करने की सुविधा दिया जाना सुनिश्चित करने की हिदायत श्रमायुक्त ने दी है। दुकान एवं वाणिज्यक संस्थानों के नियोजकों से भी श्रमायुक्त द्वारा अपेक्षा की है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के कामगारों को मतदान करने की सुविधा मुहैया कराएँ। ऐसे सभी संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि मध्य प्रदेश दुकान एवं संस्थान अधिनियम 1958 के अंतर्गत निर्धारित दिन छुट्टी न रखकर उसके स्थान पर मतदान दिवस यानि 25 नवम्बर को अवकाश रखा जाए। 

निःशक्त एवं वृद्धजनों हेतु सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश

छतरपुर/20 नवंबर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों एवं हायर सेकण्डरी विद्यालय के प्राचार्यों को निर्देशित करते हुये कहा है कि ऐसे शासकीय भवन, स्कूल, महाविद्यालय आदि, जहां निःशक्तजनों एवं वृद्धजनों का आना-जाना होता है, वहां निःशक्तजनों की सुविधा के लिये रैम्प, रेल्स लिफ्ट, बाधारहित टायलेट, ब्रेल सायनेज आॅडियोटरी सिग्नल एवं टेक्सटाईल प्राथमिकता के साथ बनाये जाना सुनिश्चित् करें। ऐसे प्रस्ताव तकनीकी स्वीकृति के साथ उप संचालक, सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय में भेजना होंगे। 

मतदाता जागरूकता हेतु रैली निकाली

chhatarpur newsछतरपुर/20 नवंबर/मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शासकीय कन्या उ0मा0 विद्यालय, नौगांव की छात्राओं द्वारा रैली निकाली गयी। जिसमें छात्राओं ने हाथों में बैनर तथा तख्तियों पर अंकित संदेशों द्वारा नागरिकों को मतदान करने का संदेश दिया, साथ ही मतदान की महत्ता व आवश्यकता बताते हुए प्रेरक नारों से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा तथा प्रेरणा दी। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग आफिसर आलोक जैन एवं प्राचार्य तथा समस्त स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही। 


चंदला एवं बिजावर विधानसभा हेतु मशीनों में भरे गये प्रत्याशियों के नाम

chhatarpur news
छतरपुर/20 नवंबर/विधानसभा निर्वाचन 2013 के तहत गत् 18 नवंबर से ईव्हीएम मशीनों में 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिये कैण्डीडेट सेटिंग का कार्य मास्टर ट्रेनर्स एवं इंजीनियरों द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार तक राजनगर एवं मलहरा विधानसभाओं के लिये कैण्डीडेट सेट कर दिये गये थे। बुधवार को चंदला एवं बिजावर विधानसभा के लिये कैण्डीडेट सेटिंग का कार्य किया गया। यह कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हुआ। सबसे पहले चंदला विधानसभा की मशीनों में कैण्डीडेट सेट किये गये। यहां श्री आर डी प्रजापति, हरप्रसाद अनुरागी, हल्के प्रसाद अहिरवार, शिवरतन अनुरागी, रामसेवक वर्मा, जयराम प्रजापति एवं रामकुमार सहित कुल 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां ईव्हीएम मशीनों में 8वें नंबर का बटन नोटा का होगा।  इसके बाद बिजावर विधानसभा के लिये ईव्हीएम मशीनों में कैण्डीडेट सेटिंग का कार्य किया गया। यहां 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। यहां ईव्हीएम मशीनों में सबसे अंत में 15वें नंबर का बटन नोटा के लिये रखा गया है। यदि मतदाताओं को कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं आता है तो वह इस बटन को दबाकर अपना मत दे सकता है। बिजावर विधानसभा में जिस क्रम से उम्मीदवारों को ईव्हीएम मशीनों में सेट किया गया है, उनके क्रम में अंजना महेन्द्र गुप्ता-हाथी, गुड्डन पाठक पुष्पेन्द्र नाथ-कमल, बब्लू राजेश शुक्ला-हाथ का पंजा, उमा राम सहाय अहिरवार-गिलास, कुर्रा राजेश सिंह-साइकिल, कुशवाहा सुखलाल-पतंग, चंद्रभान पुजारी-लाठी, अहिरवार लक्ष्मन भैया-स्टूल, चेतराम अहिरवार-टेबल, दलपत अहिरवार-लेटर बाॅक्स, दिनेश भइया-आॅटो रिक्शा, निरंजन कुमार तिलक-टाॅर्च, भागीरथ तिवारी-बल्ला एवं महेन्द्र सेन-टेबल लैम्प शामिल हैं।  

प्रेक्षकों ने किया निरीक्षण
चंदला एवं बिजावर विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक श्री फद् विजय कुमार एवं श्री सुरेश चंद्रा ने ईव्हीएम मशीनों में कैण्डीडेट के सेटिंग कार्य का जायजा लिया। इस अवसर पर चंदला विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी श्री हेम करण धुर्वे एवं बिजावर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी श्री बृजेश कुमार पाण्डेय, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री बलवीर रमण, प्राध्यापक श्री एम सी अवस्थी, पीओ डूडा श्री निरंकार पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। श्री पाठक ने बताया कि ईव्हीएम मशीनों की पैकिंग करके संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के यहां भेजा जा रहा है, जहां स्ट्रांग रूम में मशीनों को सुरक्षित रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि अंतिम दिन 21 नवंबर को छतरपुर एवं महाराजपुर विधानसभा के लिये कैण्डीडेट सेट करने का कार्य प्रातः 8 बजे से किया जायेगा। 

मृतक पुलिस होमगार्ड के परिजन को डेढ़ लाख की सहायता

छतरपुर/20 नवंबर/बुधवार को बड़ामलहरा से 7 किलोमीटर दूर मैलवार के पास पुलिस होमगार्ड का एक चुनावी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में उ0प्र0 के बांदा जिले के निवासी पुलिस होमगार्ड श्री जय करण प्रजापति की मौके पर मौत हो गयी थी। इस पर जनपद पंचायत बड़ामलहरा के द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक के पुत्र मिथुन को डेढ़ लाख रूपये राशि का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर होगार्ड कमांडेंट बांदा श्री दोहरे, सीईओ जनपद पंचायत सुश्री सविता कांबले एवं थाना प्रभारी बड़ामलहरा श्री शहजाद उपस्थित थे। 

तीन अपराधी जिला बदर घोषित, अब तक 73 अपराधी हुये तड़ीपार   

छतरपुर/20 नवंबर/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुये 22 नवंबर 2013 से एक वर्ष की अवधि हेतु जिले के 03 आदतन अपराधियों को जिला बदर घोषित कर दिया है। जिसके अंतर्गत जनार्दन सिंह तनय स्वामी सिंह ठाकुर, उम्र 35 वर्ष, निवासी पचवरा थाना बंशिया जिला छतरपुर, हल्काई तनय बाबू सिंह लोधी, उम्र 42 वर्ष, निवासी जुझारपुरा थाना बक्स्वाहा एवं सुनील जोशी तनय कल्लू जोशी उम्र 24 वर्ष, निवासी पठवा मुहल्ला थाना राजनगर जिला छतरपुर को जिला बदर घोषित किया है। जिला बदर के दौरान उक्त सभी अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेंगे। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेंगे, किंतु पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा। इस प्रकार अब तक 73 अपराधी जिला बदर किये जा चुके हैं।   

नौगांव में 720 डाक मतपत्र जारी

छतरपुर/20 नवंबर/विधानसभा निर्वाचन 2013 के तहत विधानसभा क्षेत्र 48 महाराजपुर अन्तर्गत डाक मतपत्र प्राप्त करने हेतु तहसील कार्यालय नौगांव में स्थापित केन्द्र पर 20 नवंबर को 720 डाक मतपत्र जारी किये गये। पूर्व में जारी 227 डाकमत पत्र वापिस प्राप्त हो चुके हैं। डाक मतपत्र प्रभारी डाॅ. आलोक जैन के अनुसार केन्द्र पर शत् प्रतिशत डाकमत पत्र डाले जाने की व्यवस्था की जा चुकी है। 

छतरपुर विधानसभा के 6 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी

छतरपुर/20 नवंबर/अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी छतरपुर विधानसभा श्री डी पी द्विवेदी ने छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले 6 अभ्यर्थियों को व्यय लेखा पत्रक में पूर्ण व आंशिक व्यय न दर्शाने पर नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न आपके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्यवाही की जाये। उन्होंने जिन अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया है, उनमें 17 नवंबर 2013 तक की स्थिति में प्रतिदिन के व्यय में अपना दल के देवीदीन को 10 हजार 650 रूपये, भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती ललिता यादव को 1 लाख 62 हजार 371 रूपये, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आलोक चतुर्वेदी को 1 लाख 75 हजार 282 रूपये, निर्दलीय श्री मोहम्मद नवाब खान को 5 हजार रूपये, बहुजन समाज पार्टी के प्रह्लाद को 43 हजार 300 रूपये एवं निर्दलीय श्री संतोष कुमार को 2 हजार 700 रूपये कम दर्ज करने के कारण नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब 2 दिवस के अंदर देना होगा।   

कलेक्टर ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित 28 और कर्मचारियों को दिये नोटिस 

छतरपुर/20 नवंबर/विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत निर्वाचन कार्य हेतु पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। इस प्रशिक्षण में अनुपस्थित 28 कर्मचारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं। इसके पहले उन्होंने चंदला एवं राजनगर विधानसभा के लिये आयोजित प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये 19 कर्मचारियों को नोटिस दिये थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवीन्द्र चैकसे ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 51 छतरपुर के अंतर्गत हायर सेकण्डरी विद्यालय घूरा के अध्यापक श्रीकांत स्वर्णकार, ईई जल संसाधन विभाग नौगांव कार्यालय के अजय कुमार अहिरवार, प्राचार्य पाॅलिटेक्निक नौगांव कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 पवन कुमार शर्मा एवं बालक हायर सेकण्डरी विद्यालय लवकुशनगर के सहायक शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी को नोटिस जारी किया गया है। मलहरा विधानसभा के अंतर्गत हायर सेकण्डरी विद्यालय सटई के सहायक शिक्षक लखन लाल पाठक, बालक हायर सेकण्डरी विद्यालय बारीगढ़ के संविदा शिक्षक अमित गुप्ता एवं हायर सेकण्डरी विद्यालय गंज के सहायक अध्यापक दुर्गा प्रसाद अहिरवार को, महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हायर सेकण्डरी विद्यालय मातगुवां के सहायक अध्यापक मानवेन्द्र सिंह, नगर पंचायत बिजावर के सहायक ग्रेड-3 राजकुमार गुप्ता, सामान्य वन मण्डल कार्यालय छतरपुर के वनपाल अवधेश प्रताप सिंह एवं राजेश मसीह, हायर सेकण्डरी विद्यालय घूरा के अध्यापक विशाल अस्थाना को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। विधानसभा क्षेत्र बिजावर के अंतर्गत शासकीय बीएड कालेज छतरपुर के संविदा शिक्षक वर्ग-2 आलोक श्रीवास्तव, राघवेन्द्र सिंह राठौर, प्रवीण कुमार यादव, लक्ष्मण सिंह चैहान, मुकेश सिंह बरकड़े, बृजलाल अहिरवार, विनीत कुमार पाण्डेय, हायर सेकण्डरी विद्यालय बछौन के अध्यापक नंद किशोर पटेल, कन्या हायर सेकण्डरी विद्यालय बड़ामलहरा के सहायक अध्यापक राम कृष्ण गोस्वामी, बालक हायर सेकण्डरी विद्यालय नौगांव के सहायक शिक्षक भानुप्रताप सिंह बुंदेला, शासकीय महाविद्यालय हरपालपुर के प्राचार्य नवरत्न प्रकाश निरंजन, हायर सेकण्डरी विद्यालय हटवारा के सहायक शिक्षक मोहन लाल अनुरागी, जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय छतरपुर के कार्यालय सहायक गुड्डू राजा बुंदेला, लोक निर्माण विभाग छतरपुर के स्थल सहायक चंद्रपाल दुबे, महाराजा महाविद्यालय छतरपुर के प्रयोगशाला परिचारक जय सिंह चैहान एवं नगर पंचायत खजुराहो के सहायक ग्रेड-3 लक्ष्मन सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।      

पुलिस प्रेक्षक ने पुलिसकर्मियों के रेण्डमाइजेशन का किया अवलोकन

छतरपुर/20 नवंबर/पुलिस प्रेक्षक श्री ओम प्रकाश सागर द्वारा बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में चुनाव आयोग द्वारा बनाये गये विषेष साफ्टवेयर के माध्यम से चुनाव ड्यूटी में लगाये गये पुलिसकर्मियों के रेण्डमाइजेषन का निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभावार बनाये गये स्ट्राॅग रूम का भी निरीक्षण किया गया। मतदान दलो के प्रषिक्षण कार्यक्रम में जो महाराजा छत्रसाल काॅलेज में चल रहा था, उसमें भी प्रेक्षक श्री सागर ने प्रषिक्षण दल को चुनाव आयोग के दिषा निर्देषो से अवगत कराया। उन्होंने प्रषिक्षण ले रहे कर्मचारियों को चुनाव आयोग की मंशानुसार आवश्यक जानकारी प्रदान की। पुलिस प्रेक्षक द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल नंबर 01 उत्कृष्ट विघालय में बनाये गये मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा की ई.वी.एम.मषीन रखने के स्ट्राॅग रूम का निरीक्षण किया। पुलिस प्रेक्षक ने बताया  कि 6 विधानसभा क्षेत्रो के अभ्यार्थियो केा किसी भी प्रकार की आषंका एवं चुनाव में गडबडी होने की संभावना हो तो सर्किट हाउस छतरपुर में या कलेक्ट्रेट में बनाये गये प्रेक्षक कक्ष में संपर्क स्थापित कर सकते हैं। आकस्मिक परिस्थितियो में मोबाईल नंबर 9425141566 पर  भी सूचना दे सकते है। 

सहायक संचालक एवं विस्तार पर्यवेक्षक निलंबित

छतरपुर/20 नवंबर/संभागायुक्त श्री आर के माथुर ने निर्वाचन के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण बड़ामलहरा विधानसभा के सेक्टर क्रमांक 4 कुटौरा के लिये नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारी सहायक संचालक, नगर एवं ग्राम निवेश श्री आर एन नापित को निलंबित कर दिया है। मलहरा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक श्री ए एम शर्मा के भ्रमण के दौरान सेक्टर अधिकारी श्री नापित की निर्वाचन कार्य में लापरवाही सामने आने पर संभागायुक्त श्री माथुर द्वारा निलंबन की कार्यवाही की गई है। मलहरा विधानसभा के प्रेक्षक श्री शर्मा ने अपने प्रतिवेदन में लेख किया था कि सेक्टर क्रमांक 4 कुटौरा के मतदान केंद्र क्रमांक 8 बछरावनी की श्री नापित द्वारा सही जानकारी नहीं दी गई एवं गुमराह करने की कोशिश की गई। निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में यह घोर लापरवाही का द्योतक है। निलंबन अवधि में श्री नापित का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय छतरपुर नियत किया गया है। इसी तरह कार्यालय भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित भोपाल के सीईओ ने कलेकटर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर के प्रतिवेदन के आधार पर मलहरा विधानसभा के सेक्टर क्रमांक 3 के प्रभारी सेक्टर अधिकारी विस्तार पर्यवेक्षक एवं प्रभारी दुग्ध शीत केंद्र छतरपुर श्री अजीत कुमार जैन को अपने पदीय कत्र्तव्यों एवं निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री जैन का मुख्यालय दुग्ध शीत केंद्र विदिशा रहेगा। 

सेक्टर अधिकारियों की बैठक आज

छतरपुर/20 नवंबर/विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत जिले में नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारियों की बैठक 21 नवंबर को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा की जायेगी। बैठक में सेक्टर अधिकारियों को अपने सेक्टर की सम्पूर्ण जानकारी के साथ निर्धारित समय एवं स्थान पर पहुंचने के लिये निर्देश दिये गये हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं: