विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (20 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 20 नवंबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (20 नवम्बर)

सामग्री वितरण और गणना स्थल का प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण

vidisha map
विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए विदिशा और शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों के लिए निर्वाचन सामग्री का वितरण एसएसएल जैन काॅलेज से किया जायेगा इसके लिए क्रियान्वित की गई व्यवस्थाओं का आज विदिशा के सामान्य प्रेक्षक श्री विकास शंकर खरगे द्वारा जायजा लिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  इस दौरान बतलाया गया कि विदिशा एवं शमशाबाद विधानसभा के मतदानकर्मियों को निर्वाचन सामग्री के वितरण हेतु छह-छह काउंटर बनायें जायेंगे। परिसर में मतदानकर्मियों के साथ-साथ जोनल अधिकारी भी मौजूद रहेंगे ताकि निर्वाचन टीम एक दूसरे से परिचित हो सकें। सामग्री वितरण स्थल पर यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई है कि मतदानकर्मियों को सुगमता से निर्वाचन सामग्री काउंटरों से प्राप्त हो सकें वही वे सामग्री का मिलान कर अपने निर्धारित वाहन से मतदान केन्द्र की और रवाना हो सकें। सामग्री स्थल वितरण पर अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायें जाने हेतु भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। 

स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
जिले की पांचो विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों पर मतदान उपरांत ईव्हीएम जिला मुख्यालय पर एसएसएल जैन काॅलेज मंे बनाएं गए स्ट्रांग रूम में संबंधित विधानसभा के मतदान केन्द्र वार रखी जायेंगी। इसके लिए किए गए प्रबंधों का भी प्रेक्षक श्री खरगे द्वारा निरीक्षण किया गया और उन्होंने इस दौरान कहा कि बेलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट रखने के उपरांत मतदान केन्द्र क्रमांक स्पष्ट परलिक्षित होना चाहिए। 

गणना कक्षो का जायजा
प्रेक्षक श्री खरगे ने पांचो विधानसभाओं के मतो की गणना हेतु एसएसएल जैन काॅलेज में की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मतगणना कक्ष में ही  सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जायेंगी।  प्रत्येक विधानसभा के गणना कक्ष में प्रेक्षक, माइक्रोआब्जर्वर और रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग आफीसर भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। गणना कक्ष में ही टेबुलेशन कार्य हेतु दो-दो कम्प्यूटर संचालित किए जायेंगे। गणना के दौरान अभ्यर्थियों के एजेन्ट को बैठने हेतु की गई व्यवस्थाओं के संबंध में भी उनके द्वारा जानकारी प्राप्त की गई। 

माॅकपोल का प्रदर्शन आज 

विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों पर उपयोग में लाई जाने वाली बेलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट के संचालन का प्रदर्शन  21 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से एसएसएल जैन काॅलेज में आयोजित किया गया है। विदिशा विधानसभा के रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह ने बताया है कि निर्वाचन के दौरान उपयोग में लाई जाने वाली इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन का परीक्षण हैदराबाद के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा। माॅकपोल के उक्त प्रदर्शन के दौरान सभी अभ्यर्थियों अथवा उनके प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।

एनसीसी केडेट को भी विशेष पुलिस अधिकारी का दायित्व सौंपा 

जिला मजिस्टेªट श्री एम0बी0ओझा ने विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान जिले की सभी पांचो विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने हेतु जिले के 90 एनसीसी सीनियर केडेट को भी विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। उक्त आदेश पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी की अनुशंसा के आधार पर जारी किए गए है।

ईनाम की उद्घोषणा 

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने थाना गंजबासौदा में दर्ज अपराधों के प्रकरणो के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी वारंट जारी होेने के उपरांत उनकी गिरफ्तारी नही होने के फलस्वरूप उनकी सूचना अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वालों के लिए नगद ईनाम राशि की घोषणा की है। थाना गंजबासौदा के स्थायी फरार 214 वारंटियों पर ईनाम की घोषणा की गई है जिसमें एक हजार रूपए ईनाम की घोषणा की गई है उन फरार वारंटियों की संख्या 23 है शेष अन्य समस्तों के लिए 250 रूपए नगद ईनाम की घोषणा की गई है। इसके अलावा थाना पठारी में दर्ज गुम इंसान क्रं0 13/13 के फरार अज्ञात आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद कराने वाले को पांच हजार रूपए का नगद ईनाम प्रदाय किया जायेंगा।

स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा दो लाख चालीस हजार रूपए जप्त

विदिशा विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित की गई स्थैतिक निगरानी टीम के द्वारा बुधवार को अहमदपुर रोड़ पर आकस्मिक जांच की गई। टीम के प्रभारी श्री हरेन्द्र सिंह ने जायका रेस्टोरेन्ट के समीप वाहन क्रमांक एमपी-40डी-0487 की जांच पड़ताल के दौरान टाबिल में लिपटे लिए दो लाख चालीस हजार रूपए प्राप्त होने पर वाहन में सवार रायसेन जिले के ग्राम सचेत के श्री बाबूलाल साहू, श्री प्रीतम लाल साहू और वाहन चालक श्री राजेश चैधरी से राशि के संबंध में साक्ष्य देने हेतु कहा गया किन्तु तीनो व्यक्ति के द्वारा किसी भी प्रकार का साक्ष्य उपलब्ध ना कराने के कारण राशि दो लाख चालीस हजार रूपए जप्त कर पंचनामा तैयार किया गया और राशि जिला कोषालय को सौंपी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: