प्रेक्षक श्री अमरजीत सिंह ने किया निर्वाचन व्यय लेखा पंजी का अवलोकन
नीमच, 20 नवम्बर 2013.भारत निर्वाचन आयोग के नीमच जिले के विधानसभा निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री अमरजीत सिंह ने नीमच, जावद एवं मनासा विधानसभा क्षैत्र के प्रत्याषिक्षयों के द्वारा किए गए व्यय के लेखे की पंजी का अवलोकन किया तथा सहायक खर्च आब्जवर्स एवं लेखा टीम को आवष्यक निर्देष भी दिए। प्रेक्षक श्री सिंह ने तीनों विधानसभा क्षैत्रों के कन्ट्रोल रूम पर संधारित षिकायत एवं सूचना पंजियों का भी अवलोकन किया तथा प्राप्त षिकायतों और सूचनाओं के सम्बंध में की गई कार्यवाही की जानकारी भी ली। इस मौके पर डी.पी.एम. एस.पी.श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
प्रेक्षक श्री पी.संथील कुमार ने किया मतदान केंद्रो का निरीक्षण
नीमच, 20 नवम्बर 2013,विधानसभा क्षैत्र नीमच के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री पी.संथील कुमार ने 20 नवम्बर को क्षैत्र के विभिन्न मतदान कंेद्रो का निरीक्षण कर, 25 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए मतदान केन्द्रो पर किए गए आवष्यक प्रबंधो एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रेक्षक श्री पी.संथील कुमार ने बुधवार को नीमच क्षैत्र के ग्राम दारू, दुदरसी, सेमार्डा, धनेरिया कलां, बामनबर्डी, बिसलवास कलां आदि गांवों में स्थित मतदान कंेन्द्रो का निरीक्षण किया। और मतदान केंन्द्र की भवनों की स्थिति, मतदाताओं के प्रवेष एवं निकासी की व्यवस्था, प्रकाष एवं पेयजल की व्यवस्था, रेम्प निर्माण एवं मतदान केन्द्र के पहुंच मार्गो की स्थिति का जायजा लिया। प्रेक्षक श्री पी.संथील कुमार ने ग्रामीणों से चर्चा कर, गांव में संचालित मतदाता जागरूकता गतिविधियों की जानकारी भी ली। उनके साथ डा.पी.के.त्रीवेदी एवं श्री पी.सी.राठौर भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें