झारखंड के धनबाद जिले में भारत कुकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की एक खदान की छत ढह जाने से चार खनिक उसमें फंस गए। कम से कम 171 खनिकों को बचा लिया गया है। बीसीसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि रांची से तकरीबन 240 किलोमीटर दूर धनबाद जिले के निरसा में स्थित बसंती माता कोयला खदान की छत ढह गई। घटना के समय खदान में कम से कम 175 खनिक कोयला खनन का काम कर रहे थे।
कंपनी के कारपोरेट कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख आर.आर. प्रसाद ने फोन पर बताया, "चार को छोड़कर सभी खनिक बचा लिए गए हैं। बचाव कार्य जारी है।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें