एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार तहलका संपादक तरुण तेजपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार ने गोवा आकर अधिकारियों के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने की इच्छा जताई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम उजागर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस की अधिकारी सुनीता सावंत ने कल फोन पर महिला पत्रकार से संपर्क किया था। महिला पत्रकार ने जांच अधिकारी से सहयोग करने की इच्छा जताई।
अधिकारी ने कहा कि अगर महिला गोवा का सफर करती है तो मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान आईपीसी की धारा 164 (अपराध स्वीकृति और बयान दर्ज किया जाना) के तहत दर्ज किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि हालांकि गोवा पुलिस ने मुंबई में रह रही महिला पत्रकार से अभी तक मुलाकात नहीं की है, उसके साथ जांच अधिकारी की पहली वार्ता बेहद फलदायी रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने (महिला पत्रकार ने) बहुत सारी ऐसी चीजों की चर्चा की, जिसका उल्लेख ईमेल में भी नहीं है। यह तरुण तेजपाल के खिलाफ जा सकता है। अधिकारी ने बताया कि महिला पत्रकार जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग करने पर रजामंद है। गोवा पुलिस के उप महानिरीक्षक ओपी मिश्रा ने पत्रकारों से कहा था कि मामले की जांच अधिकारी ने महिला पत्रकार से संपर्क किया था। बहरहाल, उन्होंने यह दावा करते हुए ब्योरा देने से इनकार कर दिया कि पुलिस उसकी निजता सुरक्षित रखना चाहती है।
महिला पत्रकार ने जांच अधिकारी को बताया कि उसने तेजपाल के खिलाफ कोई मामला दायर करने में इसलिए देर की कि वह एक हाई-प्रोफाइल शख्स हैं। महिला पत्रकार ने किसी भी तरह के दबाव से मुक्त होने के लिए पत्रिका से इस्तीफा दे दिया। अधिकारी ने बताया कि गोवा पुलिस महिला पत्रकार से आज फिर संपर्क करेगी और उससे मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने को कहेगी। अधिकारी ने कहा कि वह कब आएगी जैसे ब्योरे उसके बाद ही मिल सकेंगे। इस बीच, गोवा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इन रिपोर्टों को बेहूदगी करार दिया कि तेजपाल के खिलाफ कोई लुक-आउट सर्कुलर जारी किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सवाल किया कि हम कैसे उनके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी कर सकते हैं जब हमने मामले में उन्हें समन तक नहीं भेजा है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोवा पुलिस मामले में व्यवस्थित रूप से कार्यवाही कर रही है। तरुण तेजपाल से पूछताछ से पहले महिला पत्रकार का उचित ढंग से बयान दर्ज करना निहायत अहम है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें