विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 1 नवंबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 नवम्बर)

विधानसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी, पहले दिन दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए 

विधानसभा निर्वाचन 2013 की अधिसूचना आज दिनांक एक नवम्बर को जारी होने के उपरांत दो अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र रिटर्निंग आफीसर को प्रस्तुत किए है। जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है उनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह के समक्ष निर्दलीय अभ्यर्थी श्री मोकम सिंह पंथी ने और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा के रिटर्निंग आफीसर श्री ओ0पी0श्रीवास्तव के समक्ष भाजपा दल के अभ्यर्थी श्री हरिसिंह रघुवंशी शामिल हैं।

राज्य स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

vidisha map
मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर को जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर समारोह का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात् राष्ट्रगान का गायन हुआ। समारोह में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की र्गइं जिसमें सेन्टमेरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा ‘‘यहां कदम-कदम पर धरती बदले रंग...’’, एम0एल0बी0उ0मा0विद्यालय की छात्राओं द्वारा ‘‘वन्दे मातरम्् कोटि-कोटि....’’, वात्सल्य स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा आदिवासी लोक नृत्य और ट्रिनिटी कान्वेट के विद्यार्थियों द्वारा सत्यम शिवम् सुन्दरम् पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का समापन मध्यप्रदेश गान से हुआ। कार्यक्रम स्थल पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक श्री अरूण सी0भरत, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, शैक्षणिक संस्थाओं के गुरूजन और विद्यार्थी मौजूद थे।

वन्दे मातरम् का गायन

प्रत्येक माह की एक तारीख को शासकीय कार्यालयों में वन्दे मातरम्् गायन के उपरांत शासकीय कार्यो का सम्पादन किया जाता है जिसके तहत राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर को भी कलेक्टेªट परिसर में कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की उपस्थिति में अधिकारी-कर्मचारियों ने वन्दे मातरम् गान का गायन किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: