जिला व्यय अनुवीक्षण समिति गठित
झाबुआ 01 नवम्बर 2013/ विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिये निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर, अनुदेशों का संकलन जुलाई 2013 के तहत् जिला झाबुआ के अन्तर्गत विधानसभा क्षैत्र 193-झाबुआ, 194-थादंला, 195-पेटलावद के अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले व्यय के लेखाओं के अनुवीक्षण हेतु जिला व्यय अनुवीक्षण समिति का गठन जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा किया गया है । जारी आदेशानुसार समिति में -
1- श्री एन.एस. पिल्लई, जिला व्यय प्रेक्षक, जिला झाबुआ अध्यक्ष
2- श्रीमती जयश्री कियावत, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला झाबुआ सदस्य
3- श्री राजेन्द्रसिंह रघुवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (भा0निर्वा0) जिला झाबुआ सदस्य
4- श्री राधेश्याम मण्डलोई, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी व्यय लेखा जिला झाबुआ सदस्य
निर्वाचन व्यय खाते खुलवाने के लिये श्री प्रतीश पाण्डे नोडल अधिकारी नियुक्त
झाबुआ 01 नवम्बर 2013 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2013 व्यय लेखा की निगरानी, अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय हेतु खाते खुलवाये जाने में सहयोग, प्रतिदिन आहरण संबंधी जानकारी बैंकों द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित किया जाना, एवं अन्य निर्वाचन संबंधी बैंकिग कार्यो को सुचारू रूप से संपादित करवाने एवं समन्वय हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने श्री प्रितेश्ेा पाण्डे, अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंक आॅफ बड़ौदा झाबुआ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है ।
आज 1 नवम्बर को ’’मध्यप्रदेश स्थापना दिवस’’ मनाया गया
झाबुआ 1 नवम्बर 13/आज 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया हैं। जिसके तहत जिला स्तर पर आधे घण्टे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रातः 9.00 बजे जिला कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा राष्ट्रीय गान गाया गया। कलेक्टर श्रीमती कियावत द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई गई। उसके पश्चात स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र एवं शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल झाबुआ द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।
पहले दिन एक भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही
झाबुआ 1 नवम्बर 13/ जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए अभ्यर्थियो से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आज 1 नवबंर 2013 से शुरू किया गया। आज पहले दिन अभ्यर्थियो द्वारा एक भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही किया गया। अभ्यर्थियो से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 8 नवंबर 13 तक प्रातः साढे 10 से सायं 3 बजे तक किया जाएगा।
छात्रावास दिवस कार्यक्रम स्थगित
झाबुआ 01 नवम्बर 2013 /आयुक्त अनुसूचित जाति विकास विभाग ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शैक्षणिक केलेण्डर के अनुसार 01 नवम्बर से 05 नवम्बर 2013 तक विद्यालयों में दीपावली पर्व का अवकाश घोषित किये जाने से छात्रावास दिवस 01 नवम्बर 2013 को मनाया जाना स्थगित किया जाता है । छात्रावास दिवस मनाये जाने हेतु आगामी तिथि से शीघ्र अवगत कराया जावेगा ।
दीपोत्सव एवं धनतेरस पर दी गई बधाईयां -
झाबुआ । जिला भाजपा अध्यक्षा सुश्री निर्मला भूरिया ने धनतेरस ,दीपावली एवं नववर्ष को भारतीय आनंदवादी परंपरा में अद्भुत सामाजिक सरोकार की चरम परिणति बताते हुए जिलेवासियों के लिए मंगल कामना की है। विभागीय संगठन मंत्री संतोष त्यागी ने कहा कि धनतेरस,दीपोत्सव एवं नववर्श पर्व ऐश्वर्य, समृद्धि और मंगल कामना का पर्व है। उन्होनें जिलेवासियों के लिए शुभ कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया ने कहा कि मां लक्ष्मी समुद्र मंथन से उत्पन्न हुई थी, उसी प्रकार धनतेरस को अमृत-कलश लेकर भगवान धनवंतरी का प्राकट्य हुआ था। माता लक्ष्मी की कृपा के लिए निरोगी काया आवश्यक है यही धनवंतरी भगवान के अभ्युद्य का संदेश है। भगवान धनवतंरी के हाथों मंे चांदी के कलश की कल्पना को देखते हुए इस दिन बर्तन, आभूषण खरीदना शुभ होता है, इससे सामाजिक सरोकार प्रकट होता है। इस पर्व पर सभी वर्ग समुदाय भेद भुलाकर इस संयोग का लाभ उठाते है, बाजारों में रौनक इसका सबूत है। धनतेरस पर्व सभी के मंगल की आनंदवादी परंपरा है।
विधानसभा निर्वाचन 2013 हेतु 128 पीठासीन और मतदान अधिकारियो का प्रशिक्षण सपंन्न
बुरहानपुर (01 नवबंर 2013)ः- विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए 48 पीठासीन अधिकारियो और 80 मतदान अधिकारी क्रमांक एक को आज स्थानीय सुभाष उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन की सम्र्पूण जिम्मेदारी पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से निर्वाचन की समस्त कार्य प्रणाली बताई गई। मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षणार्थीयो को ईवीएम मशीन के प्रचलन की जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान सामग्री प्राप्त करने, मतदान दल के बीच समन्वय स्थापित करने, निष्पक्ष रहने, मतदाता सूची का मिलान करने, मतदान संबंधी गोपनीयता बनाये रखने संबंधी जानकारी दी।
एक अभ्यर्थी ने नामनिर्देशन प्रस्तुत किया
बुरहानपुर (01 नवबंर 2013)ः- विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए 179 नेपानगर (अ.ज.जा.) के लिये आज नामनिर्देशन प्रस्तुत करने के पहले दिन राजेन्द्र दादु, पिता श्यामलाल दादु, आयु 51 वर्ष ने भाजपा से अपना नामनिर्देशन रिटर्निंग आॅफिसर नेपानगर के समक्ष प्रस्तुत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें