झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 नवंबर 2013

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 नवम्बर)

जिले मे बनते बिगडते राजनितिक समीकरण, झाबूआ विधानसभा क्षेत्र की राजनितिक समीक्षा

jewiar medaझाबूआ--- जिले के तिनो विधानसभा झाबूआ, थांदला व पेटलावद क्षेत्र मे तेजी से समीकरण बदल रहे हे इन्ही बनते बिगडते समीकरण ओर राजनितिक उठापटक के चलते आदीवासी बहूल इस क्षेत्र मे दानो ही प्रमूख राजनितिक दल कांग्रेस व भाजपा मे कडी टक्कर हे जहॅा तक तिनो ही विधानसभा झाबूआ,थांदला व पेटलावद क्षेत्र की बात करे तो दोनो ही प्रमूख दलो मे से भाजपा ने अपने सभी उम्मीदवार धोसित कर दिए वही कांगे्रस मे अभितक स्थिति स्पश्ट नही हे हाला की कांग्रेस ने भी सारे प्रत्याशी धेासित किए पर टिकिट को लेकर अभीभी धमासान मचा हे जिसे लेकर जिले मे कांग्रेस का समिकरण गडबडा गया हे।

झाबूआ विधानसभा क्षेत्र की बात करे तो वर्तमान मे यहा से कांग्रेस के विधायक जेवियर मेडा हे विगत आम चूनाव मे उनको अचानक राहूल गांधी व मिनाक्षी नटराजन के सोजन्य से मिला था वर्तमान मे भी कांग्रेस ने जेवियर मेडा को ही अपना प्रत्याशी फिर से धोसित किया हे क्रिसचन समूदाय के भरोसे लाबिंग करने वाले मेडा को जिले के करिब 50 हजार धर्मपरिर्वतित  आदीवासीयो के वोट बेंक का भरोसा हे बावजूद इसके क्षेत्र मे जेवियर मेडा की कोई खास पकड नही हे।
kalawati bhuria
वही झाबूआ से ही कांगे्रस की एक ओर महिला प्रत्याशी कलावती भूरीया हे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की भतिजी होने के साथ ही कलावती अविभजित झाबूआ जिले की अध्यक्ष रहने के साथही जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर पिछले 13 साल से काबिज हे झाबूआ से अपनी दावेदारी जताने के बाद व उन्हे प्रत्याशी नही बनाए जाने पर निर्दलीय चूनाव लडने का फेसला किया हे जमिनी पकड रखने वाली कलावती का जिले मे खासा सर्मथन हे वही कलावती ने दो सेट मे नामांकन फार्म लिया हे सूत्रो के अनूसार वे एक आवेदन निर्दलिय व दूसरा पार्टी के नाम से भरने का मन बना चूकी हे ऐसे मे पार्टी यदी उन्हे बी फार्म देति हे तो वे पार्टी से ही मेदान मे रहेगी।पार्टी टिकट के लिए उनके व सर्मथको द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हे कूल मिला कर झाबूआ विधानसभा के लिए कांग्रेस का असमंजस अभी भी बरकरार हे स्थिति नाम वापसी के बाद ही स्पस्ट होगी।
shantilal bilval
वही भाजपा ने झाबूआ विधानसभा सिट के लिए अपना प्रत्याशी एक दम नया चेहरा शान्ती लाल बिलवाल को बनाया हे लेकिन क्षेत्र वसीयो के लिए यह अनजान नही हे बिलवाल के प्रत्याशी बनाए जाने से कार्यकर्ताओ मे हर्स हे पार्टी मे बिलवाल मिलनसार कर्मठ व योग्य अविवादीत नेता माने जाते हे सभी गूटो से उनका नाता हे जमीनी व जातिगत वोट मे उनकी पकड सहर से लेकर ग्रामिण अंचल तक मे हे कलावती कि बगावत के बाद उनके जितने के पूरे आसार हे ।वही अगर कलावती को कांगेस पार्टी का टिकट मिलता हे तो भोपाल जाने के लिए बिलवाल की राह आसन नही हे।

फोटो-1-सूश्री कलावती भूरीया।

फोटो-2- जेवियर मेडा।

फोटो-3-शांतिलाल बिलवाल।

कोई टिप्पणी नहीं: