प्रेक्षक श्री राव ने किया जाट क्षैत्र के मतदान केंद्रो का निरीक्षण
- मतदाता जागरूकता अभियान का लिया जायजा
नीमच 12 नवम्बर 2013, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2013 के तहत विधान सभा क्षैत्र जावद के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री यषवंत राव ने जाट ,रतनगढ का आकस्मिक भ्रमण कर, वहां स्थित संवेदनषील मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया। उन्होने यहा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अब तक संचालित गतिविधियांे का जायजा भी लिया। प्रेक्षक श्री राव ने लालपुरा,भगवानपुरा, आलोरी, रतनगढ, जाट ,एंव ग्वालियरकला के मतदान केंद्रो का अवलोकन कर, वहां उपलब्ध बिजली, पानी, फर्नीचर की व्यवस्था, रेम्प निर्माण, मतदाताओं के प्रवेष एवं निकासी की व्यवस्था आदि को देखा। उन्होने मतदाताओं से उपर मंे से कोई नही के विकल्प ‘ नोटा ‘ के बारे में चर्चा की। प्रेक्षक श्री राव ने छात्र-छात्राओं को मताधिकार के महत्व के बारे में बताया तथा छात्र-छात्राओं से कहा कि वे 25 नवम्बर 2013 को मतदान के दिन अपने अभिभावकों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री अम्बरीष अधिकारी भी उपस्थित थे।
जिला व तहसील स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित
नीमच - 12 नवम्बर 2013 विधानसभा निर्वाचन 2013 के तहत निर्वाचन संबंधी सूचनाएं एवं शिकायतें दर्ज करने हेतु जिला एवं तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किये गये है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07423 . 225633, टोल फ्री नम्बर:- 18002332561, एवं प्रभारी अधिकारी श्री आर.के. कनेरिया का मोबाईल नम्बर 8989151971 है। इसी तरह नीमच तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम का नम्बर 07423-227316 जावद तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम का नम्बर 07420-232241 तथा मनासा तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम का नम्बर 07421-242320 है। कोई भी व्यक्ति चुनाव के संबंध में उक्त नम्बरों पर शिकायतें एवं सूचनाएं दर्ज करा सकते है।
तीन निर्वाचन कार्यालयों का शुभारम्भ आज
नीमच। लोकप्रिय निर्दलीय प्रत्याशी श्री राजकुमार अहीर के समर्थन में जगह-जगह उमड़े ग्रामवासियों के उत्साह को देखकर जावद, अठाना, जाट में निर्वाचन कार्यालयों का शुभारम्भ आज दिनांक 13 नवम्बर 2013 को किया जा रहा है। श्री अहीर आज के जनसम्पर्क की शुरूआत प्रातः 10 बजे ग्राम बावल से की जाएगी। उसके पश्चात जावद में कार्यालय का शुभारम्भ प्रातः 10.30 बजे , अठाना में 2 बजे एवं जाट में शाम 4 बजे उपस्थित रहकर जनप्रत्याशी श्री राजकुमार अहीर के जनसम्पर्क अभियान को अंचलो में फैलाएंगे। निर्दलीय प्रत्याशी श्री अहीर जावद में 10.30 से 12 बजे, उसके बाद अठाना क्षैत्र में 12 से 3 बजे तथा जाट क्षैत्र में 4.00 से 6 बजे के बीच लालपुरा, अमरसिया, कोटली, माता का खेड़ा क्षेत्र के कार्यकर्ता और मतदाताओं से सम्पर्क करेंगे। श्री अहीर को निर्वाचन आयोग द्वारा पतंग चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
जिला व तहसील स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित
नीमच - 12 नवम्बर 2013 विधानसभा निर्वाचन 2013 के तहत निर्वाचन संबंधी सूचनाएं एवं शिकायतें दर्ज करने हेतु जिला एवं तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किये गये है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07423 . 225633, टोल फ्री नम्बर:- 18002332561, एवं प्रभारी अधिकारी श्री आर.के. कनेरिया का मोबाईल नम्बर 8989151971 है। इसी तरह नीमच तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम का नम्बर 07423-227316 जावद तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम का नम्बर 07420-232241 तथा मनासा तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम का नम्बर 07421-242320 है। कोई भी व्यक्ति चुनाव के संबंध में उक्त नम्बरों पर शिकायतें एवं सूचनाएं दर्ज करा सकते है।
तीन निर्वाचन कार्यालयों का शुभारम्भ आज
नीमच। लोकप्रिय निर्दलीय प्रत्याशी श्री राजकुमार अहीर के समर्थन में जगह-जगह उमड़े ग्रामवासियों के उत्साह को देखकर जावद, अठाना, जाट में निर्वाचन कार्यालयों का शुभारम्भ आज दिनांक 13 नवम्बर 2013 को किया जा रहा है। श्री अहीर आज के जनसम्पर्क की शुरूआत प्रातः 10 बजे ग्राम बावल से की जाएगी। उसके पश्चात जावद में कार्यालय का शुभारम्भ प्रातः 10.30 बजे , अठाना में 2 बजे एवं जाट में शाम 4 बजे उपस्थित रहकर जनप्रत्याशी श्री राजकुमार अहीर के जनसम्पर्क अभियान को अंचलो में फैलाएंगे। निर्दलीय प्रत्याशी श्री अहीर जावद में 10.30 से 12 बजे, उसके बाद अठाना क्षैत्र में 12 से 3 बजे तथा जाट क्षैत्र में 4.00 से 6 बजे के बीच लालपुरा, अमरसिया, कोटली, माता का खेड़ा क्षेत्र के कार्यकर्ता और मतदाताओं से सम्पर्क करेंगे। श्री अहीर को निर्वाचन आयोग द्वारा पतंग चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें