झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 20 नवंबर 2013

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 नवम्बर)

पेटलावद मे भाजपा ने कांग्रेस को दिया वाॅकओवर

jhabua news
पारा--जेसे जेसे मतदान का समय नजदिक आता जा रहा हे पेटलावद विधान सभा मे राजनितिक सरगर्मी बडने के साथ साथ भाजपा ओर कांग्रेस की स्थिति स्पश्ट होती जर रही हे वर्तमान हालत पर नजर डाले तो विधानसभा के रामा ब्लाक के पारा क्षेत्र मे अभीतक दोनो ही पार्टीयां भाजपा व कांग्रेस का चूनाव प्रचार चल रहा हे पर प्रचार मे कांग्रेस ने भाजपा को पिछे छोड दीया हे पूरे क्षेत्र हर जगह कांग्रेस के ही झण्डे दिख रहे हे वही भाजपा के झण्डे कही कही लगे दिखाई देते हे। वही बडे नेताओ की आमसभा की बात करे तो भाजपा की अभी तक क्षेत्र मे एक भी आमसभा नही हूई वही कांग्रेस ने पूरे क्षेत्र मे प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरीया की  एक सभा रखी जिसमे कई क्षेत्रीय नेताओ ने शिरकत की वही बडी संख्या मे दूर दराज के लोग ने आमसभा मे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जिससे कांग्रेस के पक्ष मे क्षेत्र मे माहोल बनता दिखाई देरहा हे। वही आम सभा के कूछ देर बाद ही कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक वालसिह मेडा अपने साथीयो के साथ जनसमपर्क पर  नगर की गलीयो निकल पडे व धर धर जाकर आर्शीवाद मांगा व हाथ के पंजे पर बटन दबाकर विजय बनाने की अपिल की। इस दोरान श्री मेडा के साथ चूनाव संचालक प्रकाश रांका,सलेल पठान,राकेश कटारा,निलेश कटारा,रशीद पठान,सहीत क्षेत्र के कई पंच सरपंच तडवी सहीत कांग्रेस के कार्यकर्ता थे। सोमवार को भाजपा की प्रत्याशी निर्मला भूरीया ने पारा नगर मे दस पन्द्रह लागो के लेकर अपना जन समर्पक किया जिसमे क्षे़त्र का कोई भी बडा नेता साथ नही था वही जन समपर्क के दोरान भाजपा के वरिश्ठ नेता ठाकूर विजेन्द्र सिह भी साथ नही थे  वही पूरे नगर मे निर्मला मोन रह कर प्रचार करती दिखाई दी अपने पूरे जन समर्पक के दोरान निर्मला ने किसी को अपने पक्ष मे मतदेने का बोलते हूए नही देखा नही किसी सी के धर गई न आर्शीवाद मांगा नगर के लोग निर्मला के इस मोन जूलूस को देखते ही रह गए ओर निर्मला अपना जनसमपर्क पूरा करके चली गई। कूल मिला कर क्षेत्र भाजपा अपने प्रचार व जन समपर्क मे हर तरफ से पिछडती दिखाई दे रही हे पांच वर्श मे चूनाव के समय दिखाई देने वाले नेताओ मे निर्मला का नाम भी शामील हे ऐसे मे मतदाता ओ से किस मूह से अपना वोट मांगे ।ऐसे मे प्रदेश के मूखीया शिवराज सिह चोहान की नितिया विकास ओर जनहितेशी योजनाओ के सहारे 2013 के निर्वाचन की वेतरणी पार होने से रही।इस तरह के प्रचार के बाद जन चर्चाओ मे यह कयास लगाया जारहा हे की कही निर्मला भूरीया ने अपनी ओर कांग्रेस को वाकओवर तो नही दे दीया। बावजूद इसके किसी भी प्रकार की धोशणा करना जल्द बाजी होगी अभी मतदान होने मे चार दिन का समय शेश हे आखीर मे उंट कीस करवट बेठेगा यह परीणाम के बाद ही पता चलेगा।

चुनाव के चलते आखिरी हाट बाजार मंे भाजपा प्रत्याशी गौरसिंह वसुनिया ने थांदला मंे दिखाई अपनी ताकत

jhabua news
झाबुआ जि.प्र. भारतीय जनता पार्टी के थांदला विधानसभा प्रत्याशी गौरसिंह वसुनिया ने चुनाव के चलते थादंला के आखिरी हाट बाजार में अपनी ताकत दिखाते हुए अपने प्रतिद्वद्वीयों को पछाडते हुए 15000 से भी अधिक अपने समर्थकों के रैली मंे बुलाकर थांदला की जनता को चैका दिया, चुनावी जनसम्पर्क रैली के दौरान सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता उनके समर्थन मंे थादंला के दशहरा मैदान पर एकत्रित हुए,दशहरा मैदान से प्रारंभ हुई रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई आजाद चैक मंे सभा मंे तबदील हो गई, जनसम्पर्क रैली मंे वुसनिया खुली जीप मंे हाथ जोड़कर जनता से आर्शिवाद ले रहे थे , इस अवसर पर आपके साथ भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दौलत भावसार, पूर्व भाजपा जिलाअघ्यक्ष सुरेन्द्र सिहं मोटापाला, फकीरचंद राठौर , नगर पंचायत अध्यक्ष सुनिता वसावा, विशवास सोनी, पूर्व मण्डी अध्यक्ष फतेसिंह नायक ,विभागिय सगंठन मत्री सतोष त्यागी सहित कई पदाधिकारी साथ चल रहे थे।  रैली का एक छौर दशहरा मैदान पर था तो दूसरा छौर आजाद चैक पर पहुच चुका था, रैली मंे उत्साहित कार्यकर्ता ंिशवराजसिंह चैहान व गौरसिंह वसुनिया के मुखोटें पहने एवं भाजपा का झण्डा हाथ मंे लिए ढोल और मांदल की थाप पर नाचते हुए साथ चल रहे थे रैली मंे बडी संख्या मंे महिला जनप्रतिनिधि एंव महिलाए भी साथ चल रही थी ,जनसम्पर्क रैली के दौरान कई स्थानों पर वसुनिया का तिलक एंव श्रीफल भेट का स्वागत किया गया। आजाद चैक पर हजारों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी वसुनिया ने कहा कि हम प्रदेश मंे तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं, इसलीए जरूरी है कि थांदला से भी भाजपा विजय हो, हमने आदिवासी एंव किसानों के सर्वागिणी विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं मुख्यमंत्री शिवराज ंिसंह के मार्गदर्शन मंे चल रही है, में थादंला के मतदाताओं को विशवास दिलाता हुॅु कि आप मुझंे मत और आर्शिवाद प्रदान कर विजय बनाते  है तो मंे भाजपा की सरकार बनने पर थांदला क्षेत्र मंे माही डेम का पानी ला कर नहरांे का विस्तार करूगा। वसुनिया ने काग्रेंस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि थांदला सीट पर 35 वर्षो तक कांतीलाल भूरीरा ने अपना वर्चस्व बनाए रखा और केन्द्रीय मंत्री के रूप मंे थांदला क्षेत्र को एक भी सौगात नही दी है यह थांदला क्षेत्र के लिए र्दुभाग्य की बात हैं, यु.पी.ए. गठबधंन सरकार के प्रधानमंत्री सोनिया गांधी की कठपुतली बने हुए है,उसी तर्ज पर कांतीलाल भूरीया ने काग्रेंस प्रत्याशी जो दिया है वो उनकी कठपुतली बन कर रहेगा, वसुनिया ने भाजपा के बागी प्रत्याशी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि यह भाजपा मंे रहते हुए विधायक,जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सोसायटी के डायरेक्टर का चुनाव नही जीत पाए तो निर्दलीय बनकर क्या जीत पायेगें, इसलीए मतदाताओं इनके भ्रम मंे ना आकर भाजपा के पक्ष मंे मतदान करें भाजपा के वरिष्ठ नेता दौलत भावसार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सम्पूर्ण प्रदेश के साथ थांदला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पक्ष मंे प्रचंड लहर चल रही हैं,लहर के चलते काग्रंेंस बोखलाई हुई हैं,भावसार ने कहा कि सोनिया गांधी मनमोहन सिंह, कातीलाल भूरीया ने आदिवासी जनता को वादा किया था कि केन्द्र में काग्रेंस की सरकार बनाते है तो सरकार बनने पर हम 100 दिनों मंे महगांई कम कर देगें, महंगाई कम करने के नाम आदिवासी जनता को धौखा दिया है और महंगाई निरंतर बड रही है, जिससे आदिवासी जनता त्रस्त है, तो दूसरी और प्रदेश मंे भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश की जनता से वाद किया था कि हम तुम्हें 24 घटें बिजली उपलब्ध करायेगें, खेती को लाभ का धंधा बनाएगें, और हर वर्ग का उत्थान करने की दिशा मंे हम आगे बडेगें, उस दिशा में आगे बडते हुए जनता की हर मांग को पूरा किया है , इसलीए थादंला क्षेत्र के मतदाताओं से भावसार ने अपील करते हुए कहा कि 25 नवबंर को अधिक से अधिक मतदान भाजपा के पक्ष मंे कर विजय बनाए। गुजरात से आए बी.डी. वाघेला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश मंे यदी नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनान है तो मध्यप्रदेश मंे भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है, प्रदेश मंे भाजपा की सरकार बनाने के लिए थांदला विधानसभा क्षेत्र से भाई गौरसिंह को विजय बनान जरूरी हैं,इस अवसर पर फकीरचंद राठौर, पूर्व मण्डी अध्यक्ष फतेंसिह नायक ने भी सम्बोधित किया, कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सोनी ने किया और आभार धन्यवाद विश्वास सोनी द्वारा व्यक्त किया गया, सभा के दौरान कई काग्र्रेंसजनों ने भाजपा की सदयस्ता ग्रहण की जिन्हें गौरसिंह ने भाजपा को दुपट्टा डाल कर स्वागत किया, उक्त जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी राजे्रन्द्र सोनी द्वारा दी गई

सोनिया की सभा आज, सुरक्षा के चाक चैबंद इंतजाम

झाबुआ। यूपीए व कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी झाबुआ जिले कंे मेघनगर तहसील के ग्राम अगराल स्थित माॅडल स्कूल के निकट मैदान पर आज रतलाम- झाबुआ संसदीय क्षैत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेगी। जिसकी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। श्रीमती सोनिया गांधी के सभास्थल पर सुरक्षा की चाक चैबंद व्यवस्था की गई है। बुधवार को विशेष सुरक्षा दस्ता एसपीजी ने सभास्थल पर सुरक्षा की चाक चैबंद व्यवस्था देखी। वही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, पूर्व केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री नारायणभाई राठवा आदि ने बुधवार को दोपहर सभास्थल पर तैयारियांे का जायजा लिया। श्रीमती सोनिया गांधी के साथ उत्तराखंड से कांग्रेस के नेता सतपाल महाराज, राष्ट्रीय कांग्रेस महामंत्री व मध्यप्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश आदि उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने दी।

कामगारो के लिए 25 नवम्बर को अवकाश घोषित         

झाबुआ 20 नवम्बर 13/ समस्त कारखानों एवं प्रतिष्ठानो में कार्यरत कामगारों को निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त विधानसभा क्षैत्रो के आम निर्वाचन 2013 के क्षेत्र में आने वाले कारखाने में कार्यरत कामगारों को निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से कारखाना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत समस्त कारखानों के अभिभोगीगण एवं प्रबंधकगण आम निर्वाचन के दिन अर्थात 25 नवम्बर 2013 सोमवार को अपने कामगारो के लिए कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 52 को प्रयोग में लेते हुए सप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित करने की व्यवस्था कर मतदान के दिन साप्ताहिक अवकाश घोषित करने के लिए श्रम पदाधिकारी द्वारा कारखाना प्रबंधको को निर्देशित किया गया है। जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सके। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है, वे पूर्व परमपरा अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिको को दो-दो घण्टे की सुविधा देगे। अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घण्टे पूर्व बन्द की जायेगी एवं दुसरी पाली निर्धारित समय से दो घण्टे पश्चात प्रारंभ की जावेगी ताकि कामगारों को मतदान करने में कठिनाई न हो। ऐसे कारखाने जो निरन्तरित प्रक्रिया की श्रेणी में आते है, उनमें भी पूर्व परिपाटी अनुसार श्रमिको को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहूॅचाते हुए बारी-बारी से मतदान की अनुमति दी जाना सुनिश्चित किया जायेगा। दुकान एवं वाणिज्य संस्थानो के कामगारो को मतदान के लिए सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अन्तर्गत दुकान/संस्थान को निर्धारित दिन बन्द/अवकाश नहीं रखते हुए उसके स्थान पर दिनांक 25 नवम्बर 2013 सोमवार को बन्द/अवकाश रखेगे तथा अन्य दुकान/संस्थान जिनका बन्द दिन निर्धारित नहीं है वे कामगारो को बारी-बारी से मतदान हेतु अनुमति देगे। 

प्रशिक्षण में ई.वी.एम की बारिकिया बताई गई, पेटलावद में मतदान दलों का प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ 20 नवम्बर 13/आज 20 नवम्बर को पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलो को ई.वी.एम. मशीन से मतदान करवाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का अवलोकन जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने किया एवं निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। प्रशिक्षण रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री विष्णु कमलकर के मागदर्शन में संपन्न हुआ।

मतदान के दिन माॅकपोल पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में करवाये
प्रशिक्षण में बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए 25 नवंम्बर को प्रातः 7 बजे माॅकपोल पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में करवाये। यदि माॅकपोल नहीं होगा तो निर्वाचन प्रक्रिया भी संपन्न नहीं होगी। आयोग द्वारा निर्धारित कोड में मोबाईल एसएमएस अवश्य करे। 

गुजरात, उत्तरप्रदेश एवं महाराष्ट्र के मजदूरो के अवकाश के लिए आयोग ने लिखा पत्र

झाबुआ 20 नवम्बर 13/ म0प्र0 राज्य में विधानसभा निर्वाचन हेतु दिनांक 25 नवम्बर 2013 को मतदान तिथि निर्धारित है। मध्यप्रदेश राज्य के सीमावर्ती जिलों गुजरात, उत्तरप्रदेश एवं महाराष्ट्र में कृषि मजदूर तथा अन्य मजदूर मजदूरी के लिये मध्यप्रदेश से जाते है तथा मजदूरी के चलते अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाते है। अतः राज्य के सीमावर्ती जिलों के कृषकों व ठेकेदारो को यह आव्हान करने कि वह म0प्र0 में होने वाले विधानसभा निर्वाचन 2013 के मतदान 25 नवम्बर 2013 का अवकाश म0प्र0 के कृषि मजदूरों तथा अन्य मजदूरो को प्रदाय करे तो वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगे। श्री जयदीप गोविन्द मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गुजरात, उत्तरप्रदेश एवं महाराष्ट्र को पत्र लिखा है।

समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार का खण्डन,  पुलिस द्वारा वाहन अधिग्रहित नहीं किया गया:

पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि दिनांक 20/11/2013 के समाचार पत्र में ‘‘झाबुआ में पुलिस की संवेदनहीनता’’ ‘‘वाहन अधिग्रहण के लिये बीमार महिला को परिवार सहित उतारा’’, ‘‘उल्टी दस्त से पीडि़त थी महिला, ‘‘मुश्किलों से पहुंचाया अस्पताल’’ शीर्ष से समाचार प्रकाशित हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में प्रभारी यातयात, थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ एवं चैकी प्रभारी पारा से जानकारी लिये जाने पर यह पाया गया कि उक्त वाहन को पुलिस द्वारा अधिग्रहित नहीं किया गया। उक्त वाहन को परिवहन कार्यालय(आर0टी0ओ0) द्वारा अधिग्रहित किया जाना पाया गया। उक्त वाहन को अधिग्रहित किये जाने के प्रकरण में पुलिस की कोई भूमिका नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने समस्त सम्माननीय पत्रकारगणों से यह अपील की है कि वे इस प्रकार की खबर प्रकाशित करने के पूर्व संबंधित अधिकारी से तस्दीक कर लिया करें ताकि वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सके, सही स्थिति सामने आ सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रकाशित समाचार से झाबुआ पुलिस की छवि प्रभावित हुई है, अतः समाचार पत्र में प्रकाशित उपर्युक्त समाचार का खण्डन किये जाने की अपील की है।

 09 वर्षों से फरार 03 स्थाई वारंटी गिरफ्तार:
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि ग्राम नवापाड़ा में रतना पिता सकरिया सिंगाडि़या, निवासी नवापाड़ा की माह जून, 2004 में आरोपी धुमसिंह, सेलु पिता बापु एवं दीतिया पिता रामचंद्र द्वारा हत्या कर दी गई थी। तीनों आरोपी हत्या का अपराध घटित कर फरार हो गये थे। इन आरोपियों के अन्य 05 साथियों को माननीय न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया था। तीनों आरोपियों को न्यायालय द्वारा फरार घोषित किया गया था। तीनों स्थाई वारंटी धुमसिंह, सेलु पिता बापु एवं दीतिया पिता रामचंद्र, जो कि सत्र प्रकरण क्रमांक 66/2005, धारा 302,147,148,149 भादवि में फरार चल रहे थे, इन तीनों स्थाई वारंटियों को थाना कल्याणपुरा की पुलिस टीम-था0प्र0 कल्याणपुरा निरीक्षक अनीस खान, उप निरीक्षक भीमसिंह सिसौदिया, सहायक उप निरीक्षक गणेश चंद्र यादव, प्र0आर0 फत्तेसिंह, आर0 लक्ष्मण, माधौसिंग एवं रायपुरिया ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने उक्त 03 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

 630/-रू0 की अवैध शराब जप्त-आरोपी गिरफ्तार:
पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी अरविंद पिता रूपसिंह खाती, उम्र 20 वर्ष, निवासी कयड़ावद के कब्जे से 18 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 630/- रू0 की जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना पेटलावद में अप0क्र0 361/13, धारा 34 आब0एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।   

लूट का 01 अपराध घटित:-
फरियादी ललित पिता मोहनलाल पंचाल, उम्र 27 वर्ष, निवासी मदरानी ने बताया कि वह अपने मालिक मोहनलाल को अपनी मोटरसायकल पर बिठाकर ग्राम काकनवानी से ग्राम डूंगरीपाड़ा दुकान पर जा रहा था, आरोपी मोटरसायकल क्रमांक एमपी-45-एमबी-7082 पर बैठकर पीछे से आये व घायल मोहनलाल को सिर में लटठ मारकर गिरा किया व झोले में रखे 1,75,000/- रू0 लूटकर ले गये। ग्रामवासियों द्वारा फरियादी की मदद की गई एवं आरोपियों का पीछा किया गया, आरोपियों को पहचाना गया, आरोपी अपनी मोटरसायकल छोड़कर भाग गये। प्रकरण में थाना काकनवानी में हीरो होण्डा मोटर सायकल क्रमांक एमपी-45-एमबी-7082 पर सवार आरोपी मन्नु चारेल, निवासी झारनी एवं दिलीप उर्फ दीनु पारगी, निवासी बालवासा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 232/2013, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नगरपालिका द्वारा स्लाटर हाउस की जमीन के अनियमित आबंटन को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन ।

झाबुआ । नगरपालिका परिशद द्वारा अवैधानिक तरिक से बुचडखाने की दुकानों के निर्माण के लिये दी गई अनुमति को लेकर नगर के विभिन्न समाजों की ओर से बुधवार को जिला कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्टर के प्रतिनिधि एसडीएम श्री चैहान को ज्ञापन सौपा गया । नगर के जेैन समाज, शिवगंगा अभियान, सनातन धर्म समिति,  नीमासमाज,भावसार समाज, जीवदया मण्डल, स्थानक समाज, राजवाडा मित्र मंडल, हेमेन्द्रसूुरी युवा मंडल, द्वारा सोैपे गये ज्ञापन मे कहा गया है कि नगरपालिका परिशद द्वारा पिछली 17 जून को प्रस्ताव क्रमांक 170 के द्वारा पारित संकल्प के माध्यम से स्लाटर हाउस के नगरपालिका भवन से लगी हुई भूमि का आबंटन बिना राज्य शासन की सक्षम स्वीकृति प्राप्त किये 8 गुणा 10 फ ीट की दुकानों के लिये भूमि आबंटित कर दी गई है । ज्ञातव्य है कि लिज पर जमीन देने के लिये धारा 109 जिसके तहत नगरपालिका जिसे लिज पर जमीन देने का अधिकार ही नही है तथा इसके लिये राज्य सरकार ही सक्षम है को पूरी तरह नजर अन्दाज किया गया है ।ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि उक्त आशय के संकल्प कके उपरान्त भी तत्कालीन नगरपालिका के मुख्य नपा अधिकारी एवं नगरपालिका अध्यक्ष ने राज्य शासन की स्वीकृति लिये बिना ही अपने आर्थिक हितों को साधने के उद्देश्य से 8 गुणा 10 फीट साईज की 12 दुकानों के लिये 12 व्यक्तियों को भूमि आबंटित कर निर्माण की स्वीकृति भी अवैधानिक तरिके से दे दी गई है । ज्ञापन में मांग की गई है नियम के  विरूद्ध किये गये इस कार्य एवं अपनाई गई प्रक्रिया की निश्पक्ष जांच कराई जाकर तत्काल ही नगरपालिका के निकट निर्माणाधीन निर्माण कार्यो पर रोक लगावे व नियम विरूद्ध आबंटित भूमि को निरस्त करके दोशियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जावे। ठन समाज के सदस्यों द्वारा इस बारे मे कलेक्टर श्रीमती कियावत से दूरभाश पर चर्चा की गई तथा इन्हे नगरपालिका के अवैधानिक कृत्यों के बारे में जानकारी दी । कलेक्टर ने निश्पक्ष जांच करवा कर निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आश्वासन दिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं: