चुनाव ड्यिूटी में तैनात कर्मचारी आज करेंगे मतदान, मतदान से पहले कर्मचारी करेंगे डाक मत पत्र से मतदान
पन्ना 20 नवंबर 13/तीनों विधान सभा क्षेत्रों में चुनाव कार्य के लिए तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान का अवसर देने के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं। चुनाव ड्यिूटी में तैनात अधिकारियों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन दिया गया है। तीनों विधान सभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाकर डाक मत पत्र प्राप्त किए गए हैं। चुनाव प्रशिक्षण के दौरान भी सभी पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों से डाक मत पत्र के लिए आवेदन प्राप्त किया गया है। इन सभी को डाक मत पत्र के माध्यम से 21 नवंबर को मतदान का अवसर दिया जा रहा है। मतदान के लिए पन्ना, गुनौर तथा पवई तहसील कार्यालयों में विशेष प्रबंध किए गए हैं। इनमें अधिकारी और कर्मचारी डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कर सकेंगे। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप अब तक तीनों विधान सभा क्षेत्रों में लगभग 2100 कर्मचारियों को डाक मत पत्र जारी किए गए हैं। मतदान केन्द्रों में प्रस्थान से पूर्व अधिकतर अधिकारी और कर्मचारी मतदान करेंगे। मतदान कराने के लिए 24 नवंबर को मतदान दल प्रस्थान करेंगे। इन्हें 23 नवंबर को मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान कर्मियों को 23 तथा 24 नवंबर को भी डाक मत पत्र से मतदान का अवसर दिया जाएगा। श्री बालिम्बे ने बताया कि डाक मत पत्र से मतदान के लिए पन्ना, पवई तथा गुनौर के तहसील कार्यालयों में मतदान की व्यवस्थाओं की निगरानी रिटर्निंग आफीसर द्वारा की जा रही है। मतदान की व्यवस्था के लिए अधिकारी और कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने चुनाव ड्यिूटी में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने मताधिकार के उपयोग का अनुरोध किया है।
समाचार क्रमांक 1975-113
प्रेक्षक की उपस्थिति में सील बन्द हुई पवई की मशीनें
पन्ना 20 नवंबर 13/विधान सभा चुनाव के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें तैयार की जा रही है। पवई विधान सभा क्षेत्र की सभी 276 मतदान केन्द्रों के लिए मशीनें की सीलिंग पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में प्रशिक्षित दलों द्वारा की गई। विधान सभा क्षेत्र पवई में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक डाॅ. लोको पूनी की उपस्थिति में सीलिंग कार्य किया गया। इस संबंध में रिटर्निंग आफीसर पवई मंगल सिंह मरावी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप मशीनों में निर्धारित तरीके से मत पत्र लगाकर उनकी सीलिंग की गई। सीलिंग के दौरान कुल मशीनों में से 5 प्रतिशत मशीनों का चयन करके उनमें एक हजार मतों की माकपोल की गई। तैनात दल द्वारा सीलिंग करने के बाद उनकी पुनः जांच करने के बाद सभी मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है। मशीनें मतदान केन्द्रवार सील बन्द की गई हैं। इन्हें निर्वाचन प्रेक्षक की उपस्थिति में 24 नवंबर को निर्धारित मतदान दलों को प्रदान किया जाएगा। इन्हें लेकर मतदान दल 25 नवंबर को मतदान कराएंगे। इसके साथ ही जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की वोटिंग मशीनांे की सीलिंग का कार्य सम्पन्न हो गया है।
पवई विधान सभा क्षेत्र के उम्मीदवार को पेड न्यूज का नोटिस
पन्ना 20 नवंबर 13/विधान सभा निर्वाचन में पवई विधान सभा क्षेत्र के उम्मीदवार श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह को रिटर्निंग आफीसर पवई एम.एस. मरावी द्वारा पेड न्यूज का नोटिस दिया गया है। जारी नोटिस के अनुसार 4 समाचार पत्रों में 18 नवंबर, 19 नवंबर को उम्मीरवार श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष में एक ही शीर्षक से एक भाषा एवं कथनों के साथ समाचार प्रकाशित किए गए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार यह पेड न्यूज की श्रेणी में आता है। उम्मीदवार इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण 48 घण्टे के अन्दर जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति जिला निर्वाचन कार्यालय पन्ना में प्रस्तुत करें। निर्धारित समय सीमा में जबाव प्रस्तुत न करने पर विधिसम्मत एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 1977-115
पवई विधान सभा क्षेत्र में चार प्रचार वाहन जप्त
पन्ना 20 नवंबर 13/विधान सभा निर्वाचन में विधान सभा क्षेत्र पवई में एसडीएम पवई तथा उडनदस्ता द्वारा चार प्रचार वाहन अवैध रूप से प्रचार करते हुए जप्त किए गए हैं। इस संबंध में रिटर्निंग आफीसर तथा एसडीएम पवई एम.एस. मरावी ने बताया कि वाहन क्रमांक एम.पी. 29/एचसी-0337 स्कार्पियो जीप तथा वाहन क्रमांक एम.पी. 04/पी-3150 उम्मीदवार जीवन प्रसाद के प्रचार वाहन के रूप में अनुमति प्राप्त करके चलाए जा रहे थे लेकिन इस वाहनों के द्वारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री मुकेश नायक के पक्ष में प्रचार किया जा रहा था। इन वाहनों से संबंधित दल की चुनाव प्रचार सामग्री भी बरामद की गई है। निर्धारित अनुमति का उल्लंघन करने तथा अवैध रूप से प्रचार करने के कारण इन वाहनों को जप्त किया गया है। इसी तरह वाहन क्रमांक एम.पी. 20/सी.डी.-2772 सूमो जीप तथा वाहन क्रमांक एम.पी. 35/1142 बुलेरो जीप को उम्मीदवार जीवन प्रसाद के चुनाव प्रचार की अनुमति ली गई थी। इन वाहनों से भी कांग्रेस प्रत्याशी श्री मुकेश नायक का प्रचार करने के कारण इन्हें जप्त कर इनकी अनुमति निरस्त कर दी गई है।
समाचार क्रमांक 1978-116
बिजली की व्यवस्था में किया गया सुधार
पन्ना 20 नवंबर 13/गत दिवस कुछ समाचार पत्रों में ग्राम खम्हरिया, गुंजईया, महेबा एवं कुशेदर में बिजली की वितरण व्यवस्था में कमी के कारण ग्रामीणों में असंतोष के समाचार प्रकाशित हुए थे। कुछ ग्रामवासियों ने बिजली की व्यवस्था में सुधार न होने पर मतदान में भाग न लेने की शिकायत जिला निर्वाचन के कंट्रोल रूम को की थी। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि संबंधित गांव की विद्युत वितरण व्यवस्था में सुधार के संबंध में कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को निर्देश दिए गए थे। निर्देश का तत्परता से पालन करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बिजली वितरण की व्यवस्थाओं की कमी को दूर किया है। ग्राम खम्हरिया, गुंजईया एवं महेबा में कार्यपालन यंत्री एस.के. बिसेन द्वारा मौके पर जाकर फीडर में सुधार का कार्य कराया गया। ग्राम बांधी में 11 के.व्ही. लाईन में सुधार का कार्य पूरा करने के साथ वहां नया ट्रान्सफार्मर स्थापित कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ग्राम पगरा में विद्युत मण्डल को अवैध रूप से बिजली के पोल खडे करने की जानकारी दी गई थी। इस पर तत्काल कार्यवाही की गई है। उन्होंने आमजनता आगामी 25 नवंबर को मताधिकार उपयोग करने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 1979-117
मतदान दलों के आवास तथा भोजन के पुख्ता इंतजाम
- मतदान दलों को आवास तथा उपचार की मिलेगी पूरी सुविधा-श्री गुप्ता
पन्ना 20 नवंबर 13/विधान सभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक जिलेभर के 718 मतदान केन्द्रों में मतदान कराया जाएगा। सभी मतदान दलों को 23 नवंबर को मतदान सामग्री तथा 24 नवंबर को वोटिंग मशीन प्रदान कर निर्धारित वाहनों से मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया जाएगा। इन दलों को 23 नवंबर को चुनाव कार्य का तीसरा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सभी मतदान दलों के सदस्य 23 नवंबर को प्रातः 8 बजे जिला मुख्यालय पहुंच जाएंगे। इन दलों के आवास, भोजन तथा उपचार के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं। मतदान दलों को जिले में चिन्हित 21 शिक्षण संस्थाओं तथा अन्य भवनों में ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एम.सी. गुप्ता ने बताया कि मतदान दलों को आवास, भोजन तथा उपचार की पूरी सुविधा दी जाएगी। दल के सभी सदस्यों को ठहरने के स्थान पर ही चुनाव कार्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान कर्मियों के आवास की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में 6 सदस्यीय दल तैनात किया गया है। इसके द्वारा 21 भवनों का चयन किया गया है। इनमें प्रकाश, पानी तथा साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जा रही है। कर्मचारियों को आपातकालीन उपचार सुविधा देने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा उपचार दल तैनात किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दल के सदस्य मतदान जैसा महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न कराने जा रहे हैं। उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। जिससे मतदान दल के सदस्य बेहतर दृष्टि के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकें। कलेक्टर ने बताया कि पवई विधान सभा क्षेत्र के दल क्रमांक एक से 50 तक पालीटेक्निक छात्रावास, दल क्रमांक 51 से 75 तक चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, 76 से 150 तक केन्द्रीय विद्यालय, 151 से 187 तक महाराजा नरेन्द्र सिंह महाविद्यालय, 188 से 212 तक प्रज्ञा ज्ञान मंदिर मे ठहराए जाएंगे। दल क्रमांक 213 से 237 को लिस्यु आनन्द विद्यालय, 238 से 262 तक अस्पताल प्रशिक्षण केन्द्र, 263 से 310 तक डाईट केन्द्र तथा 311 से 354 तक आर.पी. उ.मा.वि. क्रमांक-2 में आवास की व्यवस्था की गई है। गुनौर विधान सभा क्षेत्र के दल क्रमांक एक से 25 तक मनहर कन्या उ.मा.वि., 26 से 75 तक मनहर महिला समिति, 76 से 125 तक हिरण बाग व रानीगंज स्कूल, 126 से 175 तक डिवाईन पब्लिक स्कूल, 176 से 200 तक सेंट जोसेफ स्कूल तथा 201 से 235 तक गुरूकुल विद्यालय में आवास की व्यवस्था की गई है। विधान सभा क्षेत्र पन्ना के मतदान दल क्रमांक एक से 65 को डायमण्ड पब्लिक स्कूल, 66 से 115 तक एम.डी.आर.एल. पन्ना, 116 से 145 तक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास वायपास रोड, 146 से 190 तक सरस्वती शिशु मंदिर, 191 से 215 तक प्री मैट्रिक छात्रावास तथा 216 से 251 तक के दलों को बी.आर.सी. पन्ना में आवास की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को इन भवनों में साफ-सफाई तथा पेयजल की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मतदान दल के सदस्यों से नियत किए गए स्थानों में ही ठहरने के निर्देश दिए हैं।
तहसील में होगा डाक मत पत्र से मतदान
पन्ना 20 नवंबर 13/पन्ना विधान सभा क्षेत्र के लिए डाक मत पत्र से मतदान 21 नवंबर को तहसील कार्यालय में किया जाएगा। इस संबंध मंें रिटर्निंग आफीसर अशोक ओहरी ने बताया कि चुनाव कार्य में तैनात कर्मचारियों को डाक मत पत्र प्रदान कर दिए गए हैं। इसके लिए आवेदन करने वाले कर्मचारी तहसील कार्यालय में बनाए गए मतदान कक्ष में मतदान करेंगे। उन्होंने उम्मीदवारों से भी इस अवसर पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
समाचार क्रमांक 1981-119
कलेक्ट्रेट एवं अस्पताल परिसर में कोलाहल पर प्रतिबंधित, कलेक्ट्रेट एवं अस्पताल परिसर शांत क्षेत्र घोषित
पन्ना 20 नवंबर 13/जिला दण्डाधिकारी एम.सी. गुप्ता ने जिला एवं सत्र न्यायालय कलेक्ट्रेट परिसर तथा जिला चिकित्सालय पन्ना परिसर में कोलाहल पर प्रतिबंध के आदेश दिए हैं। यह आदेश मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 18 के तहत लगाया गया है। प्रतिबंध कलेक्ट्रेट परिसर तथा जिला चिकित्सालय परिसर से 100 मीटर की अवधि में लागू रहेगा। जिला चिकित्सालय परिसर में रात और दिन 24 घण्टे तथा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक कोलाहल पर प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस आदेश के तहत इन दोनों स्थानों को शांत क्षेत्र घोषित किया गया है।
समाचार क्रमांक 1982-120

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें