मंत्री सुश्री मेहदेले ने रोगियों को बांटे फल
- पूर्व प्रधानमंत्री श्री बाजपेई के जन्मदिन में मंत्री ने बांटे फल
पन्ना 25 दिसम्बर 13/देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी बाजपेई का जन्मदिन 25 नवंबर जिलेभर में मनाया गया। मंत्री पशुपालन, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, उद्यानकी, विधि एवं विधायी कार्य सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले जिला चिकित्सालय पन्ना में रोगियों को फल वितरित किए। उन्होंने पोषण पुर्नवास केन्द्र तथा प्रसूति वार्ड में रोगियों को फलों का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री अटलबिहारी बाजपेई देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे। उनके जन्मदिन पर हम सब उनके स्वस्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करते है। श्री बाजपेई प्रखर वक्ता और देश के विकास को नई दिशा देने वाले प्रधानमंत्री थे। उन्होंने गांव के विकास के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना जैसी क्रांतिकारी पहल की। जिसके कारण आज पिछडे से पिछडे गांव मुख्य मार्गो से जुड गए हैं। मंत्री सुश्री मेहदेले ने कहा कि अटल जी ने बिना किसी के दबाव में आए परमाणु परीक्षण करके दुनियाभर में भारत की ताकत का लोहा मनवाया। उन्होंने पूरी कुशलता के साथ देश की व्यवस्था का संचालन किया। विदेश मंत्री तथा प्रधानमंत्री के रूप में अटल जी ने अपनी अमिट छाप छोडी है। सुश्री मेहदेले ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अस्पताल की उपचार व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए सिविल सर्जन डाॅ. राजेश श्रीवास्तव तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी को निर्देश दिए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा चिकित्सक उपस्थित रहे।
मंत्री सुश्री मेहदेले पीडित परिवार के बीच पहुंची खोरा
- खोरा में हुई चोरी का एक सप्ताह में पुलिस करें खुलासा- मंत्री सुश्री मेहदेले
पन्ना 25 दिसम्बर 13/मंत्री पशुपालन, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, उद्यानकी, विधि एवं विधायी कार्य सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले ने अजयगढ तहसील के ग्राम खोरा का भ्रमण किया। उन्होंने गत दिवस खोरा में केदार सोनी के घर में हुई चोरी की घटना के संबंध में मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक से जानकारी ली। उन्होंने पीडित परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए कहा कि यह क्षेत्र के लिए बडी आपराधिक घटना है। इसमें लिप्त आपराधियों को हरहाल में पकडा जाएगा। पुलिस अधीक्षक तथ्यों की सूक्ष्मता से विवेचना करें। चोरी का खुलासा एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से करें। इसके लिए हर संभव प्रयास करें। अपराध में लिप्त किसी भी व्यक्ति को हरहाल में बन्दी बनाएं। कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस को चुस्त करें। घटना के संबंध में जिन व्यक्तियों पर संदेह किया जा रहा है उन पर कडी कार्यवाही करें। मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक राकेश जैन ने बताया कि पूरी घटना की विवेचना की जा रही है। चोरी की इस बडी वारदात में लिप्त आपराधियों को पकडने में पुलिस कोई कोरकसर नही रखेगी। उन्होंने आमजनता से भी पुलिस के कार्य में सहयोग की अपील की। मंत्री सुश्री मेहदेले द्वारा अजयगढ क्षेत्र के प्रथम भ्रमण के अवसर पर उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। ग्राम विश्रामगंज, आरामगंज, सिंहपुर, हरदी, धरमपुर, माखनपुर तथा खोरा में उनका जगह-जगह पर स्वागत किया गया। भ्रमण के समय मंडी अध्यक्ष पन्ना श्रीमती मीना पाण्डेय, एसडीएम अजयगढ एन.आर. गौड, श्री आशुतोष मेहदेले, जनप्रतिनिधिगण तथा पुलिस अधिकारी उनके साथ रहे।
सुश्री मेहदेले बनी पीएचई की भी मंत्री
पन्ना 25 दिसम्बर 13/पन्ना विधान सभा क्षेत्र से चुनी गई विधायक सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा नवगठित मंत्री मंडल में शामिल किया गया। उन्हें पशुपालन, उद्यानकी, ग्रामोद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, विधि एवं विधायी कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें इन विभागों के साथ-साथ लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का भी मंत्री बनाया गया है।
रेल और रोजगार पन्ना जिले की है सर्वोच्च प्राथमिकता-सुश्री मेहदेले
पन्ना 25 दिसम्बर 13/नवगठित मंत्री मंडल में पशुपालन, पीएचई, उद्यानकी, विधि तथा विधायी मंत्री के रूप में शामिल सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले ने कहा है कि जिले के सर्वांगीण विकास के प्रयास किए जाएंगे। अपने निवास पर पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पन्ना जिले में रेल लाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। खजुराहो से पन्ना तथा पन्ना से सतना रेलवे लाईन का कार्य स्वीकृत कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ललितपुर, सिंगरौली रेलवे लाईन को पूरा करने में पर्यावरण संबंधी जो मंजूरी है उसे शीघ्र प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पन्ना जिले की सबसे बडी समस्या बेरोजगारी है। इसको दूर करने के लिए गांव-गांव में लघु और कुटीर उद्योग खोलने के प्रयास किए जाएंगे। इनके माध्यम से जिले के हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। डायमंड पार्क पन्ना में स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। पन्ना में भरपूर खनिज और प्राकृतिक सम्पदा है। इसका उचित दोहन करने तथा स्थानीय व्यक्तियों को इनके माध्यम से रोजगार का अवसर देने के प्रयास किए जाएंगे। जिले की खेती के विकास के लिए सिंचाई की उचित व्यवस्था आवश्यक है। सभी लंबित सिंचाई परियोजनाओं को शीघ्र पूरा कराया जाएगा। जिससे जिले के किसानों के खेतों में पानी पहुंच सके। पर्यटन के विकास के भी प्रयास किए जाएंगे।
हर पात्र मतदाता का नाम जोडें-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
पन्ना 25 दिसम्बर 13/राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयदीप गोविन्द ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारियों को मतदाता सूची के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर पात्र मतदाता का नाम 31 दिसंबर तक मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल करें। इसके लिए बीएलओ घर-घर जाकर सम्पर्क करें। छूटी हुई महिला मतदाताओं के नाम प्राथमिकता से शामिल करें। सूची में एक जनवरी 2014 को 18 वर्ष की आयु पूरे करने वाले हर व्यक्ति का नाम अनिवार्य रूप से शामिल कराएं। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं, एनसीसी, एनएसएस तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अभियान चलाएं। ग्राम सभा की बैठक तथा अन्य माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक करें। उन्होंने आमजनता से अपील करते हुए कहा है कि हर पात्र व्यक्ति अपने निकटतम बीएलओ, मतदाता सूविधा केन्द्र अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क करके मतदाता सूची में नाम शामिल कराएं। सूची में नाम शामिल करने के लिए आॅनलाईन आवेदन भी किया जा सकता है। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से इस वीडियो कान्फ्रेसिंग में एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बी.एल. विश्नोई, अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें