देश का विदेशी पूंजी भंडार छह दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 4.4081 अरब डॉलर बढ़कर 295.709 अरब डॉलर हो गया, जो 18,250.5 अरब रुपये के बराबर है। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े में दी। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य अवधि में 5.0196 अरब डॉलर बढ़कर 268.7555 अरब डॉलर हो गया, जो 16,573.4 अरब रुपये के बराबर है।
रिजर्व बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में अभिव्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग और येन जैसी गैर डॉलर मुद्राओं के मूल्य में होने वाली उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। देश का स्वर्ण भंडार आलोच्य अवधि में 62.42 करोड़ डॉलर घट कर 20.6031 अरब डॉलर रह गया, 1,285.5 अरब रुपये के बराबर है।
इसी अवधि में देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 89 लाख डॉलर बढ़कर 4.4418 अरब डॉलर हो गया, जो 273.9 अरब रुपये के बराबर है। इसी अवधि में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में मौजूद भारत के भंडार का मूल्य 38 लाख डॉलर बढ़कर 1.9086 अरब डॉलर हो गया, जो 117.7 अरब रुपये के बराबर है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें