पचमढ़ी उत्सव : बैठक 18 को पचमढ़ी में
होशंगाबाद/10,दिसम्बर,2013/ पचमढ़ी उत्सव 2013 का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष 25 से 30 दिसम्बर तक पचमढ़ी में मनाया जाएगा। पचमढ़ी उत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु तैयारियाँ की जानी है। इस परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री राहुल जैन की अध्यक्षता में 18 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से होटल ग्लेन व्यू पचमढ़ी में बैठक का आयोजन किया गया है। अपर कलेक्टर एवं सचिव होशंगाबाद टूरिज्म प्रमोशन कौंसिल ने सर्वसंबंधितो को बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
31 दिसम्बर का स्थानीय अवकाश घोषित
होशंगाबाद/10,दिसम्बर,2013/ कलेक्टर श्री राहुल जैन द्वारा पूर्व में विधानसभा निर्वाचन व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए 4 नवम्बर का घोषित स्थानीय अवकाश निरस्त किया गया था। उक्त निरस्त अवकाश के स्थान पर उन्होंने 31 दिसम्बर का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
1 जनवरी 2014 की स्थिति में 18 वर्ष आयू पूर्ण करने वाले नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाए
होशंगाबाद/10,दिसम्बर,2013/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जिले में लोकतंत्र में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निर्वाचक नामावलियो मेंसुधार एवं नाम जोड़े जाने का कार्य 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक संपादित किया जाएगा। इस दौरान आयोग द्वारा जारी अर्ता तिथि 1 जनवरी 2014 की स्थिति में जिनकी आयू 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई है के तथा ऐसे अन्य नागकिर जिनके नाम मतदाता सूची में शामिल होना है अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे। ऐसे समस्त पात्र मतदाताओं से कहा है कि वे अपने दो पासपोर्ट साईज फोटो, आयु से संबंधित दस्तावेज, घोषणा पत्र, निवास संबंधी दस्तावेज सहित संबंधित मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर नियुक्त अभिहित अधिकारी के पास आवेदन पत्र प्रारूप 6 में पूर्ति कराकर जमा कर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराएं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल जैन ने निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारियों एवं सहायक रजिस्ट्रिकरण अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने, मतदाता सूची में युवाओं तथा महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित एवं जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 01 जनवरी 2014 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं से अपील की है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाए । उन्होंने कहा है कि मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जुड़वाने के लिए गैर राजनीतिक सामाजिक संस्थाओं, ऑंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, एएनएम, पटवारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में तैनात अमले की मदद लें। कलेक्टर श्री जैन ने त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में निर्देश दिए हैं कि ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जो निर्वाचन क्षेत्र में निवासरत नही है या किसी दूसरे क्षेत्र में या दूसरे जिलो में स्थानांतरित हो गये हैं, के नाम मतदाता सूची से हटाए। बीएलओ महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे छात्र-छात्राओं जिनकी उम्र 1 जनवरी 2014 की स्थिति में 18 वर्ष हो चुकी हो, के नाम मतदाता सूची में जोड़े।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण, आवेदन पत्र 18 तक आमंत्रित
होशंगाबाद/10,दिसम्बर,2013/ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में शिक्षित युवाओं हेतु 19 दिसम्बर से होशंगाबाद में 5 सप्ताह का उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहयोग से एमपीकॉन भोपाल द्वारा दिया जाएगा। जिला समन्वयक एमपीकॉन रीतेश वाइकर ने बताया है कि उद्योग स्थापना से संबंधित समस्त शासकीय एवं वित्तीय संस्थाओं द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी, मनोवैज्ञानिक विधियों द्वारा व्यक्तित्व का विकास, विभिन्न प्रकार के उद्योगो की जानकारी, उद्योग चयन में मदद, चयनित उद्योग का मार्केट सर्वे, सेल टेक्स, इन्कम टेक्स, फैक्ट्री एक्ट एवं लेबर एक्ट सहित जिला व्यापर एवं उद्योग केन्द्र में प्रस्तावित पंजीयन, ऋण प्रकरण तैयार करने में मार्गदर्शन तथा संबंधित संस्थाओं द्वारा प्रदाय की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। इस प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक युवक जो बीएचसी पॉलीटेक्निक डिप्लोमा इंजीनियरिंग में शिक्षित हो तथा जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के मध्य हो अपना आवेदन सादे कागज पर जिसपर स्वयं का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि एवं स्वयं का वर्तमान पता आदि विवरण सहित आवेदन जिला व्यापर एवं उद्योग केन्द्र होशंगाबाद में 18 दिसम्बर 2013 तक जमा करना होगा तथा इसी दिन प्राप्त आवेदको का साक्षात्कार होगा। जिला समन्वयक रीतेश वाइकर ने बताया है कि कार्यक्रम पूर्ण रूप से नि:शुल्क है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य उद्योग चयन से लेकर स्थापना एवं उसके सफल संचालन संबंधी समस्त जानकारियों पर चयनित आवेदकों को प्रशिक्षण प्रदान करना है। उन्होंने आवेदकों से अनुरोध किया है कि यदि इस संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्त करना हो तो वे उनके मोवाईल नंबर 9993054006 पर संपर्क कर सकते हैं।
मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित
होशंगाबाद/10,दिसम्बर,2013/ मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयुक्त कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय सहित अन्य शासकीय कार्यालयों में मानव अधिकार प्रतिज्ञा की शपथ ली गई। इसी क्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एन.के.शुक्ला के मार्गदर्शन में मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय नर्मदा विधि महाविद्यालय में जिला विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को मानव अधिकार से संबंधित राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर पर 60 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य आर.एम.तिवारी, प्रो. अरूण शर्मा सहित अधिवक्तागण भी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव को नागरिको से प्राप्त होने वाले आवेदनो पर कार्यवाही के संबंध में निर्देश
होशंगाबाद/10, दिसम्बर,2013/ प्रमुख सचिव जन शिकायत निवारण विभाग सलीना सिंह ने मुख्य सचिव से नागरिको द्वारा दिये जाने वाले आवेदनो पर की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में समस्त अपन मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव , समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त कलेक्टर एवं समस्त पुलिस अधीक्षको से कहा है कि मुख्य सचिव द्वारा आम नागरिको से भेट के दौरान प्राप्त आवेदनो पर त्वरित कार्यवाही के उद्देश्य से मुख्य सचिव द्वारा संबंधितों को आवेदन पत्र निराकरण हेतु भेजे जाते हैं। यदि उपरोक्त प्राप्त आवेदन पत्र के अभ्यावेदन डाक से प्राप्त न होते हो तो वे मुख्य सचिव अथवा जन शिकायत निवारण विभाग की वेबसाईट से अभ्यावेदन निकालकर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें