टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 11 दिसंबर 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 दिसंबर)

शांतिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी,  द्वारा सभी का आभार ज्ञापित

tikamgarh map
टीकमगढ़, 10 दिसंबर 2013। जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2013 की सम्पूर्ण प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। शांतिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्वाचन सम्पन्न कराने में सहयोग देने वाले जिले के सभी मतदाताओं, मतदान सम्पन्न कराने में नियुक्त सभी मतदान कर्मियों, माइक्रो आब्जरवर्स, सेक्टर अधिकारियों, सभी सुरक्षा कर्मियों, स्वीप प्लान में संलग्न अधिकारियों व कर्मचारियों, एम.सी.एम.सी में सलंग्न सभी अधिकारियों और कर्मचारियों, सभी मतगणना कर्मियों, मतगणना माइक्रो आब्जरवर्स, मतगणना कार्य में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से योगदान देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ जिले के पिं्रट एवं इलेक्ट्रानिक के मीडिया के सभी प्रेस प्रतिनिधियों का भी हृदय से आभार ज्ञापित कर सभी को साधुवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि सबके सहयोग से ही टीकमगढ़ जिले में शांतिपूर्वक तरीके से निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुई।कलेक्टर डाॅ. खाडे ने सभी शासकीय सेवकों को शांतिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न होने पर बधाई दी और सभी को साधुवाद देते हुये कहा कि सबके सहयोग से ही यह बड़ा कार्य निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ। उन्होंने पहली बार विधानसभा निर्वाचन का काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि वे पुराने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से निर्वाचन के संबंध में उनके अनुभवों का लाभ उठायें। साथ ही उन्होंने पुराने अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि वे नये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने अनुभवों का लाभ�देकर उन्हें निर्वाचन कार्य के लिये प्रशिक्षित करें ताकि वे आगामी लोकसभा एवं आगे आने वाले सभी निर्वाचनों में अपनी प्रतिभा एवं क्षमता का बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर सकें। कलेक्टर डाॅ. खाडे ने कहा कि जिले में निर्विघ्न एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी शासकीय सेवकों को वे लिखित में धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।

आधार कार्ड हेतु एजेंसी अधिकृत 

टीकमगढ़, 10 दिसंबर 2013। अधीक्षक भू-अभिलेख डाॅ. ए.के. गुप्ता ने बताया है कि जिला टीकमगढ़ अंतर्गत समस्त ग्रामों में आधार कार्ड पंजीयन का कार्य प्रमुख सचिव म.प्र. शासन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधीन किया जाना है । इसमें जिले के रजिस्ट्रार कलेक्टर टीकमगढ़, जिला स्तरीय नोडल अधिकारी अधीक्षक भू-अभिलेख टीकमगढ़ एवं तहसील स्तरीय नोडल अधिकारी संबंधित तहसीलदार रहेंगे । जिले में आधार कार्ड पंजीयन कार्य हेतु वेदाबाग सिस्टम लिमिटेड हैदराबाद को एजेंसी अधिकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य किसी एजेंसी द्वारा आधार कार्ड पंजीयन का कार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि अधिकृत एजेंसी के अतिरिक्त किसी अन्य एजंेसी द्वारा अवैध वसूली करके कार्य किया जाता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाई की जायेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वह अधिकृत एजंेसी द्वारा ही आधार कार्ड पंजीयन करायें। साथ ही अवैध रूप से किये जा रहे पंजीयन के संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख टीकमगढ़ को फोन नंबर 07683-240901 तथा डाॅ. ए.के. गुप्ता को मोबाइल नंबर 9907553355 पर अथवा संबंधित तहसीलदार को शिकायत कर सकते हैं। 

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया, शासकीय सेवकों को दिलायी मानव अधिकार की शपथ

टीकमगढ़, 10 दिसंबर 2013। संयुक्त कार्यालय परिसर में राज्य शासन के आदेशानुसार आज 10 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया। इसी तारतम्य में आज प्रातः 11 बजे कलेक्टर डिप्टी कलेक्टर श्री पी.डी. भानिया ने कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर उपस्थित सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार की शपथ दिलायी। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री पी.डी. भानिया ने अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार की शपथ का वाचन किया और मौजूद सभी शासकीय सेवकों ने इस शपथ को दोहराकर मानव अधिकारों की सुरक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री एफ.डी. जाधव, ई.ई. पी.एच.ई. श्री महेन्द्र सिंह, आर.ई.एस. श्री जे.पी.रोहित, डी.डी. आत्मा श्री ए.पी.सुमन, डी.आर.सी.एस. श्री अखिलेश जैन, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ.आर.एन.नीखरा, डी.एम. लोक सेवा गारंटी श्री के.आर. झा, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती दीपमाला तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी, सहायक संचालक मत्स्योेद्योग श्री त्यागी, जिला रोजगार अधिकारी श्री डी.के.सिंह, तथा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस मौके पर ली गई शपथ इस प्रकार थी- मै एतद् सत्यनिष्ठा से शपथ लेता/लेती हूं कि मै भारत में लागू विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संधियों से �भारत और संविधान द्वारा संरक्षित सभी मानव अधिकारों के लिये सच्चाई और निष्ठा का विस्तार करूंगा/करूंगी। मैं इन अधिकारों की रक्षा के लिये अपने सभी कर्Ÿाव्यों को पूरा करूंगा/करूंगी। मैं प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से मेरे शब्दों, कर्माे व विचारों के माध्यम से किसी भी मानव अधिकार का उल्लंघन नहीं करूंगा/करूंगी। मैं हमेशा मानव अधिकारों की प्रगति और सुरक्षा के लिये समर्पित रहूंगा/रहूंगी। 

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक आज 

टीकमगढ़, 10 दिसंबर 2013। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जे.पी. शर्मा (से.नि.) ने बताया है कि जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की त्रैमासिक बैठक 11 दिसंबर 2013 को आयोजित की गई है । यह बैठक दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रारंभ होगी । बैठक में जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित विषयों पर चर्चा की जायेगी । इसमें जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी शामिल रहेंगे।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 10 दिसंबर 2013। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस आज

टीकमगढ़, 10 दिसंबर 2013। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जे.पी. शर्मा (से.नि.) ने बताया है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस प्रत्येक वर्ष उन सैनिकों के सम्मान में मनाया जाता है जिन्होंने अपने देश के लिए अपने जीवन की आहुति दी और सर्वस्व न्यौछावर कर अपने देश की सीमाओं की रक्षा में तत्पर रहे। उन्होंने बताया कि परम्पराओं को निभाते हुए हमारे देश के नागरिक इन युद्ध में शहीद, अपंग, पूर्व सैनिकों को अपना सम्मान प्रदान करने के लिए और आपसी अटूट संबंधें को मजबूती प्रदान करने के लिए झण्डा दिवस मनाते है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी अपने जिले में सेना झण्डा दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष 7 दिसंबर की जगह 11 दिसंबर 2013 को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पूरे देश में हर्ष के साथ मनाया जा रहा है । श्री शर्मा ने बताया कि जिला टीकमगढ़ को झण्डा दिवस पर फण्ड की राशि लक्ष्य से अधिक एकत्र करने पर राज्यपाल द्वारा पिछले वर्ष प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह (ट्राफी) प्रदान की गयी थी। आशा है कि सभी नागरिक और गणमान्य अधिकारी अपना योगदान दे कर अपनी सशस्त्र सेना के पूर्व सैनिकों की कल्याणकारी योजनाओं के लिए सहयोग प्रदान करेंगे । कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जे.पी. शर्मा, से.नि. और कल्याण संयोजक कप्तान प्रतीम सिंह तोमर ने सभी नागरिकों को अनुरोध किया है कि इस पावन पर्व पर अपना योगदान प्रदान कर इन पुनीत कार्य में शामिल होकर भागीदारी निभायें। इस फण्ड में प्राप्त राशि का उपयोग शहीद व अपंग तथा पूर्व सैनिकों के पुनर्वास एवं अन्य कल्याण कारी योजनाओं के लिए उपयोग किया जाता है। जो व्यक्ति इस फण्ड में राशि जमा करते है उसे इन्कमटैक्स में छूट भारत सरकार द्वारा दी जाती है । इस वर्ष सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, राज्यपाल, मुख्य मंत्री एवं गृह मंत्री द्वारा शुभ संदेश प्राप्त हुए है। इस पर्व पर जिला कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जे.पी. शर्मा (से.नि.) ने भारतीय सेना के सभी कार्मियों और उनके परिवार को इस अवसर पर हार्दिक शुभ कामनायें दी है ।   

निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 13 से

टीकमगढ़, 10 दिसंबर 2013। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश के समस्त 230 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 13 दिसंबर से प्रांरभ होगा। कार्यक्रम के तहत एक जनवरी 2014 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र मतदाता के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ेे जायेंगे । पुनरीक्षण कार्यक्रम में 13 दिसंबर को डाटाबेस एवं कंट्रोल टेबल को अपडेट किया जाएगा। इसके पश्चात 16 दिसंबर को निर्वाचक सूची का प्रकाशन कर उसे सीईओ की वेबसाइट पर डाला जाएगा तथा  16 से 31 दिसंबर तक दावे एवं आपत्तियां ली जाएगी और 22 से 29 दिसंबर तक फोटो निर्वाचक नामावली को ग्राम सभा/स्थानीय निकाय आदि में नामों के सत्यापन के लिए पढ़कर सुनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: