दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर जनलोकपाल पर अपनी राय रखी है. उनके मुताबिक सत्ता हाथ में आने के 15 दिन के अंदर जनलोकपाल लाया जाएगा. केजरीवाल शनिवार को दोपहर 12 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा है और इसके लिए जनलोकपाल का लाया जाना जरूरी है. हालांकि इसमें कई तरह की कानूनी अड़चने हैं, मगर ये तमाम बाधाएं पार कर ली जाएंगी. वहीं उपराज्यपाल ने केजरीवाल को बहुमत साबित करने के लिए 3 जनवरी तक का समय दिया है.
केजरीवाल ने कहा कि 2002 में एक अमेंडमेंट हुआ था कि राज्य सरकार को कानून बनाने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति लेनी होती है. ये तो अंग्रेजों वाला राज है. आजादी से पहले भारत सरकार को कोई कानून बनाने के लिए लंदन से अनुमति लेनी होती थी. पर अब हम आजाद हैं. चुनी हुई सरकार है. जब तक जनलोकपाल बन नहीं जाएगा, हम चुप नहीं बैठेंगे.
शनिवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह का न्योता आप ने अन्ना हजारे, किरण बेदी और जस्टिस संतोष हेगड़े को भेजा है. इस पर कुमार विश्वास ने कहा कि उपराज्यपाल ने पार्टी से उन लोगों की सूची मांगी थी, जिन्हें आधिकारिक तौर पर न्योता भेजा जाना है. विश्वास ने कहा कि पार्टी की ओर से अन्ना हजारे, किरण बेदी और जस्टिस संतोष हेगड़े का नाम दिया गया है. अन्ना हजारे से जब इस समारोह में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी उनकी तबीयत ठीक नहीं है. समारोह तक अगर तबीयत ठीक हो गई तो वो जरूर जाएंगे.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें