अपडेषन कार्य की समीक्षा बैठक आज
नीमच, 12 दिसम्बर 2013, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत समग्र सामाजिक सुरक्षा मिषन के समग्र पोर्टल पर बीपीएल, एएवाय अन्य प्राथमिकता परिवार की श्रेणी में पात्र हितग्राहियों का सत्यापन एवं अपडेषन कार्य की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल के निर्देषानुसार आज 13 दिसम्बर 2013 को दोपहर 12 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय नीमच में रखी गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री शालू वर्मा ने सभी सम्बंधितों को अभी तक किये गये अपडेषन की जानकारी मय प्रतिवेदन तथा प्राथमिकता परिवारों की जानकारी, प्रचलित राषनकार्डो की अद्यतन जानकारी, निरस्त किये गये राषनकार्डो की जानकारी लेकर बैठक में उपस्थित होने के निर्देष दिए है।
नीमच में 20 दिसम्बर को जाॅब फेयर का आयोजन
नीमच, 12 दिसम्बर 2013.जिला रोजगार कार्यालय नीमच द्वारा जाॅब फेयर का आयोजन 20 दिसम्बर 2013 को रोटरी हाल नीमच में किया गया है। निजी क्षैत्र के 4 से 5 नियोजक नियमित पदों की भर्ती हेतु जाॅब फेयर में उपस्थिति रहेगें। जाॅब फेयर में जी.फार.सिक्युर सोल्युषन लि.इन्दौर, में. षिवषक्ति गु्रप आॅफ इण्ड. इन्दौर, में. प्रतिभा सिन्टेक्स लिमि. पीथमपुर, में. एस.टी.एम.भोपाल, में. रिलायन्स लाईफ इन्ष्योरेन्स आदि कंपनियों द्वारा आॅपरेटर सेल्स एक्जूक्टिव, वर्कर, हेल्पर, सिक्यूरेटी गार्ड एवं सुपरवाईजर, सेल्स मेनेजर आदि पदों पर भर्ती की जावेगी। शैक्षणिक योग्यता 5 वीं उत्र्तीण से स्नातक तक आयु 18 से 35 वर्ष तक। वेतन योग्यतानुसार एवं पद अनुसार के अतिरिक्त नियोक्ता द्वारा प्राॅविडन्ट फण्ड बोनस ईसआई छुट्टियां एवं अन्य सुविधाएं सरकारी नियमानुसार प्रदान की जावेगी। इच्छुक बेरोजगार युवक 20 दिसम्बर 2013 को रोटरी हाल नीमच मे अपने शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र व छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते है। साक्षात्कार 20 दिसम्बर 2013, प्रातः 10 बजे से रोटरी हाल नीमच में होगा। साक्षात्कार में उपस्थित होने हेतु यात्रा भत्ता देय नही होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें