भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कहा कि उसने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को 2014 के आम चुनाव के लिए टिकट की पेशकश की है, लेकिन सौरव ने इस प्रस्ताव पर विचार करने के लिए समय मांगा है। भाजपा के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी और पार्टी महासचिव वरुण गांधी ने गांगुली से हाल में दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान यह पेशकश की थी। लेकिन गांगुली ने अभी अपनी सहमति नहीं दी है और इसके लिए समय मांगा है।
भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने आईएएनएस को बताया, "वरुण गांधी ने हाल में गांगुली से संपर्क किया था और यह पेशकश की थी। हमने उनसे कहा है कि वह अपनी पसंद की किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। गांगुली ने अभी हां नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि वह विचार करेंगे। उन्होंने इसपर विचार करने के लिए कुछ समय मांगा है।"
गांगुली प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए, लेकिन एक स्थानीय समाचार पत्र ने उनके हवाले से कहा है कि "जी हां, मुझे प्रस्ताव मिला है। मैं इसपर विचार कर रहा हूं। मुझे अभी इसपर निर्णय लेना बाकी है। पिछले कुछ दिन बहुत व्यस्तता भरे रहे हैं।" सिन्हा ने कहा कि उनकी पार्टी ने राज्य की अन्य प्रमुख हस्तियों को भी इस तरह के प्रस्ताव दिए हैं। लेकिन उन्होंने उन हस्तियों के नामों का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि "पहले बातों को मूर्त रूप लेने दें।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें