विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 11 दिसंबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 दिसंबर)

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर कलेक्टर श्री ओझा ने दिलाई शपथ

vidisha map
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर आज कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने कलेक्टेªट परिसर में अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री के0डी0त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर की प्रातः 11 बजे कलेक्टर श्री ओझा ने मानव अधिकार दिवस हेतु सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गई प्रतिज्ञा का वाचन किया जिसका अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने दोहराया।  मैं सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञा करता हॅू/करती हॅू कि मैं भारत के संविधान द्वारा संरक्षित सभी मानव अधिकारों एवं भारत में क्रियान्वित अंतर्राष्ट्रीय संधियों को पूर्ण विश्वास एवं निष्ठा से धारण करूंगा/करूंगी तथा उन अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन में अपना पूरा कर्तव्य निभाऊंगा/निभाऊंगी। मैं यह प्रतिज्ञा करता हॅू/करती हूॅ कि मैं किसी भी प्रकार के भेदभाव के बिना सभी के मानव अधिकारों का सम्मान एवं समर्थन करूंगा/करूंगी तथा मैं, प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से भी किसी के मानव अधिकारों का अपने विचार, शब्द या कार्य से नुकसान नही करूंगा/करूंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: