अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर कलेक्टर श्री ओझा ने दिलाई शपथ
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर आज कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने कलेक्टेªट परिसर में अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री के0डी0त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर की प्रातः 11 बजे कलेक्टर श्री ओझा ने मानव अधिकार दिवस हेतु सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गई प्रतिज्ञा का वाचन किया जिसका अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने दोहराया। मैं सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञा करता हॅू/करती हॅू कि मैं भारत के संविधान द्वारा संरक्षित सभी मानव अधिकारों एवं भारत में क्रियान्वित अंतर्राष्ट्रीय संधियों को पूर्ण विश्वास एवं निष्ठा से धारण करूंगा/करूंगी तथा उन अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन में अपना पूरा कर्तव्य निभाऊंगा/निभाऊंगी। मैं यह प्रतिज्ञा करता हॅू/करती हूॅ कि मैं किसी भी प्रकार के भेदभाव के बिना सभी के मानव अधिकारों का सम्मान एवं समर्थन करूंगा/करूंगी तथा मैं, प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से भी किसी के मानव अधिकारों का अपने विचार, शब्द या कार्य से नुकसान नही करूंगा/करूंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें