दिल्ली में प्रधानमंत्री के नाते नहीं, चौकीदार बनकर बैठूंगा : नरेंद्र मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 23 फ़रवरी 2014

दिल्ली में प्रधानमंत्री के नाते नहीं, चौकीदार बनकर बैठूंगा : नरेंद्र मोदी

बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को पंजाब में लुधियाना के पास जगरांव में एक रैली को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि पंजाब के साथ मेरा और गुजरात का विशेष नाता रहा है। पहले पंच प्यारों में एक गुजरात का द्वारिका था। पंजाब के किसानों ने कच्छ को हरा-भरा बनाया, आज कच्छ लहलहा रहा है। मोदी ने कहा कि गुजरात पर हर हिन्दुस्तानी का बराबर हक है। मोदी ने कहा कि कुछ लोग झूठ फैला रहे हैं कि गुजरात सरकार सिख किसानों के खिलाफ है। कच्छ से किसी सिख किसान को गुजरात छोड़ने की नौबत नहीं आएगी, कोई अफसर गलती करेगा, तो वह अफसर जाएगा, सिख किसान नहीं जाएगा।

मोदी ने कहा कि पूरे विश्व में जहां भी जाओ कोई न कोई गुजराती और कोई न कोई सिख जरूर मिलेगा, जो कंधे से कंधे मिलकर विकास कर रहे हैं। पंजाब की धरती पर भाजपा-शिरोमणि अकाली दल का गठबंधन सिर्फ राजनीतिक नहीं है, बल्कि यहां की सामाजिक एकता का गठबंधन है, हिन्दू और सिख एकता का प्रतीक है

मोदी ने कहा कि पंजाब की जनता ने प्रकाश सिंह बादल में विश्वास किया और विकास की राजनीति पर भरोसा किया और इसलिए दूसरी बार उनके नेतृत्व में सरकार बनी। मोदी ने कहा कि कांग्रेस को लाला लाजपत राय की याद नहीं रही, लेकिन प्रकाश सिंह बादल ने उन्हें याद रखा। उन्होंने कहा, राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से रुपया निलकता है और गांव तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे हो जाता है। मैं पूछना चाहता हूं कि कौन सा पंजा था, जो एक रुपये का 15 पैसा बना देता था। दिल्ली में मैं प्रधानमंत्री के नाते नहीं, चौकीदार बनकर बैठूंगा, हिन्दुस्तान की तिजोरी पर किसी पंजे को पड़ने नहीं दूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं: