भ्रष्टाचार पर सार्वजनिक बहसों में संयम जरूरी : प्रधानमंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 11 फ़रवरी 2014

भ्रष्टाचार पर सार्वजनिक बहसों में संयम जरूरी : प्रधानमंत्री


PM Manmohan singh
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भ्रष्टाचार पर होने वाली सार्वजनिक बहस में संयम का आह्वान करते हुए मंगलवार को कहा कि फैसला लेते वक्त हुईं निष्कपट गलतियों के लिए ईमानदार अधिकारियों को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के स्वर्ण जयंती समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह याद रखना जरूरी है कि भ्रष्टाचार विरोधी किसी भी संस्था का अंतिम उद्देश्य शासन प्रक्रिया के सुधार में योगदान देना होता है। 

उन्होंने कहा, "यह तब हो सकता है, जब मजबूत और प्रगतिशील फैसले को प्रोत्साहित करें। इसलिए, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि फैसला लेते वक्त हुईं निष्कपट गलतियों के लिए ईमानदार अधिकारियों को प्रताड़ित न किया जाए।" प्रधानमंत्री ने कहा, "भ्रष्टाचार पर सार्वजनिक बहस में संयम रखने की जरूरत है।"

पिछले कुछ सालों में भ्रष्टाचार पर सार्वजनिक बहसें काफी हुई हैं और अनवरत आरोप लगाए गए हैं। मनमोहन सिंह ने कहा, "इन मुद्दों पर विधिवत गंभीर चर्चा अपेक्षित हैं, लेकिन हम अक्सर देखते हैं कि सार्वजनिक बहस के मुद्दों को महत्वहीन बना दिया जाता है।"

कोई टिप्पणी नहीं: