नीडो तानिया के माता-पिता ने पूवरेत्तर राज्यों के लोगों खिलाफ होने वाले भेदभाव रोकने के कदम उठाने की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। तानिया की मां ने मीडिया को बताया, "हमने राहुल गांधी से मुलाकात की और यह स्पष्ट किया कि पूर्वोत्तर के लोगों के प्रति भेदभाव मिटाने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठाएगी, तो कोई बदलाव नहीं होने वाला है।"
उन्होंने कहा, "मैं सभी व्यवसाइयों से अपील करती हूं कि वे सार्वनिक स्थलों पर भेदभाव के खिलाफ होर्डिग और पोस्टर लगवाने में सरकार की मदद करें।" गौरतलब है कि 29 जनवरी को दिल्ली के लाजपतनगर बाजार में दुकानदारों ने 19 वर्षीय नीडो तानिया को बेरहमी से पीटा था। अगले दिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें