दिल्ली ओपन एटीपी चैलेंजर खिताब जीतने के एक दिन बाद सोमवार को भारत के अग्रणी टेनिस स्टार सोमदेव देवबर्मन को एटीपी रैंकिंग में 18 स्थान का फायदा हुआ है। वह अब 78वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कोलकाता और चेन्नई एटीपी चैलेंजर के सेमीफाइनल में हारने वाले सोमदेव ने रविवार को रूस के एलेक्सजेंडर नेदोवयेसोव को हराकर 100 रैंकिंग अंक बटोरे थे।
बीते साल जुलाई में सोमदेव एटीपी रैंकिंग में 62वें स्थान पर पहुंचे थे। यह उनका अब तक का सर्वोच्च मुकाम है। अब सोमदेव दुबई में अपना अगला टूर्नामेंट खेलेंगे। एटीपी 500 दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप में सोमदेव का पहले दौर में 2009 में अमेरिकी ओपन जीतने वाले अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो से सामना होगा। इस बीच, युवा स्टार युकी भाम्बरी एटीपी रैंकिंग में तीन स्थान नीचे फिसल गए हैं। युकी को दिल्ली में पहले दौर में हार मिली थी और अब वे 146वें क्रम पर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें